Saturday 23 July 2022

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयु पात्रता मानदंड में संशोधन

नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयु पात्रता मानदंड में संशोधन
Amendment in Age Eligibility Criteria for Navodaya vidyalaya Admission



Navodaya Vidyalaya Samiti has decided to modify the age eligibility criteria for admission of the students in various classes to align with the pedagogical and curricular structure in accordance with national Education Policy 2020 as under.


Class

Revised age criteria

VI

10 to 12 years

IX

13 to 15 years

XI

15 to 17 years

 



Accordingly eligible range of date of birth for admission to classes VI, IX and XI will be published through the detailed respective notifications.

Revised age criteria will be enforceable for future notifications from the date of issue of this notice.

नवोदय विद्यालय समिति ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार नवोदय विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में छात्रों के प्रवेश के लिए आयु पात्रता मानदंड को संशोधित करने का निर्णय लिया है | एन. इ. पी . 2020 के आधार पर संशोधित आयु मानदंड को कक्षा छह , नवम और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए निर्धारित की जाएगी |

स्रोतों से प्राप्त जानकारी के आधार पर आयु मानदंड को पहले की आयु मानदंड 4 वर्ष की तुलना में घटाकर 2 वर्ष होगी | आइये उदाहरण से समझते है – 30 अप्रैल 2022 को आयोजित नवोदय प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 2022 में कक्षा छह में प्रवेश के लिए जारी नोटिफिकेशन में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों का जन्म 01-05-2009 से 30-04-2022 (दोनों तिथियाँ सम्मिलित) के बीच की होनी थी | इन दोनों तिथियों के बीच का अंतर 4 वर्ष है | नए संशोधन आयु मानदंड के बाद भविष्य में यह अंतर 2 वर्ष हो जायेगी |

नवोदय विद्यालय समिति ने भविष्य में कक्षा छः , नवम और ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए संशोधित योग्य जन्म तिथि के अनुसार प्रकाशित की जाएगी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय में छह , नवम और ग्यारहवी में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए संशोधित आयु मानदंड इस प्रकार से दिया जा रहा है |

  

Class

Revised age criteria

VI

10 to 12 years

IX

13 to 15 years

XI

15 to 17 years

 

उपर वर्णित सारणी के अनुसार सत्र 2023 के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु कक्षा 6 में अभ्यर्थी का उम्र 10 से 12 वर्ष , कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 13 से 15 वर्ष के बीच तथा कक्षा 11 में प्रवेश हेतु 15 से 17 वर्ष के बीच होना चाहिए |

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...