NPS Calculation: 35 साल है उम्र, रिटायरमेंट बाद चाहते हैं 50 हजार पेंशन, कितना करना होगा मंथली निवेश
NPS Calculation: अगर आपने रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी कर दी और उम्र 35 साल के आसपास हो गई है, तब भी एनपीएस में निवेश का ऑप्शन है. एक कैलकुलेशन से समझते हैं कि 50 हजार मंथली पेंशन के लिए आपको किस तरह कितना निवेश करना होगा.
NPS Calculator: रिटायरमेंट के बाद जीवन सुकून भरा बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहे. इसके लिए जरूरी है कि आपको हर महीने नियमित इनकम होती रहे. इसलिए, नौकरी के शुरुआती दिनों से ही रिटायरमेंट प्लानिंग भी शुरू कर देनी चाहिए. जिससे कि लंबे समय में आप एक पर्याप्त रिटायरमेंट कॉर्पस बना सके. रिटायरमेंट फंड (Retirement fund) के साथ-साथ हर महीने पेंशन पाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (Nation pension System) एक बेहतर स्कीम है. अगर आपने रिटायरमेंट प्लानिंग में देरी कर दी और उम्र 35 साल के आसपास हो गई है, तब भी एनपीएस में निवेश का ऑप्शन है. एक कैलकुलेशन से समझते हैं कि 50 हजार मंथली पेंशन के लिए आपको किस तरह कितना निवेश करना होगा.
अगर निवेशक की औसत उम्र 35 साल है. इसमें वह 15,000 रुपये मंथली कंट्रीब्यूशन करता है. इसमें निवेशक को 60 साल की उम्र तक यानी 25 साल तक निवेश करना होगा.
NPS में मंथली निवेश: 15,000 रुपये
25 साल में कुल योगदान: 45 लाख रुपये
निवेश पर अनुमानित रिटर्न: 10%
मैच्योरिटी पर कुल रकम: 2 करोड़ रुपये
एन्युटी परचेज: 50%
अनुमानित एन्युटी रेट: 6%
60 की उम्र पर पेंशन: 50,171 रुपये महीना
(नोट: NPS ट्रस्ट कैलकुलेटर से यह कैलकुलेशन की गई है. यह एक अनुमानित आंकड़ा है. वास्तविक आंकड़े में अंतर हो सकता है.)
एकमुश्त मिलेंगे 1 करोड़
एनपीएस में अगर आप 50 फीसदी एन्युटी लेते हैं (मिनिमम 40 फीसदी रखना जरूरी है) और एन्युटी रेट 6 फीसदी सालाना है, तो रिटायरमेंट बाद आपको 1.0 करोड़ रुपये एकमुश्त मिलेंगे और 1 करोड़ एन्युटी में चले जाएंगे. अब इसी एन्युटी की रकम से आपको हर महीने 50,171 रुपये की पेंशन मिलेगी. एन्युटी की रकम जितनी ज्यादा रखेंगे आपको पेंशन उतनी ज्यादा मिलेगी.
दरअसल, एन्युटी आपके और इंश्योरेंस कंपनी के बीच एक कांट्रैक्ट होता है. इस कांट्रैक्ट के तहत नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में कम से कम 40 फीसदी रकम का एन्युटी खरीदना जरूरी होता है. यह रकम जितनी अधिक होगी, पेंशन की रकम उतनी ही अधिक होगी. एन्युटी के तहत निवेश की गई रकम रिटायरमेंट के बाद पेंशन के रूप में मिलती है और एनपीएस की शेष राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है.
NPS में भारत का कोई भी नागरिक जिसकी उम्र 18 से 70 साल के बीच है, कुछ जरूरी प्रक्रियाओं के बाद इस स्कीम में हिस्सा ले सकता है. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA की ओर से रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. ये आपके निवेश को इक्विटी, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज के अलावा फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट में निवेश करते हैं.
NPS के तहत इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80CCD(1B) के तहत 50 हजार रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट का लाभ मिलता है. अगर आप सेक्शन 80C में 1.5 लाख रुपये तक की लिमिट पूरी कर चुके हैं, तो एनपीएस आपको एक्स्ट्रा टैक्स सेविंग्स में भी मदद कर सकता है. इस योजना की मेच्योरिटी पर 60 फीसदी तक रकम निकालने पर टैक्स नहीं लगता है.
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share