Tuesday, 15 October 2019

Inscriptions of King Ashoka - सम्राट अशोक के अभिलेख

अशोक के शिलालेख और उनके विषय :
शिलालेख                          सम्बंधित तथ्य
प्रथम शिलालेख---------- पशुबलि की निंदा


दूसरा शिलालेख---------- विदेशो में धर्म प्रचार, मनुष्य एवं पशु चिकित्सा का उल्लेख 


तीसरा शिलालेख---------- राजकीय अधिकारियों(रज्जुक,युक्त और प्रादेशिक ) को हर पांचवे वर्ष दौरा करने का आदेश ।


चौथा शिलालेख -------------- भेरी घोष की जगह धम्मघोष की घोषणा ।


पाँचवा शिलालेख ------------- धम्म महामात्रों के नियुक्ति 


छठा शिलालेख ----------------जन मामलो को निपटाने के लिए प्रशासनिक सुधारो का आदेश 


सातवाँ शिलालेख -------------सभी सम्प्रदायों के लिए सहिष्णुता की बात 


आठवां शिलालेख -------------सम्राट की धर्मयात्रा का उल्लेख 


नवां शिलालेख ------------    सच्चे विधानों एवं शिष्टाचार का वर्णन


दसवाँ शिलालेख------------ धम्म नीति की श्रेष्ठता पर बल


ग्यारहवाँ शिलालेख -------------धर्म नीति की व्याख्या


बारहवाँ शिलालेख----------- सर्वधर्म समभाव एवं स्त्री महामात्र की चर्चा 


तेरहवाँ  शिलालेख --------------कलिंग युद्व का वर्णन , पड़ोसी राज्यो का वर्णन ,अपराध करने वाली आटविक जातियों का वर्णन 


चौदहवाँ शिलालेख --------------- पहले तेरह शिलालेखों का पुनरावलोकन तथा अशोक के साम्राज्य को महाल के विजेता की संज्ञा



No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...