Saturday 6 March 2021

jnvst online test-51

 JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST

JNVST ONLINE TEST- 51

Time and Distance (समय और दूरी )

Link:

1. jnvst online practice paper-27

2.jnvst online practice paper-44

3.jnvst online practice paper-49

4. jnvst online practice paper-32

5. jnvst online practice paper-35

किसी वस्तु द्वारा निश्चित समय में तय की गई दूरी उसकी चाल एवं लगे समय के गुणनफल के बराबर होता है |

महत्वपूर्ण सूत्र :

1. चाल = दूरी/समय 

2.समय = दूरी / समय 

3. दूरी = चाल * समय 

4. औसत चाल = कुल तय की गई दूरी / दूरी तय करने में लगा समय 

5. यदि चाल किलोमीटर/घंटा  में दिया हो, तो उसे मीटर/सेकेण्ड में बदलने के लिए 5/18 से गुणा  करते है |

जैसे : 36 किलोमीटर/घंटा को मीटर/सेकेण्ड में बदलें |

उत्तर: 36 * 5/18 = 10 मीटर/सेकेण्ड 

6. यदि चाल मीटर/सेकेण्ड में दिया हो , तो उसे किलोमीटर/घंटा में बदलने के लिए  18/5 से गुणा करते है |

जैसे : 20 मीटर/सेकेण्ड को किलोमीटर/घंटा में बदलें |

हल : 20*18/5 = 72 किलोमीटर/घंटा 

7. आपेक्षिक चाल : एक ही दिशा में चल रही दो गाड़ियों की आपेक्षिक चाल उनकी चालों के अंतर के बराबर होती है |आपेक्षिक चाल ज्ञात करने के लिए उनके चालों के बीच का अंतर निकाला जाता है |

उदाहरण : माना एक रेलगाड़ी 40किलोमीटर/घंटा की चाल से जा रही है तथा इसी दिशा में कोई दूसरी रेलगाड़ी समानांतर मार्ग पर 30 किलोमीटर /घंटा  की चाल से जा रही हो तो ,

आपेक्षिक चल : (40-30)किलोमीटर/घंटा = 10 किलोमीटर/घंटा 

8. आपेक्षिक चाल :विपरीत दिशा में चलनेवाली दो गाड़ियों की आपेक्षिक चाल उनके चाल के योग के बराबर होती है |आपेक्षिक चाल ज्ञात करने के लिए उनकी चालों को जोड़ दिया जाता है |

उदाहरण : माना एक रेलगाड़ी 40 किलोमीटर/घंटा की चाल से जा रही है तथा इसके विपरीत दिशा में कोई दूसरी रेलगाड़ी समानांतर मार्ग पर 30 किलोमीटर/घंटा की चाल से आ रही है , तब 

आपेक्षिक चाल : (40+30 )= 70 किलोमीटर/घंटा 

9. रेलगाड़ी द्वारा किसी खम्भे या पेड़ या खड़े आदमी को पार करने में लगा समय = रेलगाड़ी की लम्बाई /रेलगाड़ी की चाल 

10. रेलगाड़ी द्वारा किसी पुल या प्लेटफार्म या सुरंग को पार करने में लगा समय = रेलगाड़ी की लम्बाई + पुल या सुरंग या प्लेटफार्म की लम्बाई / रेलगाड़ी की चाल 

11. अगर दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशाओं में चल रही हो,तो एक दूसरे को पार करने में लगा समय = दोनों गाड़ियों की लम्बईयों का योग / दोनों रेलगाड़ियों की चाल का योग 

12. अगर दो रेलगाड़ियों एक ही दिशा में चल रही हो , तो एक दुसरे को पार करने में लगा समय = दोनों रेलगाड़ियों की लम्बाईयों का योग /दोनों की चालों का अंतर 

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...