रॉलेट ऐक्ट -1919
1. देश मे बढ़ती क्रांतिकारी गतिविधियों को कुचलने के लिए ब्रिटिश सरकार सर सिडनी रॉलेट की अध्यक्षता में एक समिति 1918 में गठित की थी ।
2. सर सिडनी रॉलेट के समिति के सुझावों के आधार पर इम्पीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल ने रॉलेट एक्ट / द अनारकिकल एन्ड रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट -1919 पास किया ।
3. इस एक्ट के तहत ब्रिटिश सरकार किसी भी भारतीय को सिर्फ सन्देह के आधार पर बिना मुकदमा चलाए दो वर्षों तक जेल में बंद कर सकती थी ।
4. भारतीयों ने इस कानून को बिना वकील ,बिना दलील और बिना अपील का कानून कहा गया ।
5. इसे काला कानून की भी संज्ञा दी गई ।
6. स्वामी श्रद्वानन्द ने 30 मार्च 1919 को दिल्ली में आंदोलन के कमान संभाली ।
7. महात्मा गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया ।
इस कानून का विरोध का परिणाम जलियावाला हत्याकांड था ।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share