Thursday 28 January 2021

मुझे कैसे पढना चाहिए ?

 मुझे कैसे पढ़ना चाहिए?

 How Should I read ?

अभी तक दुनिया में ऐसी कोई दवा नहीं बनी है जिसे कोई छात्र खा ले और विद्वान बन जाए | यदि आप सचमुच में पढ़ना चाहते है तो सिर्फ परीक्षा पास होने के लिए नहीं पढ़ें बल्कि भविष्य में सफल होने के लिए पढ़े| यदि आप ऐसा सोचते है तो आपके अन्दर पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी और नई चीजों को सिखने की जिज्ञासा जागेगी तथा खुद का एक कौशल विकसित करना होगा जो आपको सिखने में सहायता करेगा  |

So far, no such medicine has been made in the world that a student can eat and become a scholar. If you really want to study, do not read just to pass the exam, but to succeed in the future. If you think like this, then you will increase interest in studies and the curiosity to learn new things and you will have to develop a skill which will help you to learn.


विद्यार्थियों को हमेशा मन में यह विचार उत्पन्न होता रहता है कि कैसे पढ़े ? 

Students always have the idea of ​​how to read.

वे कौन से तरीके है जिसे कम समय में ज्यादा -से-ज्यादा सिलेबस को कवर कर सकते है ? 

What are the tricks by which a lesson can be memorized more in less time?


वे कौन से ट्रिक है जिसके द्वारा पाठ कम समय में  ज्यादा याद हो  जाए ?  

आइये जाने कि वे कौन-कौन से ट्रिक है -

Let us know which are those tricks -

1. अपना सिलेबस लिख ले :  विद्यार्थियों को चाहिए कि अपने सामने  सभी विषयों के सिलेबस लिखने लें | आपको यह पता चलता रहेगा कि आप कितना पढ़ चुके हैं और कितना बाकी है।

1. Write your syllabus: Students should write syllabus in front of all subjects. You will continue to know how much you have read and how much is left.


2. पढ़ने से पहले स्नान करें  : अमूमन यह देखा जाता है कि छात्र किताब लेकर अध्ययन करते तो है परन्तु  उनका मन विचलित रहता है , वे पाठ के प्रति एकाग्र नहीं हो पाते है |  वे  पढ़ाई पर ज्यादा फोकस नहीं कर पाते हैं | ऐसे में आप अध्ययन आरम्भ करने से पहले स्नान कर लें | तो इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

2. Take a bath before reading: It is usually seen that students study with a book, but their mind is distracted, they are unable to concentrate on the text. They are not able to focus much on studies. In such a situation, take a bath before starting the study. So this will help you a lot.


3. बाद पर मत टालिए : अक्सर यह देखा जाता है कि छात्र किसी टॉपिक को कल पर टाल देते है | मन में विचार उत्पन्न होता है कि छोड़ों आज इस टॉपिक को नहीं पढ़ेगें |  इस टॉपिक को कल  पूरा करेंगे | अगर आप अपने समय का बुद्धिमानी से इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो चीजों को बाद पर मत टालिए, 1 घंटे और बैठें और टॉपिक को पूरा ख़तम करिए।

3. Do not avoid the latter: It is often seen that students postpone a topic on tomorrow. Thoughts arise in your mind that you will not read this topic today. We will complete this topic tomorrow. If you want to use your time wisely, don't avoid things later, sit for 1 hour and finish the topic.


4. पोमोडोमो टेक्निक इस्तेमाल करें : कई विद्यार्थियों में यह भी देखा जाता है कि वे लम्बे समय तक एक ही स्थान पर बैठ नहीं पाते | परिणामत: टॉपिक के प्रति एकाग्र नहीं हो पाते | तो हर 25-25 मिनट के बाद 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं और इस समय अवधि को(पढ़ने की) बढ़ाते रहिए।

4. Use Pomodomo Technique: It is also seen in many students that they are not able to sit in one place for a long time. As a result, they cannot concentrate on the topic. So after every 25-25 minutes you can take a 5-minute break and keep increasing the time period (reading).


5. पढ़ने का समय जब तक खत्म नहीं हो जाता, फोन से दूर रहिए : आज की तारीख में विद्यार्थियों के लिए  मोबाइल फोन  वरदान और अभिशाप   दोनों बन गया है|  कुछ जरुरी तथ्यों को जानने के लिए मोबाइल जरुरी हो जाता है | किन्तु मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल अभिशाप भी बन जाता है , जो छात्रों में अध्ययन के प्रति एकाग्र होने से रोकता है | यदि  छात्र अध्ययन के समय मोबाईल से दूर रहते है  तो एकाग्रता बनी रहेगी |   यह भी ध्यान रखें कि यदि  25-25 मिनट का ब्रेक लेते है तो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करें बल्कि आराम करें |

5. Until the time of reading is over, stay away from the phone. In today's date, the mobile phone has become both a blessing and a curse for the students. Mobile becomes necessary to know some important facts. But the excessive use of mobiles also becomes a curse, which prevents the students from concentrating on studying. If students stay away from mobile while studying, concentration will remain. Also keep in mind that if you take a break of 25-25 minutes, do not use your mobile, but relax.


6. पढ़िए और सीखिए : बहुत सारे  छात्रों में यह  देखा गया है कि वे किसी टॉपिक  लेकर काफी देर पढ़ते रहते है |  वे  पूरा टॉपिक पढ़ लिया पर सीखा कुछ नहीं तो आपने स्वयं को बेवकूफ बनाया है।

6. Read and learn: It has been seen in many students that they keep studying for a long time with a topic. They read the entire topic but learned nothing, so you have fooled yourself.


7. अपने विषय में डूबिए : यदि आप वास्तविक रूप में पढाई में रुचि रखते है तो विषय को सीखने के लिए पढ़ाई करें न कि सिर्फ विषय को पूरा करने के लिए।

7. Get immersed in your subject. If you are interested in studies in real terms, then study to learn the subject and not just to complete the subject.


8. कम से कम  1 दिन में 2 विषय पढ़े: कभी -कभी  छात्रों में यह देखा जाता है कि पूरा दिन एक ही विषय को  पढ़ते रहते है ,शेष विषय को पढने में रुचि कम लेते है | एक ही विषय के अध्ययन में ज्यादा समय देने से विषय के प्रति एकाग्र शक्ति में कमी आ जाती है | अध्ययन के प्रति रुचि बढाने के लिए अलग -अलग विषय को पढना जरुरी है  जिससे विषय के प्रति एकाग्रता बनी रही |

8. Read 2 subjects in at least 1 day: Sometimes it is seen in the students that they keep reading the same topic throughout the day, they take less interest in studying the remaining subjects. By giving more time to study the same subject, there is a decrease in concentration power towards the subject. To increase interest in the study, it is necessary to study the different subjects so that the concentration of the subject remains.


9. साफ-सुथरे नोट्स बनाएं : जिस विषय के टॉपिक को पढ़ रहे होते है , उस टॉपिक  का साफ़-सुथरा नोट्स जरूर बनाये | संभव हो तो महत्वपूर्ण शब्दों और वाक्यों को रेखांकित करे | आपके द्वारा बनाये नोट्स आपको  पुनरावृति  में ज्यादा लाभकारी होगा |

9. Make clean notes: Make clear notes of the topic of which you are studying the topic. Underline important words and sentences if possible. The notes you make will be more beneficial in revision.


10. पढ़ते समय लिखे भी : जब भी आप किसी टॉपिक को याद  करते  है तो  महत्वपूर्ण शब्दों और वाक्यों का  ग्राफ़ बनाए , चित्र बनाए, और परिभाषाओं को अपने शब्दों में लिखें। इससे टॉपिक की अवधारणा पूर्ण होगी और लम्बे समय तक याद रहती है |

10. Write while reading: Whenever you remember a topic, graph important pictures and sentences, draw pictures, and write the definitions in your own words. This will complete the concept of the topic and is remembered for a long time.


11. दिन के आखिर में दोहराएं : छात्र दिवस के अंतिम समय में जो भी अध्ययन किया है  उसका स्वयं से  परीक्षा लें, स्वयं में यह  मंथन करें कि जो दिन-भर आपने पढ़ा है उसका कितना हिस्सा ग्रहण किया है | उससे टॉपिक की  पुनरावृति होगी |

11. Repeat at the end of the day: Whatever study you have done in the last time of the student day, test yourself, churn in yourself how much part of what you have read throughout the day. This will repeat the topic.

एक प्रयास किया है यह  बताने की कि हमलोग को  कैसे पढना चाहिए ताकि अध्ययन में रुचि बढे और अच्छे अंक प्राप्त हो | यदि इससे और बेहतर उपाय हो तो उसका जरुर प्रयोग करें |

An attempt has been made to tell how we should study so that interest in studies is increased and good marks are obtained. If there is a better solution than this, then definitely use it.

धन्यवाद 





5 comments:

  1. Amazing....
    All are real facts about studies .This will help students lot .

    Thank you sir.

    ReplyDelete
  2. Sir please upload all these on YouTube and at last sir please tell me what is the name of your YouTube channel name

    ReplyDelete
  3. This is very useful for students.
    I really do it.

    ReplyDelete

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...