IGNOU: इग्नू जनवरी फ्रेश एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, यहाँ से जानें क्या रहेगी आवेदन करने की प्रक्रिया
IGNOU January 2022: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जनवरी 2022 सत्र के फ्रेश एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो उम्मीदवार जनवरी सत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो इग्नू समर्थ की ऑफिशियल वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
इग्नू (Indira Gandhi National Open University ) एक खुला विश्वविद्यालय है जहां छात्र घर बैठे अध्ययन कर सकते है साथ ही अपना रोजगार भी नियमित रूप से चला सकते है | यह विश्वविद्यालय उन छात्रों के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है जिसे अपने घर की आर्थिक स्थति को संभालने के लिए कार्य करना पड़ता है और उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते है | उन छात्रों के लिए इग्नू (Indira Gandhi National Open University ) सबसे बेहतर विकल्प है |
इग्नू ( Indira Gandhi National Open University ) जनवरी 2022 सत्र के फ्रेश एडमिशन के संबंध में 25 दिसंबर 2021 को एक नोटिफिकेशन जारी हुई है। इस नोटिफिकेशन के तहत जनवरी फ्रेश बैच में एडमिशन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 तक जारी रहेगी। जो उम्मीदवार MSCMACS, PGDMCH, PGDGM, PGDHHM, DNA, PGDHIVM और PGCMDM कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं, वो अप्लाई कर सकते हैं।
विशेष जानकारी के लिए क्लिक करें :
Common Prospectus : Click Here
कैसे करें आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएं
स्टेप 2- अब ‘ IGNOU January 2022 Session’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और खुद को रजिस्ट्रर करें।
स्टेप 4- अब सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 5- अब आवेदन फीस भरें।
स्टेप 6- आप चाहें तो आवेदन फॉर्म भविष्य के लिए डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले
एप्लीकेशन फीस
जनवरी बैच के लिए प्रवेश के समय, पहले सेमेस्टर के शुल्क के साथ उम्मीदवारों से 400 रुपए का एक नॉन रिफंडेबल रजिस्ट्रेशन फीस लिया जाएगा। छात्र सभी जानकारियों को अच्छी तरह से पढ़कर रजिस्ट्रेशन करें।
इन कोर्स में ले सकते हैं दाखिला
On this portal you can apply for admission in the following Programmes:
1. MSCMACS
2. PGDMCH
3. PGDGM
4. PGDHHM
5. DNA
6. PGDHIVM
7. PGCMDM
Common Prospectus : Click Here
Website : Click Here
उम्मीदवार कंप्यूटर विज्ञान में अनुप्रयोगों के साथ गणित पाठ्यक्रम (एमएससी एमएसीएस), मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएमसीएच),अस्पताल और स्वास्थ्य प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएचएचएम), नर्सिंग प्रशासन में डिप्लोमा (डीएनए), एचआईवी मेडिकल पीजी डिप्लोमा (पीजीडीएचआईवीएम), मेडिकल मैनेजमेंट पोस्ट ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन (पीजीसीएमडीएम) जैसे कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
विशेष जानकारी के लिए Common Prospectus देखें |
PhD Admission
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा फॉर्म के लिए आवेदन करने की तारीख को इग्नू ( IGNOU) ने बढ़ा दिया है। अब आवेदन 30 दिसंबर, 2021 कर सकते हैं। इग्नू पीएचडी प्रवेश 2021 (IGNOU PhD admission) ऐंट्रेंस परीक्षा के आधार पर किया जाएगा जो कुल 180 मिनट की अवधि के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सभी जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी। इग्नू पीएचडी प्रवेश 2021 के लिए, उम्मीदवारों के पास 23 विषयों में आवेदन करने का विकल्प है।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share