Thursday 29 October 2020

Colonialism and the Countryside (उपनिवेशवाद और देहात) Historical Account of Bukanan)-NCERT class 12 chapter 10 part 5

 Colonialism and the Countryside  (उपनिवेशवाद और देहात) 

(Historical Account of Bukanan )-

परिचय 

1. उपनिवेशवाद का अर्थ 

2. देहातों में उपनिवेशवाद और उसके प्रभाव 

3. औपनिवेशिक राजस्व नीति  एवं उसके परिणाम 

4. देहात में विद्रोह : बंबई -ढक्कन विद्रोह

बुकानन का विवरण-
राज महल के बारे में दी गई सूचनाएं बुकानन के विवरण पर आधारित है |बुकानन एक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी का एक कर्मचारी था|  उसकी यात्राएं केवल भूदृश्यों  के प्यार और अज्ञात की खोज से ही प्रेरित नहीं थी|  वह नक्शा नवीसों , सर्वेक्षकों, पालकी उठाने वालों कुलियों आदि के बड़े दल के साथ सर्वत्र  यात्रा करता था |
      बुकानन की यात्राओं का खर्च ईस्ट इंडिया कंपनी उठाती थी क्योंकि उसे उन सूचनाओं की आवश्यकता थी जो बुकानन प्रत्याशित रूप से इकट्ठी करता था|  बुकानन को यह साफ-साफ हिदायत दी जाती थी कि उसे क्या देखना, खोजना और लिखना है | वह जब भी अपने लोगों की फौज के साथ किसी गांव में आता तो उसे तत्काल सरकार के एक एजेंट के रूप में ही देखा जाता था|
    जब कंपनी ने अपनी शक्ति को सुदृढ़ बना लिया और अपने व्यवसाय का विकास कर लिया तो वह उन प्राकृतिक साधनों की खोज में जुट गई जिन पर कब्जा करके उनका मनचाहा उपयोग कर सकटी थी | उसने परिदृश्य तथा राजस्व स्रोतों का सर्वेक्षण किया , खोज यात्राएं आयोजित की,  और जानकारी इकट्ठी  करने के लिए अपने भू -विज्ञानियों , भूगोलवेत्ताओं, वनस्पति विज्ञानियों और चिकित्सकों को भेजा | 
    निस्संदेह असाधारण प्रेक्षण शक्ति का धनी  बुकानन ऐसा ही एक व्यक्ति था|  बुकानन जहां कहीं भी गया , वहां उसने पत्थरों  तथा चट्टानों और वहां की भूमि के भिन्न-भिन्न स्तरों  तथा परतों  को ध्यानपूर्वक देखा | उसने वाणिज्यिक  दृष्टि से मूल्यवान पत्थरों  तथा खनिजों को खोजने की कोशिश की;  उसने लौह खनिज और अभ्रक,  ग्रेनाइट तथा साल्टपीटर से संबंधित सभी स्थानों का पता लगाया | उसने सावधानीपूर्वक नमक बनाने और कच्चा लोहा निकालने की स्थानीय पद्धतियों का निरीक्षण किया |
    जब बुकानन किसी भूदृश्य के बारे में लिखता था तो  उसमें यह जिक्र होता था कि उसे किस प्रकार अधिक उत्पादक बनाया जा सके| वहां कौन-सी फसलें बोई जा सकती है , कौन-से पेंड काटे जा सकते है और कौन-से उगाए जा सकते है | बुकानन वनवासियों की जीवन-शैली का आलोचक था और यह महसूस करता था कि वनों को कृषि भूमि में बदलना ही होगा|

संथालों के बारे में बुकानन के विचार :
    नयी जमीनें साफ़ करने में वे बहुत होशियार होते है लेकिन नीचता से रहते है |उनकी झोपड़ियों में कोई बाड़ नहीं होती और दीवारें सीधी खडी की गई छोटी-छोटी सती हुई लकड़ियों की बनी होती है जिन पर भीतर की और लेप (पलस्तर) लगा होता है| झोपड़ियों छोटी और मैली-कुचैली होती है; उनकी छत सपाट होती है , उनमें उभार बहुत कम होता है|


बुकानन के विचार : कडुवा के पास की चट्टानें :
बुकानन की पत्रिका निम्नलिखित ऐसे प्रेक्षणों से भरी पड़ी है :
    आगे लगभग एक मील  चलने के बाद में (मैं ) चट्टानों के एक शिलाफलक  पर आ गया; जिसका कोई यह एक छोटा दानेदार ग्रेनाइट है जिसमें लाल-ला फेल्डास्पार, क्वार्ट्ज और काला अबरक लगा है ...... वहां से आधा मील से अधिक की दूरी पर मैं एक अन्य चट्टान पर आया वह भी स्तरहीन थी और उसमें बारीक दानों वाला ग्रेनाइट था जिसमें पीला-सा फेल्डस्पार , सफेद-सा क्वार्ट्ज और काला , अबरक था|

वनों की बटाई और स्थायी कृषि के बारे में -बुकानन के विचार: 
नीचली राजमहल की पहाड़ियां में एक गाँव से गुजरते हुए,बुकानन ने लिखा:
    इस प्रदेश का दृश्य बहुत ही बढ़िया है; यहाँ की खेती विशेष रूप से, घुमावदार संकरी घाटियों में धान  की फसल, बिखरे हुए पेड़ों के साथ साफ़ की जमीन , और चट्टानी पहाड़ियां सभी अपने आप में पूर्ण है, कमी है तो बस इस क्षेत्र में कुछ प्रगति की और विस्तृत तथा उन्नत खेती की, जिनके लिए यह प्रदेश अत्यंत संवेदनशील है| यहाँ की लकड़ी की जगह टसर और लाख के लिए आवश्यकतानुसार बड़े-बड़े बागान लगाए जा सकते है; बाकी जंगल को भी साफ़ किया जा सकता है, और जो भाग इस प्रयोजन के लिए उपयुक्त न हो  वहां पनई ताड़ और महुआ के पेड़ लगाए जा सकते है |


                                        ...........Continue......

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...