Monday, 27 December 2021

Daily Current Affairs - 26TH DECEMBER 2021

Daily Current Affairs :



 26 दिसंबर 2021


● किसने वर्ष 2021 का मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड जीता – अनिल प्रकाश जोशी

● केंद्र सरकार ने अप्रैल 2022 से 100% साक्षरता के लिए किस अभियान की शुरुआत की – नव भारत साक्षरता अभियान

● किस विश्वविद्यालय ने डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता – ओपी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय

● केंद्र सरकार ने किस कैटेगरी में महिला कमांडो को शामिल करने की घोषणा की – जेड प्लस सुरक्षा

● किसने अटल इन्नोवेशन मिशन के तहत वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम लॉन्च किया – नीति आयोग

● एशियन पुरुष चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत ने किस देश को हराकर कांस्य पदक जीता – पाकिस्तान

● वित्त मंत्रालय के अनुसार एडवांस टैक्स कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़ा – 54 प्रतिशत

● मोहित जैन का निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – जर्नलिस्ट्स

● किस राज्य ने प्रदर्शनकारियों से संपत्ति के नुकसान की वसूली का विधेयक पारित किया – मध्य प्रदेश

● ICC अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा – वेस्टइंडीज

● नितिन गडकरी ने कितने किलोमीटर लंबे दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया – 82 किलोमीटर

● राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया गया – 24 दिसंबर
---------------------------------------------------------------------------------

NCERT NOTES के लिए क्लिक करे 


Top Headlines:


1. ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2021: भारत UK की जगह तीसरे स्थान पर; अमेरिका शीर्ष पर उसके बाद चीन

2. सिल्वरलाइन परियोजना के खिलाफ केरल में विरोध प्रदर्शन

3. अमेरिका ने कोविड-19 के लिए दवा को मंज़ूरी दी

4. महाराष्ट्र ने बस यात्रा के लिए चलो मोबाइल ऐप और स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया

5. हांगकांग के “पिलर ऑफ शेम” को विश्वविद्यालय के आदेश पर हटा दिया गया

6. पंजाब सरकार ने राज्य सामान्य श्रेणी आयोग की स्थापना को मंज़ूरी दी

7. आवासन और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पांच राज्यों में एक लाख सात हजार मकानों के निर्माण को मंजूरी दी

8. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बेहद तेज गति की हवाई लक्ष्य भेदी प्रणाली अभ्यास का सफल परीक्षण किया है


9. देश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन वी रमणा आन्ध्रप्रदेश के तीन दिन के दौरे पर

10. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के आयोजन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता की

11. राष्ट्रीय आधुनिक कला दीर्घा और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण 25 मार्च, 2022 को कोलकाता में प्रदर्शनी 'अल्पोना' आयोजित करेंगे

12. ZSI के शोधकर्त्ता तीन स्थानों में ‘ओलिव रिडले’ कछुओं की टैगिंग कर रहे हैं


13. अफगान सहायता पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव

14. पद्म भूषण अनिल प्रकाश जोशी ने जीता मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड

15. इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने एचओ सूरी को एमडी और सीईओ नियुक्त किया

16. CSB बैंक को RBI द्वारा एजेंसी बैंक के रूप में शामिल किया गया

17. झारखंड विधानसभा ने मॉब वायलेंस और लिंचिंग को रोकने के लिए विधेयक पारित किया

18. तुषार कपूर ने अपनी पहली किताब 'बैचलर डैड' का विमोचन किया

19. सैफ अंडर 19 विमेंस चैंपियनशिप: बांग्लादेश ने भारत को हराया

20. अनाहत सिंह अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं

21. मोन्टेसनेग्रो में अंतरराष्ट्री य अल्पानइन स्कीाइंग प्रतियोगिता में भारत की आंचल ठाकुर ने कांस्यि पदक जीता

22. प्रख्याित मलयालम फिल्म निर्माता के.एस. सेतुमाधवन का आज सुबह चेन्नई में उनके आवास पर निधन हो गया

23. सामाजिक न्याय 2021 के लिए पर्यावरणविद् डॉ अनिल प्रकाश जोशी को हाल ही में मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

24. महाराष्ट्र के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री, आदित्य ठाकरे ने हाल ही में बस टिकटों की डिजिटल और अग्रिम खरीद की सुविधा के लिए चलो मोबाइल ऐप और स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है.

25. कर्नाटक विधानसभा ने हाल ही में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है.

26. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में यू ग्रो कैपिटल के साथ एक सह-ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है.

27. भारतीय किशोरी अनाहत सिंह हाल ही में अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयी है.


28. बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने हाल ही में अपनी पहली किताब “बैचलर डैड” का विमोचन किया है.

29. वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ब्रायन लारा को हाल ही में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.

30. भारत हाल ही में यूनाइटेड किंगडम की जगह यूनिकॉर्न की मेजबानी करने वाला तीसरा शीर्ष देश बन गया है.

31. भारत की विप्रो कंपनी ने हाल ही में 23 करोड़ डॉलर में अमेरिका की साइबर सुरक्षा परामर्श प्रदाता एडगिल का अधिग्रहण करने के लिए समझोता किया है.

32. निति आयोग ने हाल ही में खाद्य टोकरी में विविधता लाने के लिए संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के साथ समझौता किया है.

33. भारतीय वायु सेना ने हाल ही में पंजाब के पश्चिमी पंजाब सेक्टर में पाकिस्तान और चीन से हवाई खतरों का ध्यान रखने के लिए S-400 वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का पहला स्क्वाड्रन तैनात किया है.

34. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने हाल ही में प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन “डिजिटल इनोवेशन ऑफ द ईयर” पुरस्कार जीता है.

35. वर्ष 2007 में प्रित्जकर पुरस्कार से सम्मानित ब्रिटिश-इतालवी वास्तुकार “रिचर्ड रोजर्स” का हाल ही में लन्दन में निधन हो गया है.

36. इफको और जापान के टोकियो मरीन ग्रुप के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम कंपनी “इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस” ने एचओ सूरी को हाल ही में अपना नया प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है|

37. रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में ओडिशा के चांदीपुर तट पर से स्वदेशी रूप से विकसित उच्च गति वाले हवाई लक्ष्यभेदी “अभ्यास” का सफल परीक्षण किया है.

38. यूरोपीय देश बेल्जियम ने हाल ही में वर्ष 2025 तक अपने सभी सातों परमाणु ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने की घोषणा की है.


---------------------------------------------------------------------------------
■ मॉब वायलेंस और मॉब लिंचिंग की रोकथाम पर कानून पारित करने वाला देश का तीसरा राज्य कौन बना ? 
Ans:     झारखण्ड

* पश्चिम बंगाल और राजस्थान मॉब लिंचिंग की रोकथाम पर कानून पारित करने वाला देश का पहला और दूसरा राज्य है।

■ महानदी पर बने किस राज्य के सबसे लम्बे (3.4 किमी) और पहले टी-पुल का उद्घाटन हुआ ? 
Ans:    ओडिशा

■ भारतीय नौसेना ने रूस निर्मित S-400 मिसाइल सिस्टम की पहली स्क्वाड्रन को कहाँ तैनात किया ? 
Ans:    पंजाब

■ अंतर्राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन महोत्सव 2021 कहाँ शुरू हुआ ?
 Ans:   हल्द्वानी,उत्तराखंड


■ बच्चों की सुरक्षा के लिए किस राज्य की पुलिस ने प्रोजेक्ट "अभय "  लांच किया ? 
Ans:    दिल्ली * अभय का उद्देश्य लड़कियों के लिए एक संपूर्ण सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

■ भारत सरकार ने कहाँ की मेट्रो परियोजना के लिए जर्मन बैंक के साथ 442.26 मिलियन यूरो का ऋण समझौता किया ?
Ans:    सूरत


■ ढाका में आयोजित पुरुषों की एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2021 में भारत ने किस देश को हारकर कांस्य पदक जीता ? 
Ans:    पाकिस्तान

* जापान को हराकर दक्षिण कोरिया ने एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी 2021 का ख़िताब जीता।

■ 11 वीं बार राष्ट्रीय बिलियर्ड्स ख़िताब किसने जीता ? 
Ans:    पंकज आडवाणी

■ अपने टेस्ट करियर में सौ बार नॉट आउट रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बने ? 
Ans:    जेम्स एंडरसन,इंग्लैण्ड

■ किस अभिनेता ने अपनी पहली पुस्तक “बैचलर डैड” लांच की ? 
Ans: तुषार कपूर

■ फ़ूड एड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने HIV को रोकने के लिए दुनिया के किस पहले इंजेक्शन योग्य दवा को मंजूरी दी ?---
Ans: एप्रेटयुड
* इसका सामान्य नाम “कैबोटेग्राविर एक्सटेंडेड-रिलीज़ इंजेक्टेबल सस्पेंशन” है।


■ अटल इनोवेशन मिशन,नीति आयोग ने भारत में नवोन्मेषकों और उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए 22 भाषाओँ में अपनी तरह के किस पहले इनोवेशन प्रोग्राम को लांच किया ? 
Ans:    वर्नाक्युलर इनोवेशन प्रोग्राम (VIP)


■ टाइम्स हायर एजुकेशन (द) एशिया अवार्ड 2021 में डिजिटल इनोवेशन श्रेणी में डिजिटल इनोवेशन अवार्ड ऑफ़ द ईयर अवार्ड से सम्मानित होने वाला एकमात्र भारतीय विश्वविद्यालय कौन बना ? 
Ans:    ओ पी जिंदल ग्लोबल विश्वविद्यालय,हरियाणा

■ विज्ञान आधारित संस्कृत भाषा में बन रही फिल्म “यानम” के निर्देशक कौन हैं ? 
Ans:     विनोद मानकारा

* इसरो के पूर्व प्रमुख राधाकृष्णन की पुस्तक “माई ओडिसी:मेमोयर्स ऑफ़ द मैन बिहाइंड द मंगलयान मिशन” पुस्तक पर आधारित यह फिल्म बन रही।


■ यूनिकॉर्न कंपनियों के मामले में ब्रिटेन को पछाड़कर भारत कितने स्थान पर आ गया ?
Ans:     तीसरे

* पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः अमेरिका (487 यूनिकॉर्न) और चीन (301 यूनिकॉर्न) है।

■ नेतृत्व प्रतिबद्धता के लिए संयुक्त राष्ट्र महिला पुरस्कार 2021 से किस भारतीय को सम्मानित किया गया ? 
Ans:    दिव्या हेंगड़े,कर्नाटक


■ 15 अगस्त, 2022 को आध्यात्मिक नेता श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती को चिह्नित करने के लिये गठित 53 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता कौन करेंगे ? 
Ans:    नरेंद्र मोदी

■ ब्रह्मोस एयरोस्पेस का प्रमुख किन्हें नियुक्त किया गया ? 
Ans:    अतुल दिनकर राणे


■ किस एयरपोर्ट को ‘राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2021’ के तहत सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया ? 
Ans:    GMR हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड

■ उत्तर प्रदेश के किस शहर में स्थित औद्योगिक विकास प्राधिकरण फूड पार्क में ‘बनास डेयरी संकुल’ की आधारशिला रखी गयी ? 
Ans:    वाराणसी


■ एंटी कोविड -19 स्टेनलेस स्टील का उत्पादन करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना ? 
Ans:    हांगकांग

* ये स्टेनलेस स्टील वायरस को 3 घंटे में 99.75 प्रतिशत तथा 6 घंटे में 99.99 प्रतिशत तक खत्म कर सकता है।

■ विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट में दुनिया में शीर्ष तीन डोप उलंघनकर्ताओं में भारत का क्या स्थान है ? 
Ans:     तीसरा

* भारत में 152 (कुल विश्व का 17 प्रतिशत) डोपिंग रोधी नियम उल्लंघन के मामले मिले।

* पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः रूस (167 ) और इटली (157) है।


■ किस राज्य सरकार द्वारा गंभीर अपराध के अपराधियों की गिरफ्तारी और शराबबंदी की कारवाई के खिलाफ “ऑपरेशन प्रहार” अभियान शुरू किया गया ? 
Ans:    बिहार

■ केंद्र सरकार द्वारा 2030 तक शत-प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य हासिल करने के लिए कौन सा अभियान शुरू करने की घोषणा की गयी ? 
Ans:    नव भारत साक्षरता अभियान

* इस अभियान के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से देश में 15 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग (प्रौढ़) के पांच करोड़ लोगों को इसके दायरे में लाने का लक्ष्य रखा गया है।


■ किस राज्य सरकार द्वारा स्नातक और उससे ऊपर के अंतिम वर्ष के छात्रों की शिक्षा में रुकावट दूर के लिए “फ्री टेबलेट/स्मार्टफोन योजना” 2021 शुरू किया गया ? 
Ans:    उत्तर प्रदेश

■ भारत सरकार ने किस राज्य में सात नए इंटरनेट एक्सचेंज नोड्स का उद्घाटन किया ? 
Ans:उत्तर प्रदेश

* ये नोड्स आगरा,कानपूर,लखनऊ,प्रयागराज,वाराणसी और गोरखपुर में लांच किये गए। * इसके पहले ये सुविधा सिर्फ नोएडा में ही थी।


■ 2020-21 के लिए किस बैंक ने भारत सरकार के MeitY डिजिटल पेमेंट स्कोरकार्ड में शीर्ष स्थान हासिल किया ? 
Ans:    बैंक ऑफ़ इंडिया

■ किसके द्वारा ASIGMA नामक एक समकालीन मैसेजिंग एप्लिकेशन लांच किया गया ? 
Ans:    भारतीय सेना (ASIGMA – आर्मी सिक्योर इंडिजेनस मैसेजिंग एप्लिकेशन)

■ 94 वें ऑस्कर के लिए चुने गए भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म “राइटिंग विद फायर” के निर्देशक कौन हैं ?
Ans:     रिंटू थॉमस और सुमित घोष

■ राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है ? 
Ans:    23 दिसंबर


● किस भारतीय स्पिनर गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारू पों से संन्यास लेने की घोषणा की – 
Ans:    हरभजन सिंह

● अंचल सिंह ने FIS एल्पाइन स्कीइंग प्रतियोगिता में कौन-सा पदक जीता – 
Ans:    कांस्य पदक

● राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस 24 December 2021 की थीम क्या रखी गई है – 
Ans:    प्लास्टिक प्रदूषण से निपटना

● भारत के मध्य प्रदेश राज्य ने ऊर्जा सुधार कार्यक्रम के लिए जर्मनी विकास बैंक के साथ कितने मिलीयन यूरो का समझौता किया – 
Ans:    140 मिलियन यूरो

● किस देश में 66 मिलियन साल पुराने डायनासोर के भ्रूण की खोज की गई 
Ans:    – चीन

● INS खुखरी को कितने सालों की सेवा के बाद विशाखापट्टनम से सेवामुक्त किया गया – 
Ans:     32 साल

● किस राज्य की विधानसभा में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया – 
Ans:    कर्नाटक

● के एस सेतुमाधवन का 90 साल की आयु में निधन हुआ है वह एक प्रसिद्ध क्या थे – 
Ans:    फिल्म निर्देशक

● ईसा मसीह का जन्म दिन कब मनाया जाता है – 
Ans:    25 दिसंबर

● गुड गवर्नेस डे कब मनाया गया – 
Ans:    25 दिसंबर

● किस प्रदेश की कैबिनेट ने पहले शिक्षक विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी – 
Ans:    दिल्ली

● राष्ट्रीय किसान दिवस 23 December 2021 की थीम क्या रखी गई है – 
Ans:    The Farmers to make Prosperity to India
------------------------------------------------------------

NCERT NOTES के लिए क्लिक करे 

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...