Saturday 23 May 2020

मौर्य वंश : शासन प्रबन्ध ( भाग -2)

सैन्य व्यवस्था :
*  चन्द्रगुप्त मौर्य की सेना में 6 लाख पैदल , 30 हजार अश्वरोही , 9 हजार हाथी, तथा सम्भवतः 800 रथ थे ।
*  सैनिको को नगद वेतन मिलता था ।
मेगास्थनीज के अनुसार सेना के प्रबन्ध 6 समितियों द्वारा होता था ।प्रत्येक समिति में 5-5 सदस्य होते थे ।
1. प्रथम समिति - जल सेना की व्यवस्था
2. दूसरी समिति - सामाग्री , यातायात एवं रसद की व्यवस्था
3. तीसरी समिति - पैदल सैनिकों की देख-रेख
4. चौथी समिति -  अश्वरोहियों की व्यवस्था
5. पांचवा समिति - गज सेना की व्यवस्था
6. छठीं समिति  -  रथों के सेना की व्यवस्था
*  सेनापति युद्व विभाग का प्रधान होता था। उसे 48000 पण वार्षिक वेतन मिलता था ।
गुप्तचर व्यवस्था :
गुप्तचर विभाग के अधिकारी को " महामात्यापसर्प " कहा जाता था ।
* अर्थशास्त्र में गुप्तचरों को " गूढ़ पुरुष " कहा गया है ।
अर्थशास्त्र में दो प्रकार के गुप्तचरों का उल्लेख है ।
1. संस्था - एक स्थान पर रहने वाले गुप्तचर
2. संचरा - छद्म वेश में घूमने वाले  गुप्तचर
भूमि तथा राजस्व :
राजकीय भूमि की व्यवस्था का प्रधान अधिकारी  " सीताध्यक्ष " था जो दासों तथा बन्दियों से खेती करवाता था ।
*  राज्य की आय का प्रमुख स्रोत  भूमि-कर था जो सिद्धान्ततः  उपज का 1/6 होता था ।
*  भूमि कर को "भाग " कहा जाता था ।
* राजकीय भूमि से प्राप्त आय को " सीता " कहा गया है ।
*  करों को एकत्र करने वाला अधिकारी " समाहर्त्ता " कहलाता था ।
* नगरों  से प्राप्त आय  " दुर्ग" , जनपद की आय "राष्ट्र" , फूल व खेत से प्राप्त आय " सेतु " और मवेशियीं से प्राप्त " ब्रज " कहलाती  थी  ।
न्याय व्यवस्था :
*  सम्राट सर्वोच्य न्यायाधीश होता था ।
*  न्यायालय दो प्रकार थे
1. धर्मस्थीय न्यायालय: दीवानी न्यायालय
2. कण्टकशोधन न्यायालय : फौजदारी मामले
* अर्थशास्त्र में तीन प्रकार के अर्थदण्डों का वर्णन है -
1. पूर्व साहस दण्ड - यह 48 से 96 पण तक था
2. मध्यम साहस दण्ड- यह 200 से 500 पण था
3. उत्तम साहस दण्ड - यह 500 से 1000 पण था
मौर्य वंश-322 BC-185 BC
मौर्य वंश : शासन प्रबन्ध ( भाग -3)
मौर्य वंश : शासन प्रबन्ध ( भाग -2)
मौर्य वंश : शासन प्रबन्ध ( भाग -1)
मौर्य वंश : अशोक का धम्म(भाग- 5)
मौर्य वंश : अशोक (भाग -4)
मौर्य वंश : अशोक (भाग -3)
मौर्य वंश : सम्राट अशोक ( भाग-2)
 

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...