Sunday, 29 March 2020

भगवान महावीर : जैन धर्म और दर्शन (भाग 1)

भगवान महावीर : जैन धर्म और दर्शन (भाग 1)

*  जैन शब्द की उत्पति संस्कृत के "जिन " शब्द से हुई है ।
*  "जिन" शब्द का अर्थ है  "विजेता" अर्थात जिसने अपनी इन्द्रियों और विषय वासनाओं पर नियंत्रण कर आध्यात्मिक विजय प्राप्त की हो ।
*   "जिन" का अर्थ है - जितेन्द्रिय ।
*  जैन धर्म में जैन महात्माओं को "निग्रन्थ" कहा गया है । अर्थात - सांसारिक बन्धनों से मुक्त व्यक्ति / संत।
*  जैन धर्म के संस्थापकों एवं प्रवर्तकों को "तीर्थंकर" कहा जाता है ।
*    जैन अनुश्रुतियों के अनुसार जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकर हुए  है ।
*   "ऋषभदेव"  पहले , 23वें  "पाश्र्वनाथ" , और 24वें व अंतिम तीर्थंकर "महावीर " हुए ।
*   "पाश्र्वनाथ" काशी के क्षत्रिय राजा अश्वसेन के पुत्र थे ।  उसने जैन अनुयायियों के लिए चार सिद्वान्त बनाये
- अहिंसा, सत्य, अस्तेय(चोरी नही करना ) , और अपरिग्रह ( सम्पति का त्याग ) ।
*   भगवान महावीर ने पाँचवाँ सिद्वान्त  " ब्रहमचर्य" जोड़े ।
*  वर्धमान महावीर का जन्म 540 ई0 पू0 वैशाली के कुण्डग्राम में हुआ था । इनके पिता सिद्धार्थ "ज्ञात्रांक कुल " के सरदार थे और माता त्रिशला लिच्छवी राजा चेटक की बहन थी ।
*   महावीर का विवाह यशोधरा से हुआ एवं इनकी पुत्री का नाम "प्रियदर्शिनी " था जिसका विवाह " जमाली " से हुआ , वह महावीर के प्रथम शिष्य  हुए ।
* 30 वर्ष की आयु में अपने माता-पिता के मृत्यु के उपरांत अपने बड़े भाई " नन्दिवर्धन" के अनुमति से सन्यास ग्रहण किये।
*  12 वर्षों के कठिन तपस्या के बाद 42 वर्ष  की आयु में  "जुम्भिक"  नामक स्थान के समीप  " ऋजुपालिका नदी " के किनारे "साल वॄक्ष" के नीचे "कैवल्य(सर्वोच्च ज्ञान)" प्राप्त हुआ ।
*  सर्वश्रेष्ठ ज्ञान की प्राप्ति और सांसारिक माया मोह के बंधनों से पूर्णतः छुटकारा पाने के बाद वर्धमान अब      " अर्हत( पूजनीय)  " , " केवलिन"(सर्वज्ञ)" , "निग्रन्थ( बन्धन रहित)" , " जिन (विजेता)" ," महावीर ( विषय-वासना से मुक्त )"  कहलाए ।
*   वर्धमान महावीर की मृत्यु 72 वर्ष की आयु में 468 ई0 पू0 बिहार के "पावापुरी" ( राजगीर) में हुआ ।

   
वर्धमान महावीर

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...