Sunday, 26 January 2020

Vyommitra (व्योममित्र)

भारत अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन ( इसरो) अंतरिक्ष में मानव भेजने की योजना पर कार्य कर रहा है। यह भारत के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है । इसरो आने "गगनयान" योजना को मूर्त रूप देने में लगा है । इसी क्रम में अंतरिक्ष में मानव को भेजने से पहले एक ऐसा रोबोट भेजने की तैयारी कर रहा है जो मानव की तरह व्यवहार करेगा और अंतरिक्ष में वे सारे कार्य को करेगा जो मानव को निर्देशित किया जाता है ।


बेंगलुरू में  ‘मानव अतंरिक्ष यात्रा एवं खोज : वर्तमान चुनौतियां और भविष्य घटनाक्रम'' के उद्घाटन सत्र में एक रोबोट आकर्षण का केंद्र रहा। इस रोबोट का नाम संस्कृत के दो शब्दों ‘ व्योम' (अंतरिक्ष) और मित्र (दोस्त) को मिलाकर ‘व्योममित्र' दिया गया है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब ‘व्योममित्र' ने अपना परिचय दिया। रोबोट ने कहा, ‘‘सभी को नमस्कार। मैं व्योममित्र हूं और मुझे अर्ध मानव रोबोट के नमूने के रूप में पहले मानवरहित "गगनयान " मिशन के लिए बनाया गया है।''
मिशन में अपनी भूमिका के बारे में ‘व्योममित्र' ने कहा, ‘‘मैं पूरे यान के मापदंडों पर निगरानी रखूंगी, आपको सचेत करूंगी और जीवनरक्षक प्रणाली का काम देखूंगी। मैं स्विच पैनल के संचालन सहित विभिन्न काम कर सकती हूं...।''
रोबोट ने बताया कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की अंतरिक्ष में साथी होगी और उनसे बात करेगी। ‘व्योममित्र' ने बताया कि वह अंतरिक्ष यात्रियों की पहचान करने सहित उनके सवालों का जवाब देगी। इसरो प्रमुख के सिवन ने पत्रकारों को बताया कि ह्यूमनॉयड (मानव शक्ल वाली रोबोट) अंतरिक्ष में इंसानों की तरह काम करेगी और जीवन प्रणाली के संचालन पर नजर रखेगी।
सिवन ने कहा, ‘‘यह अंतरिक्ष में इंसानों की तरह काम करेगी। यह जांच करेगी कि सभी प्रणालियां ठीक ढंग से काम कर रही हैं या नहीं। यह बहुत लाभदायक होगा। इससे ऐसा लगेगा कि जैसे कोई इंसान उड़ रहा है।''
रोबोट अंतरिक्ष के संभावित जानकारी इसरो हेडक्वॉर्टर को भेजेगी ।
मानव शक्ल वाली रोबोट के सफल संचालन की कामना करते है ।


No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

NCERT HISTORY CLASS TWELVE QUESTIONS-ANSWERS

History Class 12 important Questions and Answers   “If you aim to score 90+ in Class 12 History, the important questions and answers given h...