UPSC NDA, CDA -2022 NOTIFICATION RELEASED,
UNION PUBLIC SERVICE COMMISSION ने NDA 2022 के आवेदन शुरू हुए, UPSC द्वारा NDA 2022 के लिए विज्ञप्ति जारी की गई, आवश्यक पात्रता रखने अभ्यर्थी दिनांक 11 January 2022 तक आवेदन कार सकेंगे, NDA 2022 की लिखित परीक्षा 10 अप्रैल 2022 को आयोजित होगी |
NDA Exam 2022 के अंतर्गत Application Process शुरू कर दी गई है l अब सभी उम्मीदवार January 2022 तक आवेदन करके NDA Exam में शामिल हो सकते हैं। अब आगे हम आपको NDA Exam 2022 से संबंधित हर एक जानकारी देते हैं।
देश के जो भी युवा NDA Exam 2022 के माध्यम से Indian Army, Navy, Air force में अपना करियर बनाना चाहते हैं , तो उनके लिए NDA Exam 2022 का Notification 22 दिसंबर 2021 को जारी कर दिया गया था।
सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 11 जनवरी 2022 तक का समय दिया गया हैं |
यदि अंतिम तिथि तक कोई उम्मीदवार आवेदन नहीं करता हैं , तो उसके पास NDA Exam 2022 के अंतर्गत आवेदन करने का कोई दूसरा विकल्प शेष नहीं बचेगा।
इसलिए सभी उम्मीदवारों को 11 जनवरी 2022 तक आवेदन देना होगा।
*UPSC एनडीए एग्जाम 2022 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
* ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख - 22 दिसंबर 2021
* ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 11 जनवरी 2022
* एनडीए परीक्षा की तिथि- 10 अप्रैल 2022
* UPSC NDA Exam 2022 के लिए शैक्षणिक योग्यता तथा पात्रता
NDA Exam 2022 के अंतर्गत 12th Class ( Science Stream )) पास छात्र-छात्राएं online Apply कर सकते हैं।
NDA Exam में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं अविवाहित होने चाहिए। क्योंकि अविवाहित छात्र छात्राओं को ही NDA के माध्यम से सेना में करियर बनाने का मौका दिया जाता हैं।
NDA Exam के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2003 से पहले या 1 जुलाई 2006 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए , केवल इस आयु के बीच के ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। मतलब की आवेदन करने वाले की आयु 15 साल 7 महीने से लेकर 18 साल 7 महीने तक होनी चाहिए।
NDA Exam के माध्यम से air force तथा Naval Wing में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 12वीं कक्षा Maths, Physics Stream से पास होने चाहिए।
UPSC NDA EXAM - 2022 के अंतर्गत आवेदन शुल्क
कोटि - आवेदन शुल्क
सामान्य जाति अन्य पिछड़ा वर्ग - 100 रुपए
एससी-एसटी जाति के उम्मीदवार तथा महिलाएं- निशुल्क
NDA Exam 2022 के अंतर्गत आवेदन कैसे दें
NDA Exam 2022 के अंतर्गत जो भी छात्र छात्राएं आवेदन करना चाहते हैं , तो वह UPSC की Official Website के माध्यम से आसानी से Online Application कर सकते हैं।
Online Application करने के लिए आपको Official website पर विजिट करना होगा।
OFFICIAL WEBSITE पर आपको नीचे की तरफ में Apply Online का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद Online Application for Various Examinations के नाम से एक Option दिखाई देगा आपको इस पर Click करना हैं।
अब आपकी स्क्रीन पर एक new page खुल जाएगा और यहां पर आप को NDA Exam 2022 का Link दिखाई देगा।
इस Link पर Click करने के पश्चात आप आसानी से NDA Exam 2022 के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share