Jawahar Navodaya vidyalaya ,
West Singhbhum
Autumn Break Assignment
05-10-2019 to 04-11-2019
सभी प्रश्नों का उत्तर दे ।
1. चिली में किसके द्वारा और कब सरकार का तख्ता पलटा गया ?
2. सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार किसे कहते है ?
3. जनमत संग्रह से क्या अभिप्राय है ?
4.लेक वालेशा कौन था ?
5. सोलेडिरेटी क्या है ??
6. साम्यवादी शासन से आप क्या समझते है ?
7. G-8 देशो के नाम लिखे ।
8. विश्व बैंक किसी भी सरकार को ऋण कैसे मुहैया कराता है ?
9. संयुक्त राष्ट्र महासभा पर टिप्पणी लिखे ।
10. सुरक्षा परिषद क्या है ?
11. वीटो क्या है ?
12. लोकतंत्र क्या है ? इसके दो विशेषताओ को लिखे ।
13. भारतीय संविधान की प्रस्तावना लिखे ।
14. निम्नलिखित का अर्थ समझाएं ।
समाजवादी, लोकतन्त्रात्मक, सम्प्रभु, पंथनिरपेक्ष,गणराज्य, बन्धुत्व, अखंडता
15. संविधान की आवश्यकता क्यों है ?
16. संविधान सभा का गठन कब और किस प्रकार किया गया ?
17. भारत के राज्यो एवं उसके राजधानियों के नाम लिखे ।
18. भारत के मानचित्र पर पड़ोसी देशों को दिखाएं ।
19. भारत के मानचित्र बनाकर अक्षांशीय एवं देशांतरीय विस्तार देखाएँ ।
20. भारत का मानचित्र बनाकर भौगोलिक विभाजन को प्रदर्शित करे ।
21. ऊचाई के आधार पर हिमालय का वर्गीकरण करें ।
22. हिमालय का निर्माण कैसे हुआ ?
23. प्लेट टेक्टोनिक प्रक्रिया क्या है और कितने प्रकार के होते है ? विस्तार से लिखे ।
24. हिमालय की नदियाँ और प्रायद्वीपीय भारत की नदियां में अंतर बताएं ।
25. भारत के मानचित्र पर हिमालय से निकलने वाली नदियोँ को निरूपित करें ।
26. प्रवाल किसे कहते है ?
27. नदियोँ की विशेषता बताए ।
गंगा , यमुना, कोसी, गोदावरी, तुंगभद्रा , कावेरी , सिंधु , सतलज, नर्मदा ।
28. फ्रांसीसी क्रांति के कारण लिख विस्तार से प्रकाश डालेँ ।
29. आतंक के राज से क्या समझते है ?
30. नेपोलियन की प्रमुख देन क्या क्या थी ?
31. नेशनल असेंबली द्वारा बनाये गए संविधान के किन्ही पाँच प्रावधानों की व्याख्या करें ।
32. फ्रांसीसी क्रांति का विश्व को तीन योगदानों को लिखे ।
33. फ्रांसीसी क्रान्ति में दार्शनिक की भूमिका का वर्णन करे ।
34. डिरेक्ट्री शासन क्या था?
35. रूसी क्रांति की चार कारण लिख कर विडतार से प्रकाश डालें ।
36. अप्रैल थीसिस क्या था ?
37. खूनी रविवार से आप क्या समझते है ?
38. सामूहिकीकरण से आप क्या समझते है ?
39. नया समन्वय क्या है ?
40. टाइथ और टाइल में अंतर बताएं ।
41. रूढ़िवादी , उदारवादी और परिवर्तन वादी व्यवस्था में अंतर लिखे ।
42. बस्तर विद्रोह पर प्रकाश डाले ।
43. जावा विद्रोह पर प्रकाश डाले ।
44. वैज्ञानिक वानिकी से आप क्या समझते है ?
45. वन अधिनियम लागू होने से आदिवासियों पर क्या क्या प्रभाव हुए ??
46. वनों से हमे क्या लाभ है ??
47. पालमपुर में बिजली प्रसार ने किस प्रकार किसानों की मदद की ?
48. वस्तुओ और सेवाओं के उत्पादन के लिए किन किन चीज़ों की आवश्यकता होती है ?
49. हरित क्रांति से आप क्या समझते है ?
50. पालमपुर की गैर आर्थिक क्रियाओ का वर्णन करे ।
51. बेरोजगारी से आप क्या समझते है ? मौसमी बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी में अंतर लिखे ।
52. मानव एक संसाधन है कैसे ?
53. भारत सरकार द्वारा मानव कौशल के विकास के लिए अपनाए जाने वाले उपायो का विस्तार से चर्चा करें
54. निर्धनता से आप क्या समझते है ? इसके कारणों को विस्तार से प्रकाष डालें ।
55. निर्धनता को दूर करने के उपायो को बताएं ।
56. निर्धनता उन्मूलन हेतु सरकार द्वारा अपनाए गए उपायो की चर्चा करें।
57. निर्धनों में भी निर्धन कौन होते है ?
58. सामाजिक अपवर्जन क्या है ?
59. अंत्योदय अन्न योजना एवं अन्नपूर्णा अन्न योजना में अंतर बताएं ।
60. अक्टूबर क्रांति से आप क्या समझते है ?
दशहरा, दीपावली और छठ पर्व
की शुभकामनाएं
नोट: प्रत्येक दिन दो -दो प्रश्नों के उत्तर लिखे और अभिभावक से दिनांक सहित हस्ताक्षर कराए।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share