Sunday, 29 September 2019

Assignment History class 11

     Assignment History class 11

   
                      Class11 History
            05-10-2019 To 04-11-2019
            Autmun Break Assignment
निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर लिखे ।

1. पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति कब और कैसे हुई?
2. जीवाश्म किसे कहते है ? इसका काल का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
3. रेडियो कार्बन विधि से आप क्या समझते है ?
4. औस्ट्रोलोपिथिक्स की उतपत्ति एवम विषेशता बताएं
5. नियंडरथल मानव की विशेषताए बताएं।
6.निम्न पूरा पाषाण काल की विशेषता बताएं ।
7. उच्च पूरा पाषण कालीन मानवीय जीवन पर प्रकाश डाले ।
8. मध्य पूरा पाषण कालीन मानवीय जीवन पर प्रकाश डाले ।
9. नव पाषाण काल मे मानव ने आवास व वस्त्रों का निर्माण किस प्रकार किया ?
10. हिमीनाइड और होमिनिड में अंतर बताएं ।
11. प्राकमनुष्य से आप क्या समझते है ?
12. नव पाषण काल की विशेषता बताएं ।
13. दार्शनिक मानव किसे और क्यों कहा जाता है ??
14. विश्व के मानचित्र पर निम्न स्थलों को दर्शाएं ।
नियंडरथल घाटी , शिवालिक पहाड़ी,टाँग,
15. पृथ्वी पर जीवन के विकास की काल सारणी बनाएं  ।
16. सभ्यताओं के विकास में  नदियोँ का महत्व  बताएं ।
17. आप यह कैसे कह सकते है कि प्राकृतिक उर्वरता तथा खाद्य-उत्पादन के उच्च स्तर ही आरम्भ में शहरीकरण के कारण थे ।
18. आप ऐसा क्यों सोचते है कि पुराने मन्दिर बहुत कुछ घर जैसे ही होंगे ।
19. मेसोपोटामिया सभ्यता के आरंभिक नगरो के विकास की विवेचना कीजिए ।
20. सुमेर सभ्यता के आरम्भिक शहरी समाज के स्वरूप का वर्णन कीजिए ।
21. बेबिलोनिया के आरंभिक शहरी समाज के स्वरूप की विवेचना कीजिए ।
22. बेबीलोन शहर के उत्कर्ष एवम झूलते हुए बागों की विवेचना करे।
23. हम्मूराबी की विधि संहिता की विवेचना करे।
24. मेसोपोटामिया सभ्यता के लेखन कला के विकास पर टिप्पणी लिखे ।
25. मेसोपोटामिया सभ्यता के सामाजिक जीवन प्रकाश डाले ।
26. मेसोपोटामिया सभ्यता में स्त्रियों के स्थिति का वर्णन करे ।
27. विश्व के मानचित्र पर निम्न को दर्शाए ।
मेसोपोटामिया ,बेबीलोन, सुमेर,असीरिया, सिंधु घाटी नदी सभ्यता, मिस्र की सभ्यता, चीन की सभ्यता, दजला- फरात , नील नदी ,
28. रोमन साम्राज्य कैन्टीन महाद्वीपो का साम्राज्य क्यो कहा जाता है ?
29. ऑगस्टस के काल को रोमन साम्राज्य का स्वर्ण काल क्यों कहा जाता है ?
30. ऑगस्टस की उपलब्धियों पर प्रकाश डाले ।
31. रोमन सम्राट कॉन्सटेंटाइन की उपलब्धियों पर प्रकाश डाले ।
32. रोमन गणतन्त्रात्मक व्यवस्था की विवेचना कीजिए ।
33. ईसाई धर्म को रोमन साम्राज्य का राज धर्म बनाने बाली परिस्थितियों का वर्णन करें ।
34. रोमन साम्राज्य की आर्थिक स्थिति का वर्णन करें ।
35. रोमन साम्राज्य की आर्थिक विकास में दासो की क्या भूमिका थी ?
36. रोमन साम्राज्य की वैज्ञानिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालें ।
37.  रोमन साम्राज्य एवम ईरानी साम्राज्य में अंतर बताएं।
38. रोमन साम्राज्य की सैनिक व्यवस्था पर प्रकाश डाले ।
39. रोमन साम्राज्य की भौगोलिक स्थिति की विवेचना करे ।
40. विश्व मानचित्र पर निम्न को दर्शाए।
सिसली, रोम, कार्थेज ,डेन्यूब नदी ,भूमध्य सागर
41. इस्लाम के उदय के पूर्व अरब समाज की वास्तविक स्थिति की विवेचना करे।
42. पैगम्बर मुहम्मद की जीवन चरित्र की संक्षिप्त परिचय दे ।
43. पैगम्बर मोहम्मद के उपदेशों का वर्णन करे ।
44. मक्का में मोहम्मद साहब का विरोध क्यों किया गया ।
45. हिजरी सम्वत से आप क्या समझते हो ।
46. शिया और सुन्नी मुसलमानों में अंतर बताएं।
47.  प्रथम चार खलिफाओं के काल मे अरब साम्राज्य के विस्तार पर प्रकाश डालें ।
46 . दवा आंदोलन क्या था ?
47. उम्मयद वंश की नीवं कैसे पड़ी ?
48. अब्बासी वंश की स्थापना के क्या कारण थे ?
49. उम्मयद वंश का पत्तन क्यों हुआ ?
50. अरब साम्रज्य के अधीन इस्लामी अर्थव्यवस्था की विवेचना करें।
51. अरबो का चिकित्सा क्षेत्र में योगदान का  वर्णन करे ।
52. अरबो का साहित्य क्षेत्र में योगदान का वर्णन करे ।
53. धर्मयुद्ध से आप क्या समझते है ?
54. धर्मयुद्ध के कारण थे ? प्रकाश डाले ।
55. धर्मयुद्ध के क्या परिणाम हुए । प्रकाश डालें ।
56. खलीफा कौन थे ? इनके सृजन के कारणों को लिखिए ।
57. हजरत मोहम्मद साहब द्वारा स्थापित इस्लाम धर्म की विशेषताओं का वर्णन करे ।
58. इस्लामी  संस्कृति की विस्तृत वर्णन करें ।
59. विश्व मानचित्र पर निम्न को दिखाएं ।
मक्का, मदीना, दमिश्क , कर्बला, बगदाद ,
60. सातवीं शताब्दी के आरंभिक दशको में बदुईओ के जीवन की क्या विशेषताएं थी ?

नोट- प्रत्येक दिन दो -दो प्रश्नों के उत्तर  लिखें और अपने अभिभावक से दिनांक सहित हस्ताक्षर कराएं ।

               विजयादशमी ,दीपावली
                             और
              छठ पर्व की शुभकामनाएं

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...