Wednesday 5 October 2022

Right to Education -2009 MCQ (शिक्षा का अधिकार- 2009)

Right to Education -2009 MCQ (शिक्षा का अधिकार- 2009)



👉 Link : Practice for Principal/VP


1. RTE Act 2009 का गजट प्रकाशन कब किया गया ?
( अ ) 1 अप्रैल 2009
( ब ) 29 अगस्त 2009
( स ) 20 अगत 2009
( द ) 26 अगस्त 2009
उत्तर – ( ब )

2. 18 वर्ष से अधिक बालकों को नि:शुल्क शिक्षा की बात कही गई है ?
( अ ) अनु . 41
( ब ) अनु . 42
( स ) अनु . 45
( द ) अनु . 52
उत्तर – ( अ )

3. कक्षा 8 में 100 बच्चों से अधिक होने पर शिक्षक : छात्र अनुपात निर्धारित किया गया हैं ?
( अ ) 1 : 30
( ब ) 1 : 35
( स ) 1 : 10
( द ) 1 : 25
उत्तर – ( ब )

4. RTE Act 2009 में अध्याय व धाराएँ हैं ?
( अ ) 10 व 38
( ब ) 7 व 2
( स ) 7 व 38
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )

5. प्राथमिक विद्यालय के लिए शिक्षक व छात्र अनुपात निर्धारित किया गया हैं ?
( अ ) 1 : 25
( ब ) 1 : 30
( स ) 1 : 35
( द ) 1 : 40
उत्तर – ( ब )


6. प्राथमिक विद्यालय के कार्य दिवस निर्धारित हैं RTE Act 2009 के तहत –
( अ ) 200 दिन
( ब ) 180 दिन
( स ) 220 दिन
( द ) 160 दिन
उत्तर – ( अ )

7. राष्ट्रीय सलाहकार का गठन किया जाता है – RTE Act 2009 की किस धारा के तहत –
( अ ) 32
( ब ) 33
( स ) 34
( द ) 35
उत्तर – ( द )


8. बालक को तुरन्त टी . सी . प्रदान की जायेगी किस धारा के तहत –
( अ ) धारा 4
( ब ) धारा 5
( स ) धारा 12
( द ) धारा 25
उत्तर – ( ब )

9. यशपाल समिति में कितने सदस्य थे –
( अ ) 10
( ब ) 25
( स ) 30
( द ) 35
उत्तर – ( द )


10. कोठारी आयोग का अध्यक्ष था ?
( अ ) लक्ष्मण सिंह
( ब ) दातार सिह
( स ) स्वामी सिंह
( द ) प्रभुदान सिंह
उत्तर – ( ब )

11. यशपाल समिति का उद्देश्य था ?
( अ ) खेल से शिक्षा
( ब ) भ्रमण शिक्षा
( स ) बिना बोझ शिक्षा
( द ) व्याख्यान शिक्षा
उतर – ( स )

12. उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक- छात्र का अनुपात है ?

क. 1:30

ख. 1:35

ग. 1:40

घ. 1:45

उत्तर: ख




13. शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूतम संख्या हैं ?( अ ) 48
( ब ) 45
( स ) 35
( द ) 42
उत्तर – ( ब )

14. RTE Act 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालय की दुरी निर्धारित की गई है ?
( अ ) 1 किमी.
( ब ) 2 किमी .
( स ) 3 किमी .
( द ) 5 किमी .
उतर – (अ )

15. RTE Act 2009 राज्यसभा में कब पारित किया गया ?
( अ ) 4 अगस्त 2009
( ब ) 20 जुलाई 2010
( स ) 4 अगस्त 2010
( द ) 20 जुलाई 2009
उत्तर – ( द )

16. बाल सभाएँ एक माह में होती है ?
( अ ) 1
( ब ) 2
( स ) 5
( द ) 4
उत्तर – ( स )

17. बाल सभा आयोजित की जाती है ?
( अ ) मंगलवार
( ब ) शनिवार
( स ) अमावस्या
( द ) ब व स
उत्तर – ( द )

18. बाल सभा की जाती हैं ?
( अ ) सोमवार
( ब ) शुक्रवार
( स ) शनिवार
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )

19. आरटीई एक्ट 2009 में कितने अध्याय व धाराएं हैं?

a. 7 अध्याय, 35 धाराएं एक अनुसूची

b. 8 अध्याय, 38 धारा 2 अनुसूची

c. 7 अध्याय, 38 धाराएं एक अनुसूची

d. 8 अध्याय,35 धारा 2 अनुसूची

उत्तर- c.

20. विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है ?
( अ ) धारा 19
( ब ) धारा 20
( स ) धारा 21
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )

21. नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के लिए विद्यालय के उत्तरदायित्व की सीमा 12 ( 1 ) के अनुसार दुर्बल वर्ग व असुविधा समूह के बालको को निजी विद्यालयों के पहली प्रारम्भिक कक्षा के कुल छात्रों के 25 % प्रवेश दिया जाता है ? किस धारा में –
( अ ) धारा 11
( ब ) धारा 12
( स ) धारा 13
( द ) धारा 14
उत्तर – ( ब )

22. शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूतम संख्या हैं ?
( अ ) 48
( ब ) 45
( स ) 35
( द ) 42
उत्तर – ( ब )

23. कक्षा 6 से 8 तक कार्य दिवस तथा शिक्षण घंटे निर्धारित किये गये है ?
( अ ) 200 से 800
( ब ) 220 से 800
( स ) 200 से 1000
( द ) 220 से 1000
उत्तर – ( द )

24. कक्षा 6 से 8 में जहाँ 100 से उपर बालको को प्रवेश दिया गया है तो अंशकालिक शिक्षक होगे ।
( अ ) 1
( ब ) 2
( स ) 3
( द ) 4
उत्तर – ( स )

25. शिक्षक द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पर रोक का प्रावधान है –
( अ ) धारा 32
( ब ) धारा 28
( स ) धारा 29
( द ) धारा 31
उत्तर – ( ब )

26. धारा 25 के अन्तर्गत छात्र शिक्षक अनुपात कितने वर्ष के अंदर लागू होना चाहिए ।
( अ ) 1 वर्ष में
( ब ) 2 वर्ष मे
( स ) 3 वर्ष मे
( द ) 4 वर्ष मे
उत्तर – ( स )

27. शिक्षको की नियुक्ति के लिए योग्याएँ अर्दृताएँ और सेवा शर्त निर्धारित है ?
( अ ) धारा 22
( ब ) धारा 23
( स ) धारा 24
( द ) धारा 26
उत्तर – ( ब )

28. RTE Act 2009 सम्पूर्ण भारत में लागू हुआ ?
( अ ) 20 मार्च 2011
( ब ) 1 अप्रेल 2010
( स ) 20 मार्च 2010
( द ) 20 अगस्त 2009
उत्तर – ( ब )

29. भारत में स्कूली शिक्षा को अनिवार्य किये जाने की मांग सबसे पहले किस बिल मे की गई ।
( अ ) डिस्पेच
( ब ) हण्टर
( स ) गोखले
( द ) गाँधी
उत्तर – ( स )

30. 11वाँ मूल कर्तव्य जोड़ा गया की माता – पिता या अभिभावको का यह कर्तव्य निर्धारित किया गया है की वे 6 से 14 वर्ष तक कि उम्र के बच्चो को शिक्षा का अवसर प्रदान करेंगे ।
( अ ) अनु . 45
( ब ) अनु . 51 ( क )
( स ) अनु . 21 ( क )
( द ) अनु . 41
उत्तर – ( ब )


31. CWSN बालक कौन है?

a. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बालक

b. विशिष्ट आवश्यकता वाले बालक

c. वंचित वर्ग के बालक

d. अधिगम पठार से संबंधित बालक

उत्तर- b.



32. RTE 2009 में किस शिक्षा पर बल दिया गया है?

a. प्रगतिशील शिक्षा

b. प्रायोजित शिक्षा

c. समावेशी शिक्षा

d. उक्त सभी

उत्तर- c.


33. भारत में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की मांग सर्वप्रथम किसने की?

a. महात्मा गांधी

b.बाल गंगाधर तिलक

c. दादाभाई नरोजी

d. गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर- d

34. RTE एक्ट 2009 की किस धारा के अंतर्गत कक्षा 8 तक वर्ष मैं कभी भी TC मांगने पर देने का उल्लेख है?

a.धारा 3

b.धारा 4

c.धारा 5

d.धारा 6

उत्तर- c.

35. आरटीई एक्ट 2009 में कितने अध्याय व धाराएं हैं?

a. 7 अध्याय, 35 धाराएं एक अनुसूची

b. 8 अध्याय, 38 धारा 2 अनुसूची

c. 7 अध्याय, 38 धाराएं एक अनुसूची

d. 8 अध्याय,35 धारा 2 अनुसूची

उत्तर- c.

36. शिक्षा का अधिकार 86वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा शुरू हुआ, जिसे कानूनी दर्जा मिला-
अ. 4 अगस्त 2009
ब. 4 अगस्त 2011
स.8 अगस्त 2009
द.8 अगस्त 2011
उत्तर: अ

37. 6 से 14वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देने सम्बन्धी अधिकार लागू किया गया-


अ. 1 अप्रैल2011से,
ब. 20जनवरी 2008से,
स. 1 अप्रैल 2010से
द. 20 जनवरी 2009 से

उत्तर: स

38. बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देने सम्बन्धी विधेयक कब पारित किया गया ?
अ. 2009
ब. 2011
स. 2008
द. 2010
उत्तर: अ

39. राज्य का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने 6 से14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने का उल्लेख है-
अ. अनु.19(1) के अन्तर्गत
ब. अनु.21 के अन्तर्गत
स. अनु.45 के अन्तर्गत
द. अनु.51 के अन्तर्गत
उत्तर: स

40. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी स्कूलों को कमजोर वर्गों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखने होगें-
अ. 25%
ब. 50%
स. 27%
द. 60%
उत्तर: अ

41. शिक्षा का गारंटी अधिनियम 29 मार्च 2011 को नोडल ऐजेंसी के रूप में किसे दिया गया है ?
अ. डी.पी.ई.पी को
ब. बालिका शिक्षा
स. कस्तूरबा शिक्षा
द. सर्व शिक्षा अभियान
उत्तर: द

42. 6-14 तक की आयु के सभी बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार एक मूल अधिकार है-
अ. अनु.19(1) के अन्तर्गत
ब. अनु.21 के अन्तर्गत
स. अनु.40 के अन्तर्गत
द. अनु. 21(1) के अन्तर्गत

उत्तर: द

43. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत वित्तीय मामलों में केंद्र व राज्य का हिस्सा क्या होगा ?
अ. 55:45
ब. 45:55
स. 75:25
द. 50:50

उत्तर: अ

44. शिक्षा विषय ( Education topic) है-
अ. केंद्र सूची ( Center list) का
ब. संघ सूची ( Union list) का
स. राज्य सूची ( State list) का
द. समवर्ती सूची ( Concurrent list) का
उत्तर: द

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Download Admit card Of JNVST -2024 CLASS NINE AND ELEVEN

Download Admit card of JNVST-2024 CLASS NINE AND ELEVEN Navodaya Vidyalaya Samiti has published the admit card for Jawahar Navodaya Vidyalay...