Monday, 17 February 2020

इतिहास: लौकिक साहित्य

इतिहास: लौकिक साहित्य 

*  लौकिक साहित्य के अंतर्गत प्रमुख ऐतिहासिक स्रोत चाणक्य  कृत  " अर्थशास्त्र" है । इस पुस्तक में मौर्यकालीन इतिहास की जानकारी मिलती है ।
*  विशाखदत्त कृत "मुद्राराक्षस", सोमदेव कृत "कथासरित्सागर" , क्षेमेन्द्र कृत " वृहत्यकथामन्जरी" मौर्य साम्राज्य के इतिहास की जानकारी प्राप्त होती है ।
*  पतंजलि कृत " महाभाष्य " और कालिदास कृत "मालविकाग्निमित्र" पुस्तक से शुंग वंश की जानकारी मिलती है ।
* शूद्रक कृत " मृच्छकटिकम" से तत्कालीन समाज की जानकारी मिलती है ।
*  कल्हण कृत "राजतरंगिणी" ग्रन्थ से ऐतिहासिक घटनाओं को क्रमबद्व ढंग से प्रस्तुत किया गया है ।
*  राजशेखर कृत " प्रबन्धकोश " ग्रन्थ से गुजरात के चालुक्यकालीं इतिहास की जानकारी मिलती है ।
*  "गार्गी संहिता " से यवन आक्रमण की जानकारी मिलती है ।
*  ऐतिहासिक जीवनियों में अश्वघोष कृत "बुद्वचरित" ,  वाणभट्ट कृत " हर्षचरित " , वाक्पति कृत " गौडव्हो" , विल्हण कृत " विक्रमांकदेवचरित" , पद्मगुप्त कृत         " नवसाहसांकचरित " , हेमचन्द्र कृत  " कुमारपाल चरित "  भारतीय प्राचीन इतिहास जानकारी के प्रमुख स्रोत  है ।
* दक्षिण भारत का प्राचीन इतिहास "संगम साहित्य  " से प्राप्त होता है ।

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...