पाषाण काल: नवपाषाण काल का इतिहास
* नवपाषाण काल में मानव भोजन संग्राहक से भोजन उत्पादक बन गया ।
* विश्व स्तर पर नवपाषाण काल 9000 ई0 पूर्व मानी जाती है , जबकि भारत में इस काल की शुरुआत 7000 ईसा पूर्व मानी गई है ।
* नवपाषाण काल के प्रमुख स्थल हैं - मेहरगढ़ ( सिंध- पाकिस्तान) , बुर्जहोम- कश्मीर , कीलीगुल मोहम्मद - क्वेटा घाटी (पाकिस्तान) , राणा घुनडई- बलूचिस्तान , सराय खोला -रावलपिंडी , चिरांद- बिहार , मास्की- कर्नाटक , कोलडीहवा- उत्तर प्रदेश । ब्रह्मगिरि, हल्लूर,कॉडकल, सनगनकल्लु - कर्नाटक , पैयमपल्ली- तामिलनाडु, पिकलीहल,उतनर(आंध्रप्रदेश) ।
* प्रमुख उपकरण: कुल्हाड़ी, हंसिया, ओखली, हड्डी और सिंग से बनी छूरी,बरमा, रुखानी, आदि ।
* नव पाषाण काल में मानव मृतकों को दफनाते समय उनकी आवश्यकता की वस्तुएं रख देते थे ।
* दक्षिण भारत में कुछ कब्रगाहों में मृतकों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए बड़े -बड़े पत्थर लगा दिए जाते थे जो महापाषाण (Megaliths) कहलाते है ।
* मेहरगढ़-पाकिस्तान से कृषि एवं पशुपालन के प्रमाण मिले है ।
* बुर्जहोम-काश्मीर में पालतू कुते भीमालिकों के शवों के साथ उनकी कब्रों में दफना दिए जाते थे ।
* कोलडीहवा- उत्तरप्रदेश में चावल के खेती का प्रमाण मिले है ।
* चिरांद-बिहार से चावल , गेहूं , मूंग, मसूर की खेती के प्रमाण मिले है ।साथ ही मिट्टी के बर्तन ,खिलौने , हड्डी के औजार तथा मूर्तीयों के प्रमाण मिले है ।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share