1.ईस्ट इंडिया कम्पनी का शासन शुरू होने के समय भारत मे प्रारम्भिक शिक्षा के लिए पाठशालाएं तथा मकतब और उच्च शिक्षा के लिए टोल तथा मदरसा थे ।
2.1698 के चार्टर द्वारा कम्पनी को यह आदेश दिया गया कि वह अपनी सभी कोठियों में तथा अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में स्कूलों को खोलने की व्यवस्था करें।
3. 1781 में वारेन हेस्टिंग्स ने मुस्लिम कानूनों तथा इससे सम्बंधित विषयों के अध्ययन के लिए कलकत्ता मदरसा की स्थापना की ।
4. 1791 में जोनाथन डंकनने बनारस में एक संस्कृत कॉलेज खोला ।
5. जोन्स ने मनुस्मृति का और विल्किन्स ने भगवतगीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया ।
6. जर्मन साहित्कार गेटे ने शकुन्तला का काव्यानुवाद किया और मैक्समूलर ने वेदों के प्रथम संस्करण अंग्रेजी में प्रकाशित किया ।
7. 1784 में सर विलियम जोन्स ने रॉयल एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की ।
8. राजा राम मोहन राय के प्रयास से कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना हुई जो बाद में प्रेसीडेंसी कॉलेज के नाम से विख्यात हुआ ।
9. 1813 ई0 के चार्टर एक्ट के अनुसार भारत के ब्रिटिश प्रदेशों में साहित्य के पुनरूद्धार तथा सुधार हेतु तथा वैज्ञानिक ज्ञान के आरम्भ के लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की राशि अलग रखी गई ।
10. 1823 ई0 में सर्वसाधारण की शिक्षा के लिए "सर्वसाधारण शिक्षा की आम समिति" की नियुक्ति हुई ।
जिसका उद्वेश्य शिक्षा का माध्यम निशिचत करना था ।
11. 1833 ई0 के चार्टर ऐक्ट के अनुसार भारतीय शिक्षा पर सरकार द्वारा व्यय की जाने वाली राशि दस लाख कर दी गई ।
12. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की सूत्रपात कराने का श्रेय लॉर्ड मैकाले को प्राप्त है ।
13. 7 मार्च 1835 को भारत सरकार ने प्रस्ताव पास किया कि भारतीयों में यूरोपीय साहित्य और विज्ञान को प्रोत्साहन देना है और शिक्षा के लिए निर्धारित राशि का व्यय अंग्रेजी शिक्षण पर किया जाए ।
14. लार्ड मैकाले ने कहा " यूरोप के अच्छे साहित्य की एक अलमारी भारत और अरब के सारे साहित्य के बराबर कीमत रखती है "।
15. 1833 के चार्टर पर ब्रिटिश संसद में लार्ड मैकाले ने कहा था " हम अंग्रेजी शिक्षा के माध्यम से भारतवासियों की एक ऐसी श्रेणी उत्तपन्न करे जो हमारे और उन करोडों के बीच दुभाषिये का काम दे ,जिनका खून तो भारतीय हो , परन्तु जो रूचि कर्तव्य संबंधी सम्मति और बुद्धि में पूरे अंग्रेज हो "।
16. 1843 से 1853 तक हल्काबन्दी पाठशालाओं की योजना कार्यन्वित की गई ।इस योजना द्वारा कुछ ग्रामों के मंडल बनाकर वहाँ पर शिक्षा की व्यवस्था की गई तथा ग्राम का जमींदार आय का एक प्रतिशत इन पाठशालाओं पर व्यय करता था ।
17. 1835 ई0 में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और रूड़की इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया ।
18. 1852 में मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ।
2.1698 के चार्टर द्वारा कम्पनी को यह आदेश दिया गया कि वह अपनी सभी कोठियों में तथा अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में स्कूलों को खोलने की व्यवस्था करें।
3. 1781 में वारेन हेस्टिंग्स ने मुस्लिम कानूनों तथा इससे सम्बंधित विषयों के अध्ययन के लिए कलकत्ता मदरसा की स्थापना की ।
4. 1791 में जोनाथन डंकनने बनारस में एक संस्कृत कॉलेज खोला ।
5. जोन्स ने मनुस्मृति का और विल्किन्स ने भगवतगीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया ।
6. जर्मन साहित्कार गेटे ने शकुन्तला का काव्यानुवाद किया और मैक्समूलर ने वेदों के प्रथम संस्करण अंग्रेजी में प्रकाशित किया ।
7. 1784 में सर विलियम जोन्स ने रॉयल एशियाटिक सोसायटी ऑफ बंगाल की स्थापना की ।
8. राजा राम मोहन राय के प्रयास से कलकत्ता में हिन्दू कॉलेज की स्थापना हुई जो बाद में प्रेसीडेंसी कॉलेज के नाम से विख्यात हुआ ।
9. 1813 ई0 के चार्टर एक्ट के अनुसार भारत के ब्रिटिश प्रदेशों में साहित्य के पुनरूद्धार तथा सुधार हेतु तथा वैज्ञानिक ज्ञान के आरम्भ के लिए प्रतिवर्ष एक लाख रुपये की राशि अलग रखी गई ।
10. 1823 ई0 में सर्वसाधारण की शिक्षा के लिए "सर्वसाधारण शिक्षा की आम समिति" की नियुक्ति हुई ।
जिसका उद्वेश्य शिक्षा का माध्यम निशिचत करना था ।
11. 1833 ई0 के चार्टर ऐक्ट के अनुसार भारतीय शिक्षा पर सरकार द्वारा व्यय की जाने वाली राशि दस लाख कर दी गई ।
12. भारत में अंग्रेजी शिक्षा की सूत्रपात कराने का श्रेय लॉर्ड मैकाले को प्राप्त है ।
13. 7 मार्च 1835 को भारत सरकार ने प्रस्ताव पास किया कि भारतीयों में यूरोपीय साहित्य और विज्ञान को प्रोत्साहन देना है और शिक्षा के लिए निर्धारित राशि का व्यय अंग्रेजी शिक्षण पर किया जाए ।
14. लार्ड मैकाले ने कहा " यूरोप के अच्छे साहित्य की एक अलमारी भारत और अरब के सारे साहित्य के बराबर कीमत रखती है "।
15. 1833 के चार्टर पर ब्रिटिश संसद में लार्ड मैकाले ने कहा था " हम अंग्रेजी शिक्षा के माध्यम से भारतवासियों की एक ऐसी श्रेणी उत्तपन्न करे जो हमारे और उन करोडों के बीच दुभाषिये का काम दे ,जिनका खून तो भारतीय हो , परन्तु जो रूचि कर्तव्य संबंधी सम्मति और बुद्धि में पूरे अंग्रेज हो "।
16. 1843 से 1853 तक हल्काबन्दी पाठशालाओं की योजना कार्यन्वित की गई ।इस योजना द्वारा कुछ ग्रामों के मंडल बनाकर वहाँ पर शिक्षा की व्यवस्था की गई तथा ग्राम का जमींदार आय का एक प्रतिशत इन पाठशालाओं पर व्यय करता था ।
17. 1835 ई0 में कलकत्ता मेडिकल कॉलेज और रूड़की इंजीनियरिंग कॉलेज खोला गया ।
18. 1852 में मद्रास विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share