Sunday, 13 October 2019

Ahmedabad mill Strike -1918

अहमदाबाद मिल हड़ताल-1918
1. गाँधी जी के सामने दूसरा मामला अहमदाबाद के मिल मजदूरो का आया।
2. मिल मालिक और मजदूरों के बीच मंहगाई और प्लेग बोनस के लेकर विवाद हो गया ।
3.  मिल मालिक 20% बोनस देने को तैयार थे लरन्तु मजदूर35% बोनस से कम पर तैयार न हो रहे थे ।
4. गांधीजी को मजदूरों की मांग उचित लगी और मिल मालिक से  बोनस देने का आग्रह किया जिसे अस्वीकार कर दिया ।
5. गांधीजी ने मांग स्वीकार न करने पर अनशन प्रारम्भ कर दिया ।
6. अन्ततः गांधी जी का अनशन सफल रहा और चौथे दिन ही मिल मालिकों ने 35% बोनस देना स्वीकार किया ।

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...