Saturday, 6 March 2021

jnvst online test-51

 JAWAHAR NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST

JNVST ONLINE TEST- 51

Time and Distance (समय और दूरी )

Link:

1. jnvst online practice paper-27

2.jnvst online practice paper-44

3.jnvst online practice paper-49

4. jnvst online practice paper-32

5. jnvst online practice paper-35

किसी वस्तु द्वारा निश्चित समय में तय की गई दूरी उसकी चाल एवं लगे समय के गुणनफल के बराबर होता है |

महत्वपूर्ण सूत्र :

1. चाल = दूरी/समय 

2.समय = दूरी / समय 

3. दूरी = चाल * समय 

4. औसत चाल = कुल तय की गई दूरी / दूरी तय करने में लगा समय 

5. यदि चाल किलोमीटर/घंटा  में दिया हो, तो उसे मीटर/सेकेण्ड में बदलने के लिए 5/18 से गुणा  करते है |

जैसे : 36 किलोमीटर/घंटा को मीटर/सेकेण्ड में बदलें |

उत्तर: 36 * 5/18 = 10 मीटर/सेकेण्ड 

6. यदि चाल मीटर/सेकेण्ड में दिया हो , तो उसे किलोमीटर/घंटा में बदलने के लिए  18/5 से गुणा करते है |

जैसे : 20 मीटर/सेकेण्ड को किलोमीटर/घंटा में बदलें |

हल : 20*18/5 = 72 किलोमीटर/घंटा 

7. आपेक्षिक चाल : एक ही दिशा में चल रही दो गाड़ियों की आपेक्षिक चाल उनकी चालों के अंतर के बराबर होती है |आपेक्षिक चाल ज्ञात करने के लिए उनके चालों के बीच का अंतर निकाला जाता है |

उदाहरण : माना एक रेलगाड़ी 40किलोमीटर/घंटा की चाल से जा रही है तथा इसी दिशा में कोई दूसरी रेलगाड़ी समानांतर मार्ग पर 30 किलोमीटर /घंटा  की चाल से जा रही हो तो ,

आपेक्षिक चल : (40-30)किलोमीटर/घंटा = 10 किलोमीटर/घंटा 

8. आपेक्षिक चाल :विपरीत दिशा में चलनेवाली दो गाड़ियों की आपेक्षिक चाल उनके चाल के योग के बराबर होती है |आपेक्षिक चाल ज्ञात करने के लिए उनकी चालों को जोड़ दिया जाता है |

उदाहरण : माना एक रेलगाड़ी 40 किलोमीटर/घंटा की चाल से जा रही है तथा इसके विपरीत दिशा में कोई दूसरी रेलगाड़ी समानांतर मार्ग पर 30 किलोमीटर/घंटा की चाल से आ रही है , तब 

आपेक्षिक चाल : (40+30 )= 70 किलोमीटर/घंटा 

9. रेलगाड़ी द्वारा किसी खम्भे या पेड़ या खड़े आदमी को पार करने में लगा समय = रेलगाड़ी की लम्बाई /रेलगाड़ी की चाल 

10. रेलगाड़ी द्वारा किसी पुल या प्लेटफार्म या सुरंग को पार करने में लगा समय = रेलगाड़ी की लम्बाई + पुल या सुरंग या प्लेटफार्म की लम्बाई / रेलगाड़ी की चाल 

11. अगर दो रेलगाड़ियाँ विपरीत दिशाओं में चल रही हो,तो एक दूसरे को पार करने में लगा समय = दोनों गाड़ियों की लम्बईयों का योग / दोनों रेलगाड़ियों की चाल का योग 

12. अगर दो रेलगाड़ियों एक ही दिशा में चल रही हो , तो एक दुसरे को पार करने में लगा समय = दोनों रेलगाड़ियों की लम्बाईयों का योग /दोनों की चालों का अंतर 

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Online Application for admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya in Class XI

Online Application for  admission in Jawahar Navodaya Vidyalaya in Class XI Through Lateral Entry NAVODAYA VIDYALAYA SAMITI Online appl...