Tuesday, 9 February 2021

jnvst online practice paper

JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST

jnvst online practice paper-47



TOPIC: PERCENTAGE (प्रतिशतता)

प्रतिशतता : प्रतिशत शब्द दो शब्दों "प्रति" एवं "शत " से बना हुआ है | जिसका अर्थ है- प्रत्येक सौ में | इसे प्राय: % चिन्ह द्वारा व्यक्त किया जाता है | X प्रतिशत का अर्थ है - किसी वस्तु के 100 बराबर भागों में से X भाग | इसे X% से व्यक्त करते है |

Percentage: Percentage is made up of two words "per" and "cent". Which means - in every hundred. It is usually expressed by the% sign. X percent means - X parts out of 100 equal parts of an object. This is expressed by X%.


कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :Some Important Facts:


1.  भिन्न को प्रतिशत में बदलना : किसी भिन्न को प्रतिशत में बदलने के लिए उसे 100 से गुना किया जाता है |

उदाहरण के लिए : 3/5 को प्रतिशत में बदलें |

उत्तर : 3/5 * 100 = 60 %

. To convert a fraction into a percentage: To convert a fraction into a percentage, it is multiplied by 100.

For example: change 3/5 to a percentage.

Answer: 3/5 * 100 = 60%


2. प्रतिशत को भिन्न में बदलना : किसी प्रतिशत को भिन्न में बदलने के लिए उसमें 100 से भाग दिया जाता है |

उदाहरण  के लिए : 80  % को भिन्न में बदलें 

उत्तर:  80/100= 4/5


2. To convert a percentage into a fraction: To convert a percentage into a fraction, it is divided by 100.

For example: change 80% to a fraction

Answer: 80/100 = 4/5


3. वृद्वि का प्रतिशत = (वृद्वि * 100 /आरंभिक मान ) %

उदाहरण के लिए : यदि किसी वस्तु का मूल्य 100 रूपये से बढ़कर 300 रूपये हो जाए, तो उस वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत की वृद्वि हुई होगी ?

उत्तर:  वृद्वि = 300 रूपये - 100 रूपये = 200 रूपये 

        वृद्वि प्रतिशत : (200 * 100 / 100)% = 200 %

Percentage of growth = (Growth * 100 / initial value)%

For example: If the value of an item increases from Rs 100 to Rs 300, then by what percentage would the value of that item increase?

Answer: Growth = Rs 300 - Rs 100 = Rs 200

  Increase percentage: (200 * 100/100)% = 200%


4. कमी का प्रतिशत = (कमी * 100 /आरंभिक मान )%

उदारहण के लिए :   यदि किसी वस्तु का मूल्य 300 रूपये से घटकर 100 रूपये हो जाए, तो उस वस्तु के मूल्य में कितने प्रतिशत की कमी  हुई होगी ?

उत्तर:  कमी = 300 रूपये - 100 रूपये = 200 रूपये 

         कमी प्रतिशत = (200*100/300 )% = 200/3 %

Decrease percentage = (decrease * 100 / initial value)%

For example: If the value of an item decreases from Rs. 300 to Rs. 100, then what is the percentage decrease in the value of that item?

Answer: Decrease = Rs 300 - Rs 100 = Rs 200

          Decrease percentage = (200 * 100/300)% = 200/3%


5.  यदि A की आय B की आय से X% अधिक हो, तब B की आय में , A की आय की अपेक्षा प्रतिशत कमी          = (X/100+X)*100%

उदाहरण के लिए : यदि सुरेश का वेतन महेश के वेतन से 25% अधिक हो, तब महेश का वेतन, सुरेश के वेतन से कितना प्रतिशत कम है ?

उत्तर: (25/100+25)*100%

        = 25*100%/125 = 20 %

If A's income is X% more than B's income, then B's income is less than A's percentage of income = (X / 100 + X) * 100%

For example: If Suresh's salary is 25% more than Mahesh's salary, then what percentage of Mahesh's salary is less than Suresh's salary?

Answer: (25/100 + 25) * 100%

         = 25 * 100% / 125 = 20%


6. यदि A की आय B  की आय से X% कम हो , तब B की आय में, A की आय की अपेक्षा प्रतिशत वृद्वि        

=  (X/100-X)*100%

उदाहरण के लिए : यदि सुरेश की आय महेश की आय से 20% कम हो , तब महेश की आय सुरेश की आय की अपेक्षा कितना प्रतिशत अधिक है ?

उत्तर : वृद्वि प्रतिशत = (20/100-20)*100%

        = (20/80 )*100%= 25%

If A's income is less than X% of B's income, then B's income will increase by a percentage of A's income.

= (X / 100-X) * 100

For example: If Suresh's income is 20% less than Mahesh's income, then by what percentage is Mahesh's income more than Suresh's income?

Answer: Increase percentage = (20 / 100-20) * 100%

         = (20/80) * 100% = 25%


7. यदि किसी वस्तु के मूल्य में X% की वृद्वि होने पर उसके उपयोग में प्रतिशत कमी जिससे खर्च में कोई परिवर्तन न हो , = (X/100+X)*100%

उदाहरण के लिए : चीनी के मूल्य में 20% की वृद्वि होने पपर उसके उपभोग  में कितने प्रतिशत की कमी किया जाए कि खर्च में कोई परिवर्तन नं हो ?

हल : कमी प्रतिशत = (20/100+20)*100%

        = (20/120)/100% = 50/3 %

If there is an increase of X% in the price of an object, the percentage decrease in its use so that there is no change in the expenditure, = (X / 100 + X) * 100%

For example: After 20% increase in the price of sugar, what percentage of its consumption should be reduced so that there is no change in expenditure

Solution: Decrease percentage = (20/100 + 20) * 100%

         = (20/120) / 100% = 50/3%


8. किसी वस्तु के मूल्य में X % की कमी होने पर उसके उपभोग में प्रतिशत वृद्वि जिससे खर्च में कोई परिवर्तन न हो  = (X/100-X)*100%

उदारहण के लिए : चीनी के मूल्य में 25 % की कमी होने पर उसके उप्ब्भोग में कितने प्रतिशत की वृद्वि कर दिया जाए ताकि खर्च में कोई परिवर्तन न हो ?

हल : वृद्वि प्रतिशत = (25/100-25)*100%

        = (25/75 )*100 = 100/3% 

Percent increase in consumption of a commodity when there is a decrease of X% in the price, so that there is no change in the expenditure = (X / 100-X) * 100%

For example: If there is a reduction of 25% in the price of sugar, what percentage of its consumption should be increased so that there is no change in the expenditure?

Solution: Increase percentage = (25 / 100-25) * 100%

         = (25/75) * 100 = 100/3%

Link:

1. click here for practice paper-46 

2.click here for practice paper-number system

3. click here for practice paper-29

4. click here for practice paper-40

5.https://www.historyonline.co.in/2021/01/important-formula.html

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

History Class 12 Important Questions for CBSE Board

History Class 12 Important Questions  Important Topic Covered  1. CHAPTER WISE MCQ 2. CHAPTER WISE SHORT QUESTIONS  3. CHAPTER WISE LONG QUE...