Friday 14 October 2022

CBSE सामाजिक विज्ञान सैम्पल पेपर 2023 कक्षा 10 के लिए हल प्रश्न पत्र सहित

CBSE SOCIAL SCIENCE SAMPLE PAPER 2023 CLASS 10 IN HINDI AND ENGLISH WITH SOLUTIONS 

CBSE SAMPLE QUESTION PAPER

SOCIAL SCIENCE (CODE 087)

CLASS X – SESSION                2022-23

Time Allowed: 3 Hours                                                                                                             Maximum Marks: 80



General Instructions : 

Question paper comprises Six Sections – A, B, C, D, E and F. There are 37 questions in the question paper. All questions are compulsory. 

ii. Section A – From question 1 to 20 are MCQs of 1 mark each. 

iii. Section B – Question no. 21 to 24 are Very Short Answer Type Questions, carrying 2 marks each. Answer to each question should not exceed 40 words. 

iv. Section C contains Q.25to Q.29 are Short Answer Type Questions, carrying 3 marks each. Answer to each question should not exceed 60 words 

v. Section D – Question no. 30 to 33 are long answer type questions, carrying 5 marks each. Answer to each question should not exceed 120 words. 

vi. Section-E - Questions no from 34 to 36 are case based questions with three sub questions and are of 4 marks each 

vii. Section F – Question no. 37 is map based, carrying 5 marks with two parts, 37a from History (2 marks) and 37b from Geography (3 marks). 

viii. There is no overall choice in the question paper. However, an internal choice has been provided in few questions. Only one of the choices in such questions have to be attempted. 

 In addition to this, separate instructions are given with each section and question, wherever necessary.


SECTION A MCQs (1X20=20)

What helped in the colonisation of Asian and African countries? Identify the correct statement from the following options. 

 Intergovernmental policies for the expansion of trade 

Governmental invite to the mother countries for expansion 

Technology, investments and improvement in transport  

Capitalists of these regions wanted trade with colonial powers


1. एशियाई और अफ्रीकी देशों के उपनिवेशीकरण में किस बात ने मदद की? निम्नलिखित विकल्पों  में से  सही कथन को पहचानिए।

A व्यापार के विस्तार के लिए अंतर सरकारी नीतियां

B. विस्तार के लिए मातृ देशों को सरकारी आमंत्रण

C. प्रौद्योगिकी, निवेश और परिवहन में सुधार

D. इन क्षेत्रों के पूंजीपति औपनिवेशिक शक्तियों के साथ व्यापार करना चाहते थे

2.  Which of the following newspaper was started by Bal Gangadhar Tilak? 

A. Hindu 

B. Kesari 

C. Sudharak 

D. Pratap

2. निम्नलिखित में से कौन सा समाचार पत्र बाल गंगाधर तिलक द्वारा शुरू किया गया था?

A. हिंदू

B. केसरी

C. सुधारक

D. प्रताप

3.  Look at the picture given below. Identify the name of the painter of this painting from the following options.



A. Abindra Nath Tagore

B. Rabindra Nath Tagore 

C. Raja Ravi Verma 

D. Samant Das Gupta

3. नीचे दी गई तस्वीर को देखिए। निम्नलिखित विकल्पों में से इस पेंटिंग के चित्रकार का नाम पहचानिए।

A. अबिन्द्र नाथ टैगोर

B. रवींद्र नाथ टैगोर

C. राजा रवि वर्मा

D. सामंत दास गुप्ता

4. Arrange the following in chronological order: 

I. Print culture created the conditions for the French Revolution 

II. Martin Luther’s writings led to beginning of the Protestant Reformation 

III. Menocchio reinterpreted the message of the Bible 

IV. Johann Gutenberg invented Printing press

OPTIONS: 

A. III, II, I & IV 

B. I, II, III & IV 

C. IV, III, II & I 

D. IV, II, III & I

निम्नलिखित को कालानुक्रमिक क्रम में व्यवस्थित करें:

I. प्रिंट संस्कृति ने फ्रांसीसी क्रांति के लिए स्थितियां बनाईं

II मार्टिन लूथर के लेखन ने प्रोटेस्टेंट सुधार की शुरुआत की

III. मेनोचियो ने बाइबिल के संदेश की पुनर्व्याख्या की

IV. जोहान गुटेनबर्ग ने प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार किया

OPTIONS: 

A. III, II, I & IV 

B. I, II, III & IV 

C. IV, III, II & I 

D. IV, II, III & I

5. Identify the crop with the help of the following information  

* It is a crop which is used both as food and fodder.

* It is a kharif crop which requires temperature between 21°C to 27°C.

* It grows well in old alluvial soil.

* Use of modern inputs have contributed to the increasing production of this crop.

 Options: 

A. Wheat 

B. Maize 

C. Rice 

D. Sugarcane

5. निम्नलिखित जानकारी की सहायता से फसल की पहचान करें:

* यह एक ऐसी फसल है जिसका उपयोग भोजन और चारे दोनों के रूप में किया जाता है।

* यह एक खरीफ फसल है जिसके लिए 21°C से 27°C के बीच तापमान की आवश्यकता होती है।

* यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी में अच्छी तरह से उगता है।

* आधुनिक आदानों के उपयोग ने इस फसल के उत्पादन को बढ़ाने में योगदान दिया है।

  विकल्प:

A. गेहूं

B. मक्का

C. चावल

D. गन्ना

6. Which of the following description of forest is NOT correct? 

A. Reserved Forest -Reservation of more than half of forests 

B. Protected Forest- Reservation of 1/3 of the forests 

C. Unclassed Forest-Reservation of forest under govt. and private individuals 

D. Permanent Forest-Reserved and unclassed forest for the production of timber

6. वन का निम्नलिखित में से कौन सा विवरण सही नहीं है?

A. आरक्षित वन - आधे से अधिक वनों का आरक्षण

B. संरक्षित वन- वनों के 1/3 का आरक्षण

C.  अवर्गीकृत वन-सरकार के तहत वन का आरक्षण। और निजी व्यक्तियों

D.  लकड़ी के उत्पादन के लिए स्थायी वन-आरक्षित और अवर्गीकृत वन

7. Match the following :

RESOURCES

EXAMPLES


a.  Resources:

I. Forests and wildlife


b. Non -Renewable Resources:

b. The oceanic resources


c. National Resources:

III. Roads, canals and railway


d. International Resources:

IV. Minerals and fossil fuel


OPTIONS 

A. a-I, b-IV, c-III, d-II 

B. a-II, b-I, c-IV, d-III 

C. a-IV, b-I , c-IV, d-II 

D. a-I, b-IV, c-II, d-III

7.  

RESOURCES

EXAMPLES


a.  नवीकरणीय संसाधन

I. वन और वन्य जीवन


b. गैर-नवीकरणीय संसाधन

b. महासागरीय संसाधन


c. राष्ट्रीय संसाधन

III. सड़कें, नहरें और रेलवे


d. अंतर्राष्ट्रीय संसाधन

IV. खनिज और जीवाश्म ईंधन



OPTIONS 

A. a-I, b-IV, c-III, d-II 

B. a-II, b-I, c-IV, d-III 

C. a-IV, b-I , c-IV, d-II 

D. a-I, b-IV, c-II, d-III

8.  Consider the following statements regarding power sharing arrangements in Belgium and identify the incorrect one from the following: 

A. Equal number of members from Dutch and French community in the central government 

B. Separate government for Brussels with equal representation of communities 

C. The state government to be subordinate to the central government 

D. Community government elected by people belonging to one language community

8. बेल्जियम में सत्ता के बंटवारे की व्यवस्था के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और निम्नलिखित में से गलत की पहचान करें:

A. केंद्र सरकार में डच और फ्रांसीसी समुदाय के सदस्यों की समान संख्या

B. ब्रसेल्स के लिए अलग सरकार समुदायों के समान प्रतिनिधित्व के साथ

C. राज्य सरकार को केंद्र सरकार के अधीनस्थ होना

D. एक भाषा समुदाय के लोगों द्वारा चुनी गई सामुदायिक सरकार

9. Which one of the following subjects comes under the legislation of Centre and State in India? 

A. Education 

B. Forests 

C. Banking 

D. Trade

9. निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारत में केंद्र और राज्य के कानून के अंतर्गत आता है?

A. शिक्षा

B. वन

C. बैंकिंग

D. व्यापार

10.  Which of the following statement is true regarding Feminist Movements? 

A. A group which favours giving more power to working women at rural and urban level. 

B. A movement that believes in giving exclusive rights to female in urban areas. 

C. Radical women’s movements aimed at equality in personal and family life as well. 

D. It is the practice of placing a feminine and masculine point of view in decision making.

10. नारीवादी आंदोलनों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

A. एक समूह जो ग्रामीण और शहरी स्तर पर कामकाजी महिलाओं को अधिक शक्ति देने का पक्षधर है।

B. एक आंदोलन जो शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को विशेष अधिकार देने में विश्वास रखता है।

C. रैडिकल महिला आंदोलनों का उद्देश्य व्यक्तिगत और पारिवारिक जीवन में भी समानता लाना था।

D. निर्णय लेने में स्त्री और पुरुष के दृष्टिकोण को रखने की प्रथा है।

11. Which one among the following pairs is correctly matched?

LIST II   - LIST II


a. Bharatiya Janata Party-

National Democratic Alliance


b. Congress Party - 

Left front


c. Communist Party of India- 

Regional Party


d. Mizo National Front-

United Progressive Alliance



11. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा एक सही सुमेलित है?

सूची -1.                         सूची - 2


a. भारतीय जनता पार्टी -

राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन 


b. काँगरेस पार्टी -

वाम पंथ 


c. कम्युनिष्ट पार्टी -

क्षेत्रीय पार्टी 


d. मिजो राष्ट्रीय पार्टी - 

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन 



12. There are two statements marked as Assertion (A) and Reason (R). Mark your answer as per the codes provided below: 

Assertion (A): Democracy is an accountable, responsive and legitimate government 

Reason (R): Democracies have regular, free and fair elections and decision-making is based on norms and procedures 

A. Both A and R are true and R is the correct explanation of A. 

B. Both A and R are true but R is not the correct explanation of A. 

C. A is true but R is false. 

D. A is false but R is true.

12. दो कथनों को अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में चिह्नित किया गया है। नीचे दिए गए कूटों के अनुसार अपना उत्तर चिह्नित करें:

दावा (ए): लोकतंत्र एक जवाबदेह, उत्तरदायी और वैध सरकार है

कारण (आर): लोकतंत्र में नियमित, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होते हैं और निर्णय लेना मानदंडों और प्रक्रियाओं पर आधारित होता है

A. A और R दोनों सत्य हैं और R, A की सही व्याख्या करता है।

B. A और R दोनों सत्य हैं लेकिन R, A की सही व्याख्या नहीं है।

C. A सच है लेकिन R झूठा है।

D. A झूठा है लेकिन R सच है।

13. Which one of the following religions was protected and fostered by Sri Lankans in their constitution? A. Christianity 

B. Hinduism 

C. Buddhism 

D. Islam

13. निम्नलिखित में से कौन सा धर्म श्रीलंका के लोगों द्वारा अपने संविधान में संरक्षित और पोषित किया गया था?

A. ईसाई धर्म

B. हिंदू धर्म

C. बौद्ध धर्म

D. इस्लाम

14. Read the given data and find out children of which state has attained maximumelementary school education?


Sources: Economic Survey 2020–21, P.A 157, National Sample Survey Organisation (Report No. 585), National statistical office, Government of India.

A. Haryana 

B. Bihar 

C. Haryana and Kerala both 

D. Kerala

15. Read the following data and select the appropriate option from the following.

Educational Achievement of Rural Population of Uttar Pradesh

How much percentage of girls are not attending school? कितने प्रतिशत लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं?

A. 81% 

B. 61% 

C. 69% 

D. 18%

16.  Find the odd one out from the following options: 

A. Tourist Guide, Barber, Tailor, and Potter 

B. Teacher, Doctor, Vegetable Vendor and Lawyer 

C. Postman, Cobbler, Soldier and Police Constable 

D. Indian Railways, Jet Airways, Doordarshan and Metro

16. निम्नलिखित विकल्पों में से विषम का पता लगाएं:

A. टूरिस्ट गाइड, नाई, दर्जी, और कुम्हार

B. शिक्षक, डॉक्टर, सब्जी विक्रेता और वकील

C. पोस्टमैन, मोची, सैनिक और पुलिस कांस्टेबल

D. भारतीय रेलवे, जेट एयरवेज, दूरदर्शन और मेट्रो

17. Fill in the blank:

SECTOR - CRITERIA USED 


Primary, Secondary & Tertiary- 

Nature of economic activity


Organized & Unorganized-?


OPTIONS: 

A. Nature of Employment activities 

B. Nature of Social activities 

C. Nature of Production activities 

D. Nature of Political activities

विकल्प:

क. रोजगार गतिविधियों की प्रकृति

बी सामाजिक गतिविधियों की प्रकृति

सी. उत्पादन गतिविधियों की प्रकृति

डी. राजनीतिक गतिविधियों की प्रकृति

18.  Read the information given below and select the correct option Rohan has taken a loan of Rs.5 lakhs from the bank to purchase a house on 12% rate of interest. He has to submit papers of new house and salary record to the bank. What is this process called as? 

 A. Interest Rate 

B. Collateral 

C. Principal Amount 

D. Instalments

18. नीचे दी गई जानकारी को पढ़ें और सही विकल्प का चयन करें रोहन ने 12% ब्याज दर पर घर खरीदने के लिए बैंक से 5 लाख रुपये का ऋण लिया है। उसे नए घर के कागजात और वेतन रिकॉर्ड बैंक में जमा करने होंगे। इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

A. ब्याज दर

B.  संपार्श्विक

C. मूलधन राशि

D. किश्तें

19. Which of the following international agencies allow free trade and work on mutual trade between countries? 

A. WTO 

B. IMF 

C. UPU 

D. FAO

19.  निम्नलिखित में से कौन सी अंतरराष्ट्रीय एजेंसी मुक्त व्यापार और देशों के बीच आपसी व्यापार पर काम करने की अनुमति देती है?

A. विश्व व्यापार संगठन

B. आईएमएफ

C. यूपीयू

D. एफएओ

20.  Identify the correct statements about globalization. 

I. Removal of barriers by the government 

II. Foreign companies are allowed to set up factories 

III. Has enabled all companies to increase their investments 

IV. Has lessened foreign investment and foreign trade 

OPTIONS: 

A. I &II 

B. II & III 

C. I & III 

D. II & IV

20. वैश्वीकरण के बारे में सही कथनों की पहचान करें।

I. सरकार द्वारा बाधाओं को हटाना

II. विदेशी कंपनियों को फैक्ट्रियां लगाने की इजाजत

III. सभी कंपनियों को अपना निवेश बढ़ाने में सक्षम बनाया है

IV. विदेशी निवेश और विदेशी व्यापार को कम किया है

विकल्प:

A. I &II 

B. II & III 

C. I & III 

D. II & IV

SECTION B VERY SHORT ANSWER QUESTIONS                    (2X4=8)

21.  Analyse any two factors that were responsible for the Great Depression in America during 1929.

1929 के दौरान अमेरिका में महामंदी के लिए उत्तरदायी किन्हीं दो कारकों का विश्लेषण कीजिए।

22. Mention the provisions that constitute India into a secular country.

भारत को एक धर्मनिरपेक्ष देश बनाने वाले प्रावधानों का उल्लेख कीजिए।

23. Suggest any two ways to conserve energy resources in India. भारत में ऊर्जा संसाधनों के संरक्षण के कोई दो उपाय सुझाइए

OR

 Suggest any two ways to improve the usage of Solar energy. सौर ऊर्जा के उपयोग में सुधार के कोई दो उपाय सुझाइए।

24. In what ways Government can increase employment in the rural sector? सरकार किन तरीकों से ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार बढ़ा सकती है?

SECTION C SHORT ANSWER BASED QUESTIONS (3X5=15

25. How was the social and political situation of India affected by the First World War? Explain.  प्रथम विश्व युद्ध से भारत की सामाजिक और राजनीतिक स्थिति कैसे प्रभावित हुई? समझाना।

OR 

How did the Indian merchants and industrialists relate themselves to the Civil Disobedience Movement? Explain.  भारतीय व्यापारियों और उद्योगपतियों ने स्वयं को सविनय अवज्ञा आंदोलन से कैसे जोड़ा? समझाना।

26. Examine the factors that influence the distribution pattern of the railway network in India. भारत में रेलवे नेटवर्क के वितरण पैटर्न को प्रभावित करने वाले कारकों का परीक्षण कीजिए।

27. In what ways Multi National Corporation (MNC) different from other companies? Explain with an example. बहुराष्ट्रीय निगम (एमएनसी) किस प्रकार अन्य कंपनियों से भिन्न है? उदाहरण सहित समझाइए।

28. Differentiate between democratic and non-democratic government. लोकतांत्रिक और गैर-लोकतांत्रिक सरकार के बीच अंतर।

29. ‘Tertiary sector is different from other sectors.’ Justify the statement with suitable arguments. 'तृतीयक क्षेत्र अन्य क्षेत्रों से भिन्न है।' उपयुक्त तर्कों के साथ इस कथन की पुष्टि कीजिए |

SECTION D LONG ANSWER BASED QUESTIONS (5X4=20)

30. Highlight the various measures and practices that French revolutionaries introduced to create a sense of collective identity amongst the French people. फ्रांसीसी लोगों के बीच सामूहिक पहचान की भावना पैदा करने के लिए फ्रांसीसी क्रांतिकारियों द्वारा शुरू किए गए विभिन्न उपायों और प्रथाओं पर प्रकाश डालें।

 OR 

Highlight the role of Otto Von Bismarck in making of Germany. जर्मनी के निर्माण में ओटो वॉन बिस्मार्क की भूमिका पर प्रकाश डालिए

31.  ‘Manufacturing sector is considered as the backbone of general and economic development.’ Examine the statement in the context of India. 'विनिर्माण क्षेत्र को सामान्य और आर्थिक विकास की रीढ़ माना जाता है।' भारत के संदर्भ में इस कथन का परीक्षण करें।

OR 

Examine the multi-pronged aspects of Information Technology and Electronics Industry. सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के बहुआयामी पहलुओं की जांच करें।

32. Describe the role of political parties in India. भारत में राजनीतिक दलों की भूमिका का वर्णन कीजिए।

OR 

Describe the necessity or utility of political parties in democratic countries. लोकतांत्रिक देशों में राजनीतिक दलों की आवश्यकता या उपयोगिता का वर्णन करें।

33. Explain the role of Self-Help Groups (SHGs) in the rural society. ग्रामीण समाज में स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की भूमिका की व्याख्या करें।

OR 

Explain the significance of The Reserve Bank of India in the Indian economy. भारतीय अर्थव्यवस्था में भारतीय रिजर्व बैंक के महत्व की व्याख्या कीजिए।

SECTION-E CASE BASED QUESTIONS (4x3=12)

34. Read the source given below and answer the question that follows: 

Will Thorne is one of those who went in search of seasonal work, loading bricks and doing odd jobs. He describes how job-seekers walked to London in search of work: 

‘I had always wanted to go to London, and my desire … was stimulated by letters from an old workmate … who was now working at the Old Kent Road Gas Works … I finally decided to go … in November, 1881. With two friends I started out to walk the journey, filled with the hope that we would be able to obtain employment, when we get there, with the kind assistance of my friend … we had little money when we started, not enough to pay for our food and lodgings each night until we arrived in London. Some days we walked as much as twenty miles, and other days less. Our money was gone at the end of the third day … For two nights we slept out – once under a haystack, and once in an old farm shed … On arrival in London we tried to find … my friend … but … were unsuccessful. Our money was gone, so there was nothing for us to do but to walk around until late at night, and then try to find some place to sleep. We found an old building and slept in it that night. The next day, Sunday, late in the afternoon, we got to the Old Kent Gas Works, and applied for work. To my great surprise, the man we had been looking for was working at the time. He spoke to the foreman and I was given a job.’

नीचे दिए गए स्रोत को पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्न का उत्तर दें:

विल थॉर्न उन लोगों में से एक हैं जो मौसमी काम की तलाश में, ईंटों को लादने और अजीबोगरीब काम करने के लिए गए थे। वह बताता है कि कैसे नौकरी तलाशने वाले काम की तलाश में लंदन चले गए:

'मैं हमेशा से लंदन जाना चाहता था, और मेरी इच्छा ... एक पुराने सहकर्मी के पत्रों से प्रेरित थी ... जो अब ओल्ड केंट रोड गैस वर्क्स में काम कर रहा था ... मैंने आखिरकार नवंबर, 1881 में जाने का फैसला किया। दो दोस्तों के साथ मैं यात्रा के लिए शुरू किया, इस उम्मीद से भरा कि जब हम वहां पहुंचेंगे, तो हम अपने दो(स्त की मदद से रोजगार प्राप्त कर पाएंगे … हर रात जब तक हम लंदन नहीं पहुंचे। कुछ दिन हम बीस मील तक चले, और दूसरे दिन कम। तीसरे दिन के अंत में हमारा पैसा चला गया ... दो रातों के लिए हम सो गए - एक बार एक घास के ढेर के नीचे, और एक बार एक पुराने फार्म शेड में ... लंदन पहुंचने पर हमने खोजने की कोशिश की ... मेरे दोस्त ... लेकिन ... असफल रहे। हमारा पैसा चला गया था, इसलिए हमारे पास करने के लिए कुछ भी नहीं था लेकिन देर रात तक घूमने के लिए, और फिर सोने के लिए कोई जगह खोजने की कोशिश करें। हमें एक पुरानी इमारत मिली और उस रात हम उसमें सो गए। अगले दिन, रविवार, दोपहर में, हम ओल्ड केंट गैस वर्क्स पहुंचे, और काम के लिए आवेदन किया। मेरे लिए आश्चर्य की बात यह है कि जिस आदमी की हम तलाश कर रहे थे, वह उस समय काम कर रहा था। उन्होंने फोरमैन से बात की और मुझे नौकरी दी गई।'

34.1 Analyse the major factor which led London become an attractive place for the job seekers.

उस प्रमुख कारक का विश्लेषण करें जिसके कारण लंदन नौकरी चाहने वालों के लिए एक आकर्षक स्थान बन गया।

34.2 Analyse the reason for the appointment of Will Thorne by the Old Kent Gas works.

ओल्ड केंट गैस वर्क्स द्वारा विल थॉर्न की नियुक्ति के कारणों का विश्लेषण करें।

34.3 Examine the preference of hand labour over machines by the industrialists of the Victorian Britain.

विक्टोरियन ब्रिटेन के उद्योगपतियों द्वारा मशीनों पर हाथ से काम करने वालों की प्राथमिकता का परीक्षण करें

35. Read the given extract and answer following questions . 

Narmada Bachao Andolan or Save Narmada Movement is a Non-Governmental Organisation (NGO) that mobilized tribal people, farmers, environmentalists and human rights activists against the Sardar Sarovar Dam being built across the Narmada river in Gujarat. It originally focused on the environmental issues related to trees that would be submerged under the dam water. Recently it has re-focused the aim to enable poor citizens, especially the oustees (displaced people) to get full rehabilitation facilities from the government. 

People felt that their suffering would not be in vain… accepted the trauma of displacement believing in the promise of irrigated fields and plentiful harvests. So, often the survivors of Rihand told us that they accepted their sufferings as sacrifice for the sake of their nation. But now, after thirty bitter years of being adrift, their livelihood having even being more precarious, they keep asking: “Are we the only ones chosen to make sacrifices for the nation?”

दिए गए उद्धरण को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

नर्मदा बचाओ आंदोलन या नर्मदा बचाओ आंदोलन एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) है जिसने गुजरात में नर्मदा नदी पर बनाए जा रहे सरदार सरोवर बांध के खिलाफ आदिवासी लोगों, किसानों, पर्यावरणविदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को एकजुट किया। यह मूल रूप से पेड़ों से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दों पर केंद्रित था जो बांध के पानी के नीचे डूबे होंगे। हाल ही में इसने गरीब नागरिकों, विशेष रूप से विस्थापितों (विस्थापित लोगों) को सरकार से पूर्ण पुनर्वास सुविधाएं प्राप्त करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य पर फिर से ध्यान केंद्रित किया है।


लोगों ने महसूस किया कि उनकी पीड़ा व्यर्थ नहीं जाएगी… सिंचित खेतों और भरपूर फसल के वादे पर विश्वास करते हुए विस्थापन के आघात को स्वीकार किया। इसलिए, अक्सर रिहंद के बचे लोगों ने हमें बताया कि उन्होंने अपने कष्टों को अपने राष्ट्र की खातिर बलिदान के रूप में स्वीकार किया। लेकिन अब, तीस वर्षों के कटु वर्षों के बाद, उनकी आजीविका और भी अनिश्चित होने के कारण, वे पूछते रहते हैं: "क्या हम ही राष्ट्र के लिए बलिदान करने के लिए चुने गए हैं?"

35.1.  With what objective ‘Sardar Sarovar Dam’ was built? 'सरदार सरोवर बांध' किस उद्देश्य से बनाया गया था

35.2.  Analyse the reason of protest by the tribal people. आदिवासियों के विरोध के कारणों का विश्लेषण कीजिए।

35.3. Highlight the issues on which ‘Save Narmada Movement’ worked on. उन मुद्दों पर प्रकाश डालिए जिन पर 'नर्मदा बचाओ आंदोलन' ने काम किया।

36. Read the given extract and answer following questions. 

Power sharing arrangements can also be seen in the way political parties, pressure groups and movements control or influence those in power. In a democracy, the citizens must have freedom to choose among various contenders for power. In contemporary democracies, this takes the form of competition among different parties. Such competition ensures that power does not remain in one hand. In the long run, power is shared among different political parties that represent different ideologies and social groups. Sometimes this kind of sharing can be direct, when two or more parties form an alliance to contest elections. If their alliance is elected, they form a coalition government and thus share power. In a democracy, we find interest groups such as those of traders, businessmen, industrialists, farmers and industrial workers. They also will have share in governmental power, either through participation in governmental committees or bringing influence on the decision-making process.

दिए गए उद्धरण को पढ़िए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

सत्ता के बंटवारे की व्यवस्था को राजनीतिक दलों, दबाव समूहों और आंदोलनों द्वारा सत्ता में बैठे लोगों को नियंत्रित या प्रभावित करने के तरीके से भी देखा जा सकता है। लोकतंत्र में, नागरिकों को सत्ता के लिए विभिन्न दावेदारों में से चुनने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। समकालीन लोकतंत्रों में, यह विभिन्न दलों के बीच प्रतिस्पर्धा का रूप ले लेता है। ऐसी प्रतियोगिता यह सुनिश्चित करती है कि सत्ता एक हाथ में न रहे। लंबे समय में, सत्ता विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच साझा की जाती है जो विभिन्न विचारधाराओं और सामाजिक समूहों का प्रतिनिधित्व करते हैं। कभी-कभी इस तरह का बंटवारा प्रत्यक्ष हो सकता है, जब दो या दो से अधिक दल चुनाव लड़ने के लिए गठबंधन बनाते हैं। यदि उनका गठबंधन चुना जाता है, तो वे गठबंधन सरकार बनाते हैं और इस प्रकार सत्ता साझा करते हैं। एक लोकतंत्र में, हमें व्यापारियों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, किसानों और औद्योगिक श्रमिकों जैसे हित समूह मिलते हैं। सरकारी समितियों में भागीदारी के माध्यम से या निर्णय लेने की प्रक्रिया पर प्रभाव डालने के माध्यम से, सरकारी सत्ता में भी उनका हिस्सा होगा।

36.1 ‘Power sharing is an essential component of democracy.’ Give one example to prove the statement. 'सत्ता का बंटवारा लोकतंत्र का एक अनिवार्य घटक है।' इस कथन को सिद्ध करने के लिए एक उदाहरण दीजिए।

36.2  How is alliance building an example of power sharing. सत्ता के बंटवारे का उदाहरण गठबंधन कैसे बना रहा है ?

36.3  How Political parties, pressure groups and movements help in controlling or influencing those who are in power? राजनीतिक दल, दबाव समूह और आंदोलन सत्ता में बैठे लोगों को नियंत्रित करने या प्रभावित करने में कैसे मदद करते हैं?

 SECTION-F MAP SKILL BASED QUESTION (2+3=5)

37.A. Two places A and B have been marked on the given outline map of India.

Identify them and write their correct names on the lines drawn near them. 

A. Indian National Congress session at this place in 1920 

B. The place where Mahatma Gandhi broke Salt Law.

भारत के दिए गए रूपरेखा मानचित्र पर दो स्थानों A और B को चिन्हित किया गया है।

उन्हें पहचानिए और उनके पास खींची गई रेखाओं पर उनके सही नाम लिखिए।

A. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन - 1920

B. वह स्थान जहाँ महात्मा गांधी ने नमक कानून तोड़ा था।

37.B.  On the same outline map of India locate and label any THREE of the following with suitable Symbols. भारत के उसी रूपरेखा मानचित्र पर निम्नलिखित में से किन्हीं तीन को उपयुक्त चिह्नों के साथ खोजें और लेबल करें।

a. Hirakud Dam  (हीराकुंड बांध )

b. Tarapur Atomic Power Station (तारापुर परमाणु बिजलीघर )

c. Noida Software Technology Park  (नोएडा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क)

d. Kochi Port( कोच्चि पोर्ट )



Answer :

1. C

2. B

3. C

4. D

5. B

6. D

7. A

8. C

9. A

10. C

11. A

12. A

13. C

16. D

15. D

16. D

17. A

18. B

19. A

20. A

21. ANS:

* Agricultural overproduction remained a problem and it was made worse by falling agricultural prices. कृषि अतिउत्पादन एक समस्या बनी रही और कृषि कीमतों में गिरावट से इसे और भी बदतर बना दिया गया।

 * As prices slumped and agricultural incomes declined, farmers tried to expand production and bring a larger volume of produce to the market but it pushed down prices. जैसे ही कीमतों में गिरावट आई और कृषि आय में गिरावट आई, किसानों ने उत्पादन का विस्तार करने और बाजार में बड़ी मात्रा में उपज लाने की कोशिश की लेकिन इससे कीमतों में गिरावट आई।

*  In the mid-1920s, many countries financed their investments through loans from the US, it was extremely easy to raise loans in the US when the going was good. 1920 के दशक के मध्य में, कई देशों ने अपने निवेश को अमेरिका से ऋण के माध्यम से वित्तपोषित किया, जब चल रहा था तब अमेरिका में ऋण जुटाना बेहद आसान था।

* But in the first half of 1928 countries that depended crucially on US loan faced an acute crisis. लेकिन 1928 के पूर्वार्ध में अमेरिका के ऋण पर निर्भर रहने वाले देशों को एक गंभीर संकट का सामना करना पड़ा।

* The withdrawal of US loans affected the rest of the world in different ways In Europe it led to the failure of small major banks and the collapse of currencies such as the British pound sterling. अमेरिकी ऋणों की वापसी ने बाकी दुनिया को अलग-अलग तरीकों से प्रभावित किया यूरोप में यह छोटे बड़े बैंकों की विफलता और ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग जैसी मुद्राओं के पतन का कारण बना।


22. ANS: 

* There is no official religion for the Indian state. Our Constitution does not give a special status to any religion. भारतीय राज्य के लिए कोई आधिकारिक धर्म नहीं है। हमारा संविधान किसी धर्म को विशेष दर्जा नहीं देता है।

* The Constitution provides to all individuals and communities freedom to profess, practice and propagate any religion, or not to follow any. संविधान सभी व्यक्तियों और समुदायों को किसी भी धर्म को मानने, अभ्यास करने और प्रचार करने या किसी का पालन न करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

* The Constitution prohibits discrimination on grounds of religion. संविधान धर्म के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाता है।

* Secularism is an idea constitutes one of the foundations of our country. धर्मनिरपेक्षता एक विचार है जो हमारे देश की नींव में से एक है।

* At the same time the Constitution allows the state to intervene in the matters of religion in order to ensure equality within religious communities. साथ ही संविधान धार्मिक समुदायों के भीतर समानता सुनिश्चित करने के लिए राज्य को धर्म के मामलों में हस्तक्षेप करने की अनुमति देता है

23. ANS.

* Promotion of energy conservation and increased use of renewable energy sources . ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देना और अक्षय ऊर्जा स्रोतों के उपयोग में वृद्धि

* Have to adopt a cautious approach for the judicious use of our limited energy resources. अपने सीमित ऊर्जा संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए सतर्क दृष्टिकोण अपनाना होगा

* Use public transport systems instead of individual vehicles . व्यक्तिगत वाहनों के बजाय सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों का प्रयोग करें

* Switch off electricity when not in use . उपयोग में न होने पर बिजली बंद कर दें

* Using power-saving devices . बिजली की बचत करने वाले उपकरणों का उपयोग करना।

* Use non-conventional sources of energy. ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों का उपयोग करें

OR 

ANS.

* Reducing the cost of solar panels. सौर पैनलों की लागत कम करना

* Use of efficient solar panel models. कुशल सौर पैनल मॉडल का उपयोग

* Rising awareness about the importance of renewable energy . अक्षय ऊर्जा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना

* Easy installation process . आसान स्थापना प्रक्रिया

* Buy panels with High Concentrated Photovoltaic (CPV) Cells. उच्च केंद्रित फोटोवोल्टिक (सीपीवी) सेल वाले पैनल खरीदें।

* Avoid installing solar panels in shaded areas. छायांकित क्षेत्रों में सोलर पैनल लगाने से बचें।

24. ANS.

* by introducing mega projects-new dam is constructed and canals. मेगा प्रोजेक्ट शुरू करके-नए बांध और नहरों का निर्माण

 * by introducing tertiary facilities in an area . किसी क्षेत्र में तृतीयक सुविधाओं की शुरुआत करके

* to identify, promote and locate industries and services in semi-rural areas . अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में उद्योगों और सेवाओं की पहचान करना, उन्हें बढ़ावा देना और उनका पता लगाना

* It is also possible to set up industries that process vegetables and agricultural produce like potato, sweet potato, ऐसे उद्योग स्थापित करना भी संभव है जो सब्जियों और कृषि उत्पादों जैसे आलू, शकरकंद,

* by promoting tourism, or regional craft industry, or new services like IT. पर्यटन, या क्षेत्रीय शिल्प उद्योग, या आईटी जैसी नई सेवाओं को बढ़ावा देकर।


SECTION C SHORT ANSWER BASED QUESTIONS (3X5=15)


25. ANS. 

* The war created a new economic and political situation.  युद्ध ने एक नई आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पैदा की।

* It led to a huge increase in defence expenditure which was financed by war loans and increasing taxes: customs duties were raised and income tax introduced. इससे रक्षा व्यय में भारी वृद्धि हुई जिसे युद्ध ऋण और बढ़ते करों द्वारा वित्तपोषित किया गया: सीमा शुल्क बढ़ाया गया और आयकर पेश किया गया

* Through the war years prices increased – doubling between 1913 and 1918 –leading to extreme hardship for the common people. 1913 और 1918 के बीच युद्ध के वर्षों के दौरान कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई - जिससे आम लोगों के लिए अत्यधिक कठिनाई हुई।

 * Villages were called upon to supply soldiers, and the forced recruitment in rural areas caused widespread anger. गांवों को सैनिकों की आपूर्ति के लिए बुलाया गया था, और ग्रामीण क्षेत्रों में जबरन भर्ती के कारण व्यापक आक्रोश फैल गया था।

* Crops failed in many parts of India, resulting in acute shortages of food. भारत के कई हिस्सों में फसलें खराब हो गईं, जिसके परिणामस्वरूप भोजन की भारी कमी हो गई।

* This was accompanied by an influenza epidemic. Million people perished as a result of famines and the epidemic. यह एक इन्फ्लूएंजा महामारी के साथ था। अकाल और महामारी के परिणामस्वरूप लाखों लोग मारे गए।

OR

ANS. 

* Indian merchants and industrialists were keen on expanding their business, and reacted against colonial policies that restricted business activities. 

* They wanted protection against imports of foreign goods, and a rupee-sterling foreign exchange ratio that would discourage imports. 

* To organise business interests, they formed the Indian Industrial and Commercial Congress in 1920 and the Federation of the Indian Chamber of Commerce and Industries (FICCI) in 1927. 

 * Led by prominent industrialists like Purshottamdas Thakurdas and G. D. Birla, the industrialists attacked colonial control over the Indian economy, and supported the Civil Disobedience Movement 

* They gave financial assistance and refused to buy or sell imported goods. 

* Most businessmen wanted to flourish trade without constraints.

i भारतीय व्यापारी और उद्योगपति अपने व्यवसाय का विस्तार करने के इच्छुक थे, और उन्होंने औपनिवेशिक नीतियों के खिलाफ प्रतिक्रिया व्यक्त की जो व्यावसायिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करती थीं।

ii. वे विदेशी वस्तुओं के आयात से सुरक्षा चाहते थे, और एक रुपया-स्टर्लिंग विदेशी मुद्रा अनुपात जो आयात को हतोत्साहित करेगा।

iii. व्यावसायिक हितों को संगठित करने के लिए, उन्होंने 1920 में भारतीय औद्योगिक और वाणिज्यिक कांग्रेस और 1927 में फेडरेशन ऑफ द इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FICCI) का गठन किया।

iv. पुरुषोत्तमदास ठाकुरदास और जी डी बिड़ला जैसे प्रमुख उद्योगपतियों के नेतृत्व में, उद्योगपतियों ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर औपनिवेशिक नियंत्रण पर हमला किया और सविनय अवज्ञा आंदोलन का समर्थन किया।

v. उन्होंने वित्तीय सहायता दी और आयातित सामान खरीदने या बेचने से इनकार कर दिया।

vi. अधिकांश व्यवसायी बिना किसी बाधा के व्यापार को फलना-फूलना चाहते थे।

26.  Ans:

* Physical and economic factors have influenced the distribution pattern of the Indian Railways network in the following ways: 

* Northern Plain: Level land, high population density and rich agricultural resources have favoured development of railways in these plains. However, a large number of river requiring construction of bridges across their wide river beds posed some obstacles. 

 * Peninsular region and the Himalayan region: it is a hilly terrain. 

* The railway tracks are laid through low hills, gaps or tunnels. So, it is very difficult to lay the railway lines. The Himalayan  mountainous regions too are not favourable for the construction of railway line due to high relief, sparse population and lack of economic opportunities.

* Desert of Rajasthan: on the sandy plain of western Rajasthan too, it is very difficult to lay railway lines which has hindered the development of railways. 

* Swamps of Gujarat, forested tracts of Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Orissa and Jharkhand; these are also not suitable for the development of railways. 

* The contiguous stretch of Sahyadri could be crossed only through gaps or passes. Although the Konkan railway along the west coast has been developed but it has also faced a number of problems such as sinking of track in some stretches and landslides.


भौतिक और आर्थिक कारकों ने भारतीय रेलवे नेटवर्क के वितरण पैटर्न को निम्नलिखित तरीकों से प्रभावित किया है:

i. उत्तरी मैदान: समतल भूमि, उच्च जनसंख्या घनत्व और समृद्ध कृषि संसाधनों ने इन मैदानों में रेलवे के विकास का समर्थन किया है। हालाँकि, बड़ी संख्या में नदियों को अपने विस्तृत नदी तलों पर पुलों के निर्माण की आवश्यकता होती है, जिसमें कुछ बाधाएँ थीं।

ii. प्रायद्वीपीय क्षेत्र और हिमालयी क्षेत्र: यह एक पहाड़ी इलाका है।

iii. रेल की पटरियाँ निचली पहाड़ियों, अंतरालों या सुरंगों के माध्यम से बिछाई जाती हैं। ऐसे में रेलवे लाइन बिछाना मुश्किल है। उच्च राहत, विरल जनसंख्या और आर्थिक अवसरों की कमी के कारण हिमालय के पर्वतीय क्षेत्र भी रेलवे लाइन के निर्माण के लिए अनुकूल नहीं हैं।


iv. राजस्थान का मरुस्थल : पश्चिमी राजस्थान के रेतीले मैदान पर भी रेलवे लाइन बिछाना बहुत कठिन है जिससे रेलवे के विकास में बाधा उत्पन्न हुई है।

v. गुजरात के दलदल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और झारखंड के वन क्षेत्र; ये भी रेलवे के विकास के लिए उपयुक्त नहीं हैं।

vi. सह्याद्री के निकटवर्ती खंड को केवल अंतराल या दर्रे के माध्यम से ही पार किया जा सकता था। हालांकि पश्चिमी तट के साथ कोंकण रेलवे को विकसित किया गया है, लेकिन इसे कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ा है जैसे कि कुछ हिस्सों में ट्रैक का डूबना और भूस्खलन।

27.  ANS.

* Domestic companies tend to restrict their operations to the country of origin, while multinational corporations operate in more than two countries. Ex- Infosys. 

* Companies (Infosys) expand globally for many reasons, mostly to obtain new markets, cheaper resources and reduction in operational costs, all of which significantly affect financial management. These benefits also increase the risks faced by multinational corporations. 

* Multinational (Infosys) financial management differs from domestic financial management in six essential ways .

* Unlike their domestic financial management counterparts, multinationals are subject to exchange rates that differ based on the prevailing inflation rate in the foreign countries where they operate.

i.  घरेलू कंपनियां अपने संचालन को मूल देश तक सीमित रखती हैं, जबकि बहुराष्ट्रीय निगम दो से अधिक देशों में काम करते हैं। पूर्व- इंफोसिस।

ii. कंपनियां (इन्फोसिस) कई कारणों से विश्व स्तर पर विस्तार करती हैं, ज्यादातर नए बाजार प्राप्त करने, सस्ते संसाधन और परिचालन लागत में कमी, जो सभी वित्तीय प्रबंधन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करते हैं। ये लाभ बहुराष्ट्रीय निगमों के सामने आने वाले जोखिमों को भी बढ़ाते हैं।

iii. बहुराष्ट्रीय (इन्फोसिस) वित्तीय प्रबंधन घरेलू वित्तीय प्रबंधन से छह आवश्यक तरीकों से अलग है।

iv. अपने घरेलू वित्तीय प्रबंधन समकक्षों के विपरीत, बहुराष्ट्रीय कंपनियां विनिमय दरों के अधीन होती हैं जो विदेशी देशों में प्रचलित मुद्रास्फीति दर के आधार पर भिन्न होती हैं जहां वे काम करते हैं।

28. ANS. 

* Democratic govts. are transparent, legitimate and accountable whereas nondemocratic govt are selected and formed at their own discretion . 

* Democratic govt. provides dignity and freedom to all without any discrimination 

 * Conflicts are resolved through debate, discussions and negotiation rather than discretion .

*  Minority and majority cooperation are the common phenomenon in the democratic govt. 

 * Enhances dignity of all without any discrimination. 

i. लोकतांत्रिक सरकारें। पारदर्शी, वैध और जवाबदेह होते हैं जबकि गैर-लोकतांत्रिक सरकार अपने विवेक से चुनी और बनाई जाती है।

ii. लोकतांत्रिक सरकार। बिना किसी भेदभाव के सभी को सम्मान और स्वतंत्रता प्रदान करता है

iii. विवादों को विवेक के बजाय बहस, चर्चा और बातचीत के माध्यम से हल किया जाता है।

iv. लोकतांत्रिक सरकार में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक सहयोग आम बात है।

v. बिना किसी भेदभाव के सभी की गरिमा को बढ़ाता है

29. ANS. 

* Tertiary sector is basic service sector whereas primary and secondary are the sectors that produce goods .

* Tertiary sector support and help in the development of the primary and secondary sectors 

* Tertiary activities are an assistance for the production process.

* Tertiary s sector provides services like transport, banking, communication, etc 

* It generates more employment then other sectors.

i. तृतीयक क्षेत्र बुनियादी सेवा क्षेत्र है जबकि प्राथमिक और द्वितीयक वे क्षेत्र हैं जो माल का उत्पादन करते हैं।

ii. प्राथमिक और माध्यमिक क्षेत्रों के विकास में तृतीयक क्षेत्र का समर्थन और सहायता

iii. तृतीयक गतिविधियाँ उत्पादन प्रक्रिया के लिए एक सहायता हैं।

iv. तृतीयक क्षेत्र परिवहन, बैंकिंग, संचार आदि जैसी सेवाएं प्रदान करता है

v. यह अन्य क्षेत्रों की तुलना में अधिक रोजगार पैदा करता है।


SECTION D LONG ANSWER BASED QUESTIONS (5X4=20)

30 . ANS. 

* The ideas of la patrie (the fatherland) and le citoyen (the citizen) emphasised the notion of a united community enjoying equal rights under a constitution. 

 * A new French flag, the tricolour, was chosen to replace the former royal standard. 

 * The Estates General was elected by the body of active citizens and renamed the National Assembly. 

*  New hymns were composed, oaths taken and martyrs commemorated 

* A centralized administrative system was put in place and it formulated uniform laws for all citizens within its territory. 

 * Internal customs duties and dues were abolished and a uniform system of weights and measures was adopted.

 * Regional dialects were discouraged and French, as it was spoken and written in Paris, became the common language of the nation.

i. ला पेट्री (पितृभूमि) और ले सिटोयन (नागरिक) के विचारों ने एक संविधान के तहत समान अधिकारों का आनंद लेने वाले एक संयुक्त समुदाय की धारणा पर जोर दिया।

ii. पूर्व शाही मानक को बदलने के लिए एक नया फ्रांसीसी ध्वज, तिरंगा चुना गया था।

iii. एस्टेट्स जनरल को सक्रिय नागरिकों के निकाय द्वारा चुना गया और इसका नाम बदलकर नेशनल असेंबली कर दिया गया।

iv. नए भजन रचे गए, शपथ ली गई और शहीदों को याद किया गया

v. एक केंद्रीकृत प्रशासनिक व्यवस्था लागू की गई और इसने अपने क्षेत्र के सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून बनाए।

vi. आंतरिक सीमा शुल्क और देय राशि को समाप्त कर दिया गया और बाट और माप की एक समान प्रणाली अपनाई गई।

vii. क्षेत्रीय बोलियों को हतोत्साहित किया गया और फ्रेंच, जैसा कि पेरिस में बोली और लिखी जाती थी, राष्ट्र की आम भाषा बन गई।

OR

.   ANS. 

* Prussia took on the leadership of the movement for national unification.

 * Its chief minister, Otto von Bismarck, was the architect of this process carried out with the help of the Prussian army and bureaucracy. 

* Three wars over seven years – with Austria, Denmark and France – ended in Prussian victory and completed the process of unification.

 * In January 1871, the Prussian king, William I, was proclaimed German Emperor in a ceremony held at Versailles. 

 * On January 1871, an assembly comprising the princes of the German states, representatives of the army, important Prussian ministers including the chief minister Otto von Bismarck gathered in the Hall of Mirrors in the Palace of Versailles to proclaim the new German Empire headed by Kaiser William I of Prussia.

i. प्रशिया ने राष्ट्रीय एकीकरण के आंदोलन का नेतृत्व संभाला।

ii. इसके मुख्यमंत्री, ओटो वॉन बिस्मार्क, प्रशिया सेना और नौकरशाही की मदद से की गई इस प्रक्रिया के वास्तुकार थे।

iii. सात वर्षों में तीन युद्ध - ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और फ्रांस के साथ - प्रशिया की जीत में समाप्त हुए और एकीकरण की प्रक्रिया को पूरा किया।

iv. जनवरी 1871 में, वर्साय में आयोजित एक समारोह में प्रशिया के राजा विलियम प्रथम को जर्मन सम्राट घोषित किया गया था।

v. जनवरी 1871 को, जर्मन राज्यों के राजकुमारों, सेना के प्रतिनिधियों, मुख्यमंत्री ओट्टो वॉन बिस्मार्क सहित महत्वपूर्ण प्रशिया मंत्रियों की एक सभा, वर्साय के महल में दर्पण के हॉल में एकत्र हुए, जिसके नेतृत्व में नए जर्मन साम्राज्य की घोषणा की गई। प्रशिया के कैसर विलियम प्रथम।

31. ANS. 

* Manufacturing industries help in modernising agriculture. 

 * It helps in reducing the heavy dependence of people on agricultural income by providing them jobs in secondary and tertiary sectors. 

* It helps in eradication of unemployment and poverty from our country.

* It helps in reducing regional disparities by establishing industries in tribal and backward areas.

*  Export of manufactured goods expands trade and commerce. 

* It helps in bringing foreign exchange.

i. विनिर्माण उद्योग कृषि के आधुनिकीकरण में मदद करते हैं।

ii. यह माध्यमिक और तृतीयक क्षेत्रों में लोगों को रोजगार प्रदान करके कृषि आय पर लोगों की भारी निर्भरता को कम करने में मदद करता है।

iii. यह हमारे देश से बेरोजगारी और गरीबी को मिटाने में मदद करता है।

iv. यह आदिवासी और पिछड़े क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करके क्षेत्रीय असमानताओं को कम करने में मदद करता है।

v. विनिर्मित वस्तुओं के निर्यात से व्यापार और वाणिज्य का विस्तार होता है।

vi. यह विदेशी मुद्रा लाने में मदद करता है।

                         Or 

             ANS. 

* The electronics industry covers a wide range of products from transistor sets to television, telephones, cellular telecom, pagers, telephone exchange, radars, computers and many other equipment required by the telecommunication industry. 

* Bangalore has emerged as the electronic capital of India. Other important centres for electronic goods are Mumbai, Delhi, Hyderabad, Pune, Chennai, Kolkata, Lucknow and Coimbatore. 

* 18 software technology parks provide single window service and high data communication facility to software experts. 

* A major impact of this industry has been on employment generation. 

* It is encouraging to know that 30 per cent of the people employed in this sector are women. 

* This industry has been a major foreign exchange earner in the last two or three years because of its fast growing Business Processes Outsourcing (BPO) sector. 

* The continuing growth in the hardware and software is the key to the success of IT industry in India

i. इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में ट्रांजिस्टर सेट से लेकर टेलीविजन, टेलीफोन, सेल्युलर टेलीकॉम, पेजर्स, टेलीफोन एक्सचेंज, रडार, कंप्यूटर और दूरसंचार उद्योग के लिए आवश्यक कई अन्य उपकरणों तक के उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल है।

ii. बैंगलोर भारत की इलेक्ट्रॉनिक राजधानी के रूप में उभरा है। इलेक्ट्रॉनिक सामान के अन्य महत्वपूर्ण केंद्र मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और कोयंबटूर हैं।

iii. 18 सॉफ्टवेयर प्रौद्योगिकी पार्क सॉफ्टवेयर विशेषज्ञों को सिंगल विंडो सेवा और उच्च डेटा संचार सुविधा प्रदान करते हैं।

iv. इस उद्योग का एक बड़ा प्रभाव रोजगार सृजन पर पड़ा है।

vi.यह जानना उत्साहजनक है कि इस क्षेत्र में कार्यरत लोगों में 30 प्रतिशत महिलाएं हैं।

vi. यह उद्योग अपने तेजी से बढ़ते बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) क्षेत्र के कारण पिछले दो या तीन वर्षों में एक प्रमुख विदेशी मुद्रा अर्जक रहा है।

vii. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में निरंतर वृद्धि भारत में आईटी उद्योग की सफलता की कुंजी है

32. ANS.

* Parties contest elections. 

* Parties put forward different policies and programmes and the voters choose from them. 

*  Parties play a decisive role in making laws for a country. 

 * Parties form and run governments.

* Those parties that lose in the elections play the role of opposition to the parties in power, by voicing different views and criticising government for its failures or wrong policies. 

* Parties shape public opinion. vii. Parties provide people access to government machinery and welfare schemes implemented by governments.

i. पार्टियां चुनाव लड़ती हैं।

ii. पार्टियां विभिन्न नीतियों और कार्यक्रमों को सामने रखती हैं और मतदाता उनमें से चुनते हैं।

iii. देश के लिए कानून बनाने में पार्टियां निर्णायक भूमिका निभाती हैं।

iv. पार्टियां सरकारें बनाती और चलाती हैं।

v. चुनाव में हारने वाली पार्टियां अलग-अलग विचारों को आवाज देकर और सरकार की विफलताओं या गलत नीतियों के लिए आलोचना करके सत्ता में पार्टियों के विरोध की भूमिका निभाती हैं।

vi. पार्टियां जनमत को आकार देती हैं। vii. पार्टियां लोगों को सरकारी मशीनरी और सरकारों द्वारा लागू कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच प्रदान करती हैं।

OR

              ANS.

* Elected representative will be accountable to their constituency for what they do in the locality. The rise of political parties is directly linked to the emergence of representative democracies. large scale societies need representative democracy. 

* As societies became large and complex, they also needed some agency to gather different views on various issues and to present these to the government. 

* They needed some way to bring various representatives together so that a responsible government could be formed.

* They needed a mechanism to support or restrain the government, make policies, justify or oppose them. 

* Political parties fulfil these needs that every representative government has. We can say that parties are a necessary condition for a democracy.

i. निर्वाचित प्रतिनिधि अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति जवाबदेह होंगे कि वे इलाके में क्या करते हैं। राजनीतिक दलों के उदय का सीधा संबंध प्रतिनिधि लोकतंत्रों के उदय से है। बड़े पैमाने के समाजों को प्रतिनिधि लोकतंत्र की आवश्यकता होती है।

ii. जैसे-जैसे समाज बड़े और जटिल होते गए, उन्हें विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग विचार एकत्र करने और उन्हें सरकार के सामने पेश करने के लिए किसी एजेंसी की भी आवश्यकता थी।

iii. उन्हें विभिन्न प्रतिनिधियों को एक साथ लाने के लिए किसी तरह की आवश्यकता थी ताकि एक जिम्मेदार सरकार का गठन किया जा सके।

iv. उन्हें सरकार का समर्थन करने या उस पर लगाम लगाने, नीतियां बनाने, उन्हें न्यायोचित ठहराने या विरोध करने के लिए एक तंत्र की आवश्यकता थी।

v. राजनीतिक दल इन जरूरतों को पूरा करते हैं जो हर प्रतिनिधि सरकार की होती है। हम कह सकते हैं कि लोकतंत्र के लिए दल एक आवश्यक शर्त हैं।

33. ANS.

* The idea is to organize rural poor, in particular women, into small Self Help Groups (SHGs) and pool (collect) their savings. 

 * A typical SHG has 15-20 members, usually belonging to one neighbourhood, who meet and save regularly. Saving per member varies from Rs 25 to Rs 100 or more, depending on the ability of the people to save. 

 * Members can take small loans from the group itself to meet their needs. 

 * The group charges interest on these loans but this is still less than what the moneylender charges. 

 * After a year or two, if the group is regular in savings, it becomes eligible for availing loan from the bank. 

 * Loan is sanctioned in the name of the group and is meant to create self-employment opportunities for the members. 

 * Small loans are provided to the members for releasing mortgaged land, for meeting working capital needs 

*  Most of the important decisions regarding the savings and loan activities are taken by the group members. 

* The group decides as regards the loans to be granted — the purpose, amount, interest to be charged, repayment schedule etc. Also, it is the group which is responsible for the repayment of the loan.

 * Any case of non-repayment of loan by any one member is followed up seriously by other members in the group.

        i. विचार ग्रामीण गरीबों, विशेष रूप से महिलाओं को छोटे स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) में संगठित करना और उनकी बचत को पूल (एकत्रित) करना है।

ii. एक सामान्य एसएचजी में 15-20 सदस्य होते हैं, जो आमतौर पर एक पड़ोस से संबंधित होते हैं, जो नियमित रूप से मिलते हैं और बचत करते हैं। लोगों की बचत करने की क्षमता के आधार पर प्रति सदस्य बचत 25 रुपये से 100 रुपये या उससे अधिक तक होती है।

iii. सदस्य अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए समूह से ही छोटे ऋण ले सकते हैं।

iv. समूह इन ऋणों पर ब्याज लेता है लेकिन यह अभी भी साहूकार के शुल्क से कम है।

v. एक या दो वर्ष के बाद, यदि समूह बचत में नियमित है, तो वह बैंक से ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र हो जाता है।

vi. ऋण समूह के नाम पर स्वीकृत किया जाता है और इसका उद्देश्य सदस्यों के लिए स्वरोजगार के अवसर पैदा करना है।

vii. कार्यशील पूंजी की जरूरतों को पूरा करने के लिए, गिरवी रखी गई भूमि को जारी करने के लिए सदस्यों को छोटे ऋण प्रदान किए जाते हैं

viii. बचत और ऋण गतिविधियों के संबंध में अधिकांश महत्वपूर्ण निर्णय समूह के सदस्यों द्वारा लिए जाते हैं।

ix. समूह दिए जाने वाले ऋणों के संबंध में निर्णय लेता है - उद्देश्य, राशि, ब्याज लिया जाना, चुकौती अनुसूची आदि। साथ ही, यह वह समूह है जो ऋण के पुनर्भुगतान के लिए जिम्मेदार है।

x. किसी एक सदस्य द्वारा ऋण की अदायगी न करने के किसी भी मामले पर समूह के अन्य सदस्यों द्वारा गंभीरता से कार्रवाई की जाती है।

                             Or

ANS. 

* It supervises the functioning of formal sources of loans. 

* The banks maintain a minimum cash balance out of the deposits they receive. 

* The RBI monitors that the banks actually maintain the cash balance. 

 * The RBI sees that the banks give loans not just to profit-making businesses and traders but also to small cultivators, small scale industries, to small borrowers etc. 

* Periodically, banks have to submit information to the RBI on how much they are lending, to whom, at what interest rate, etc.

i. यह ऋण के औपचारिक स्रोतों के कामकाज का पर्यवेक्षण करता है।

ii. बैंक उन्हें प्राप्त जमा राशि में से न्यूनतम नकद शेष राशि बनाए रखते हैं।

iii. आरबीआई मॉनिटर करता है कि बैंक वास्तव में कैश बैलेंस बनाए रखते हैं।

iv. आरबीआई देखता है कि बैंक न केवल लाभ कमाने वाले व्यवसायों और व्यापारियों को बल्कि छोटे काश्तकारों, लघु उद्योगों, छोटे कर्जदारों आदि को भी ऋण देते हैं।

समय-समय पर, बैंकों को आरबीआई को यह जानकारी देनी होती है कि वे कितना उधार दे रहे हैं, किसको, किस ब्याज दर पर आदि।                                                       


SECTION-E CASE BASED QUESTIONS (4x3=12)

  34.1  ANS-Due to the industrial revolution and availability of job opportunities in factories of London

औद्योगिक क्रांति और लंदन के कारखानों में रोजगार के अवसरों की उपलब्धता के कारण

  34.2 ANS-Gas work was the seasonal industry and they were in need to low wage workers. गैस का काम मौसमी उद्योग था और उन्हें कम वेतन वाले श्रमिकों की जरूरत थी

34.3 ANS.

 i. Machines needed huge capital investments 

ii. Machines were costly, ineffective, difficult to repair.

 iii. Labour was available at low wages. 

Iv. In seasonal industries only seasonal labour was required.

i. मशीनों को बड़े पूंजी निवेश की आवश्यकता थी

ii. मशीनें महंगी थीं, अप्रभावी थीं, जिनकी मरम्मत करना मुश्किल था।

iii. मजदूरी कम मजदूरी पर उपलब्ध थी।

iv. मौसमी उद्योगों में केवल मौसमी श्रम की आवश्यकता होती थी।

35.1 ANS. 

i. To secure power शक्ति सुरक्षित करने के लिए

 ii. Irrigation सिंचाई

 iii. Drinking water for the drought-prone region. सूखाग्रस्त क्षेत्र के लिए पेयजल।

35.2. ANS. 

i. Huge displacement of people लोगों का भारी विस्थापन

 ii. Demand for rehabilitation   पुनर्वास की मांग

iii. Harm of harvest  फसल का नुकसान

iv.Loss of livelihood आजीविका का नुकसान

35.3. ANS. 

i. Against huge displacement of people  लोगों के भारी विस्थापन के खिलाफ

ii. Environmental issue पर्यावरणीय मुद्दे

iii. Demand for rehabilitation of tribal आदिवासियों के पुनर्वास की मांग

iv. To provide tribal the source of livelihood  आदिवासियों को आजीविका का साधन उपलब्ध कराने के लिए

36.1. ANS.

i. It helps in reducing the possibility of conflict between the social groups. . यह सामाजिक समूहों के बीच संघर्ष की संभावना को कम करने में मदद करता है।

 ii. power sharing is a good way to ensure the stability of political order. सत्ता की साझेदारी राजनीतिक व्यवस्था की स्थिरता सुनिश्चित करने का एक अच्छा तरीका है

36.2. ANS. 

i. When two or more parties form an alliance to contest elections or to form a government is called as sharing of power. जब दो या दो से अधिक दल चुनाव लड़ने या सरकार बनाने के लिए गठबंधन करते हैं तो इसे सत्ता का बंटवारा कहा जाता है।

ii. Alliance could be between regional and national parties which is again an example of power sharing गठबंधन क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के बीच हो सकता है जो फिर से सत्ता के बंटवारे का एक उदाहरण है 

iii. Political ideas are shared राजनीतिक विचारों को साझा किया जाता है

36.3. ANS. 

i. Freedom of choice entails competition among the different parties. पसंद की स्वतंत्रता में विभिन्न दलों के बीच प्रतिस्पर्धा शामिल है

ii. Such competition ensures that power does not remain in one hand, but is shared among different political parties representing different ideologies and social groups  इस तरह की प्रतियोगिता यह सुनिश्चित करती है कि सत्ता एक हाथ में न रहे, बल्कि विभिन्न विचारधाराओं और सामाजिक समूहों का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच साझा की जाए

37. 

37 a. A. Indian National Congress session at this place in 1920-CALCUTTA 

 B. The place where Mahatma Gandhi broke Salt Law.-DANDI

37b. 

a. Hirakud Dam-ODISHA 

b. Tarapur Atomic Power Station - MAHARASHTRA 

c. Noida Software Technology Park - UTTAR PRADESH 

d. Kochi Port - KERALA









No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...