Tuesday, 7 January 2020

Class 10-Model Practice Set-3

वस्तुनिष्ट प्रश्न ।
1. किसने कहा था कि "जब फ्रांस छींकता है तो बाकी यूरोप को सर्दी जुकाम हो जाता है" ?
1. मेटरनिख
2. गैरीबाल्डी
3. मुसोलिनी
4. बिस्मार्क
2. मेटरनिख ने किसको सामाजिक व्यवस्था का सबसे खतरनाक दुश्मन बताया ?
1. काउंट कावूर
2. मेजिनी
3. गैरीबाल्डी
4. विक्टर इमेनुएल
3. फ्रांस का राष्ट्र रूपक क्या है ?
1. जर्मेनिया
2. मारीआंन
3. चाक्षुष
4. दातामय
4. "यूनियन जैक " किस देश का राष्ट्रीय झंडा है ?
5. जर्मन का राष्ट्र रूपक क्या है ?
6. उदारवाद का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
1. स्वतन्त्रा
2. मताधिकार
3. आम सहमति
4. कैंटन
7. आंखों पर पट्टी बांधे तथा तराजू लिए हुए महिला किस बात का प्रतीक है ?
8. जर्मनी के एकीकरण में किस व्यक्ति की सबसे बड़ी भूमिका थी ?
1. कावूर
2. मेजनी
3. गैरीबाल्डी
4. बिस्मार्क
9. भारतीय संविधान के अंतर्गत संघ सूची में दर्ज किन्ही दो विषय-वस्तुओं के नाम लिखे ।
10. साम्प्रदायिकता किसे कहते है ?
11. GDP किसे कहते है ?
12. प्रति व्यक्ति आय क्या है ?
13. संघीय सरकार की एक विशेषता बताएं ।
14. असहयोग आंदोलन गांधी जी द्वारा वापस कब लिया गया ?
15. रॉलेक्ट एक्ट कब पारित किया गया ?
16. निम्न में से किसने सबसे पहले भारत माता की छवि का निर्माण किया ?
17. राजनीतिक दलों को चुनाव चिन्ह कौन से संस्था आवंटित करती है ?
18. निम्नलिखित में कौन राष्ट्रीय राजनीतिक दल है ?
1. झामुमो
2. राष्ट्रीय जनता दल
3. समाजवादी पार्टी
4. बहुजन समाज पार्टी
19. सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवतिर्त करने वाले तकनीक का नाम लिखें ।
20. पूर्व- पश्चिम गलियारे से जुड़े दो दूरस्थ स्थानों के नाम लिखे ।
लघु उत्तरीय प्रश्न
21. कृषि और उद्योग एक दूसरे के पूरक है । कैसे?
22. परिवहन और संचार देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है । कैसे ?
23. व्यापार से आप क्या समझते है ?स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अंतर स्पष्ट करें ।
24. रेल परिवहन किन किन समस्याओं का सामना कर रहा है ?
25. औद्योगिक श्रमिक वर्ग ने किस प्रकार सविनय अवज्ञा आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
26. रॉलेक्ट ऐक्ट से आप क्या समझते है ?
27. 1804 ई0 की नेपोलियन संहिता की कोई तीन विशेषताओं को लिखिए ।
28. लोकतंत्र किन परिस्थितियों में सामाजिक विविधता को सम्भालता है और उनके बीच सामंजस्य बैठाता है ?
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
29. लोग लोकतंत्र क्यों अधिक पसंद करते है ? पाँवह कारण देकर स्पष्ट करें ।
30. यह आप किस प्रकार महसूस करते है कि लोकतंत्र अन्य प्रकार की सरकारों से बेहतर है ? स्पष्ट कीजिए ।
31. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की जरूरत क्यों है ?
33. उद्योग पर्यावरण को किस प्रकार प्रदूषित करते है ? पांच कारण देकर स्पष्ट करें ।
34. जूट मिलें हुगली नदी के किनारे पर संकेंद्रित है । क्यों? पांच कारण दें  ।
35. "सविनय अवज्ञा आंदोलन में दलितों की भागीदारी बहुत सीमित थी " . इस कथन पर प्रकाश डालें ।

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...