जवाहर नवोदय विद्यालय, प0 सिंहभूम
Model Practice paper 2
वस्तुनिष्ट प्रश्न :
1. Q. सही क्रम में सजाएं
1. गांधी-इरविन समझौता
2. पूना समझौता
3. दूसरा गोलमेज सम्मेलन
4. तीसरा गोलमेज सम्मेलन
5. साम्प्रदायिक पंचाट
6. साइमन कमीशन
Model Practice paper 2
वस्तुनिष्ट प्रश्न :
1. Q. सही क्रम में सजाएं
1. गांधी-इरविन समझौता
2. पूना समझौता
3. दूसरा गोलमेज सम्मेलन
4. तीसरा गोलमेज सम्मेलन
5. साम्प्रदायिक पंचाट
6. साइमन कमीशन
A. 6,1,2,3,4,5
B. 6,1,3,5,2,4
C. 6,5,3,2,1,4
D. 1,3,2,5,4,6
B. 6,1,3,5,2,4
C. 6,5,3,2,1,4
D. 1,3,2,5,4,6
2. मिलान करे :-
कॉलम "क" कॉलम"ख"
रबी फसल कुरूवा
खरीफ फसल रबड़
रोपण फसल तेलहन
झूम की खेती मूँगफली
कॉलम "क" कॉलम"ख"
रबी फसल कुरूवा
खरीफ फसल रबड़
रोपण फसल तेलहन
झूम की खेती मूँगफली
3. सुमेलित करे ।
कॉलम"क" कॉलम" ख"
कांग्रेस कलम
भाजपा घड़ी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पंजा
बसपा तीर धनुष
झामुमो हाथी
कॉलम"क" कॉलम" ख"
कांग्रेस कलम
भाजपा घड़ी
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पंजा
बसपा तीर धनुष
झामुमो हाथी
4. पूरा नाम लिखें ।
क. MNC
ख. UNDP
ग. HDI
घ. GDP
ड़. COPRA
क. MNC
ख. UNDP
ग. HDI
घ. GDP
ड़. COPRA
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
5. बताएं कि पूर्व आधुनिक विश्व में बीमारियों के वैश्विक प्रसार ने अमेरिकी भू -भागों के उपनिवेशीकरण में किस प्रकार मदद दी ।
6. अफ्रीका में "रिंदरपेस्ट" का आना पर संक्षिप्त प्रकाश डालें ।
7. "भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्व आर्थिक महामन्दी" के तीन प्रभाव बताएं ।
8. G-77 देशों के समूह से क्या अभिप्राय है ?
9. विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में 19वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक विनिमय के अंदर गतिविधियों या प्रवाहों को स्पष्ट करें ।
10. वैश्वीकरण के विकास में तकनीक की क्या भूमिका रही है ?
11. 1929 ई0 के आर्थिक महामन्दी के क्या कारण थे ?
12. वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट द्वारा भारतीय प्रेस पर कौन कौन से प्रतिबंध लगाए गए थे ?
6. अफ्रीका में "रिंदरपेस्ट" का आना पर संक्षिप्त प्रकाश डालें ।
7. "भारतीय अर्थव्यवस्था पर विश्व आर्थिक महामन्दी" के तीन प्रभाव बताएं ।
8. G-77 देशों के समूह से क्या अभिप्राय है ?
9. विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में 19वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक विनिमय के अंदर गतिविधियों या प्रवाहों को स्पष्ट करें ।
10. वैश्वीकरण के विकास में तकनीक की क्या भूमिका रही है ?
11. 1929 ई0 के आर्थिक महामन्दी के क्या कारण थे ?
12. वर्नाक्यूलर प्रेस ऐक्ट द्वारा भारतीय प्रेस पर कौन कौन से प्रतिबंध लगाए गए थे ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
13. भारत की भाषा नीति क्या है ?प्रकाश डालें ।
14. भारतीय संघ का गठन किन सिद्धांतों पर हुआ है ?
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच तीन स्तरों पर बांटे गए विधायी अधिकारों का वर्णन करें ।
15. संघीय सरकार की विशेषताओं को लिखे ।
16. राजनीति में जाति किस तरह प्रभावित करती है ?
17. 1992 में संविधान में संशोधन करके लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के स्थानीय निकाय को किस प्रकार ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावी बनाया गया ।
18. इटली के एकीकरण की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए ।
14. भारतीय संघ का गठन किन सिद्धांतों पर हुआ है ?
केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के बीच तीन स्तरों पर बांटे गए विधायी अधिकारों का वर्णन करें ।
15. संघीय सरकार की विशेषताओं को लिखे ।
16. राजनीति में जाति किस तरह प्रभावित करती है ?
17. 1992 में संविधान में संशोधन करके लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के स्थानीय निकाय को किस प्रकार ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावी बनाया गया ।
18. इटली के एकीकरण की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए ।
मानचित्र कार्य ।
19. मानचित्र पर निम्नलिखित को दर्शाए ।
A. पूर्ण स्वाधीनता दिवस की घोषणा
B. चौरी-चौरा कांड
C. उड़ीसा का प्रसिद्व समुद्री पत्तन
D. आन्ध्र प्रदेश का प्रसिद्ध समुद्री पत्तन
E. कर्नाटक का प्रसिद्व समुद्री पत्तन
F. महाराष्ट्र का आण्विक ऊर्जा केंद्र
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share