Tuesday, 28 February 2023

अमेजॉन से ऑनलाइन सस्ती दर पर खरीदारी

अमेज़न से ऑनलाइन सस्ती दर पर खरीदारी 


यदि आप अमेजॉन से ऑनलाइन खरीदारी सस्ते दर पर करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर खरीदारी कर सकते हैं। नीचे लिखित हास्य कविता को पढ़ना ना भूले। 



होली का हुड़दंग : हंसना मना है 

मृत्यु शैया पर पड़ी मेरी पत्नी ने मुझसे कहा
 अब तक तो  मैंने तुम्हें बहुत सहा
 अब मेरा अंतिम समय आ गया है
 दिल दुनिया से उकता गया है
 सच बताओ, मुझसे कितना करते हो प्यार 
मरने के बाद मेरे , बहाओगे ना आंसू जार-जार 
मैंने एक क्षण सोचा फिर ईमानदारी से कहा 
ठीक है कि अब तक तुमने मुझे बहुत सहा 
मगर जरा ये तो सोचो यार
 पति होकर और पत्नी से प्यार 
यह सब पुराने जमाने की बातें हैं 
अब दिन मोबाइल के , कंप्यूटर की रातें हैं 
पहले शादी होती थी , फेरे  होते थे सात 
उतने में ही हो जाता था , सात जन्मों का साथ
 अब तो हर फेरा एक घेरा है 
मंडप में ही चिल्लाते हैं दोस्त 
नया माल तेरा नहीं मेरा है 
इसलिए मेरी भावी स्वर्गीय डार्लिंग 
अंतिम वक्त है तुम्हारा ,  सच से नहीं डोलूंगा 
गीता तुम्हारे लिए लाया था
 मगर मैं भी झूठ नहीं बोलूंगा 
सच यह है कि बीवी तो एक धोखा है
 पड़ोसी की पत्नी ही खुशबू का झोंका है 
बदले हैं मैंने भी जिंदगी में दस मकान 
हर बार मिली पड़ोस में जवां दिल की दुकान
 दुकान का मालिक चाहे जहां सोता था 
लेकिन उसके गले का हिसाब मेरे पास होता था 
अब गठबंधन सरकारों से भी कड़वा सच सुनो
 फिर शाम से मरने का ताना-बाना बुनो
 अभी दो महीने पहले जो पड़ोसी
 हमारे साथ हैं जुड़े 
डेढ़ माह हो चुके उसकी बीवी से मेरा टांका भिड़े
 तुम तो तुम , उसके मियां को भी नहीं पता
 कि हम दोनों कर चुके हैं कोर्ट मैरिज की खाता
 एक हफ्ते बाद है हमारी हनीमून की योजना
 मरना कैंसिल करो तो अपने लिए नया वर खोजना उम्मीद है मेरी बातों को तुम अन्यथा नहीं लोगी
 और , एक सच्ची पतिव्रता की तरह 
सुहागन ही मरोगी 
मैंने सोचा,  इतना सुनते ही 
उसका दम निकल जाएगा 
और मेरे  ग्यारहवें हनीमून का रास्ता 
साफ हो जाएगा
 लेकिन शायद उसकी चमड़ी की तरह
 ही मोटी थी आत्मा 
वह मरती ना दिखी तो मुझको याद आए परमात्मा फिर भी मैंने कहा स्वागत योग्य है 
तुम्हारी मरने की इच्छा
 फिलहाल एडवांस में पकड़ो 
यह बासी फूलों का ताजा गुच्छा
 इन्हें चाहो तो मेरी शुभकामना समझना
 मगर खुदा के लिए मरने से न मुकरना 
लेकिन पत्नी भी थी चिकनी घड़ी 
मृत्यु शैया पर वैसे ही रही पड़ी 
ना उसे आई हिचकी, न ली अंतिम सांस 
पहले मुस्कुराई,  फिर बुलाया मुझे पास 
इशारा करके अपना मुंह मेरे कान के पास लाई 
फिर  डेढ़ सौ डिसएबल की तीव्रता से चिल्लाई 
अरे शेखचिल्ली के नए संस्करण 
इतना आसान समझ रखा है मेरा मरण
 अपना कह चुके , अब मेरी भी तो सुनते जाओ
 फिर मनाओ हनीमून या गंगा में बह जाओ

 तेरे लक्षण तो मैं अच्छी तरह जान गई थी निगोड़े 
फेरों के बाद से ही तुझे पहचान गई थी
 इसलिए मैंने भी कर रखा था अपना अल्टरनेटिव इंतजाम 
उनमें एक इंजीनियर था एक बाबू और एक हज्जाम इंजीनियर ने तो तुम्हारी समाधि की डिजाइन तैयार कर रखी थी 
बाबू ने भी हनीमून की रट लगा रखी थी 
रहा हजजाम तो शुक्र मनाओ 
अगर मैंने उसे इशारा कर दिया होता तो 
 कब का तेरी गर्दन पर फिर गय गया होता 
उसकी बात सुनते ही मेरा माथा ठनका 
जितने नाम लिए उसने मैं मित्र था उनका 
वह फिर कुटिलता पूर्वक मुस्कुराए 
उसका एक उल्टा रूप देख मेरी बुद्धि चकराई
 दिल धड़का कि अब कौन सा गुल खिलने वाला है ऐसा लगा यमदूत उसे नहीं मुझे लेने वाला है
 तभी उसके मुंह से तहलका जैसा टेप हुआ चालू
 मैं समझ गया बंद मुट्ठी से सरक चुकी है बालू 
वह बोली अब अंतिम सच भी सुनो 
उसके बाद आराम से अपना सर धुनों 
यह जो तीनों बच्चे तुम्हारे खासम खास हैं
 तुम्हारी दुआ से इनके भी अलग-अलग इतिहास है तुम्हारा बड़का यानी जो तुम्हारे भाई का भतीजा है दरअसल वह मेरे पहले शौक का नतीजा है
 तुम समझते हो जिसे अपने लिए फौलाद है 
वह मेरी पहले पड़ोसी की तीसरी औलाद है 
सच मानना तब तक भी थी मैं पतिव्रता 50% 
लेकिन तुमसे जब उपेक्षा मिली हंड्रेड परसेंट 
तब मैंने अपने कदमों को इन राहों से जुड़ा
 जहां आदमी कभी होता है खच्चर कभी घोड़ा 
खैर मेरी बात सुन अपना दिल न करो छोटा 
अभी तो मेरी कथा में बाकी है तुम्हारा मित्र मोटा 
उस शरीर और बुद्धि के मोटे को मैंने खूब छकाया तभी पांचवा पड़ोसी बन बहुत जिंदगी में आया 
2 साल उससे सिर्फ इशारा करवाया 
तीसरी होली में जाकर वह मुझे भाया 
बो था मोटा और मेरी कोमल काया 
कभी मैं परेशान कभी वह पछताया
 पूछो ना हमने क्या-क्या जतन लगाया तब कहीं जाकर मझला पेट में आया अब 
रहा छुटके का सवाल तो उसका भी दूर करो मलाल तुम्हारी पड़ोस बदलने की आदत ना होती
 तो शायद कभी ना होता यह धमाल 
 मित्रों दांपत्य का यथार्थ जानकर मैंने पा लिया फोकट में ज्ञान 
दिल हुआ धरती से पूछूं तुम मेरे लिए कुछ नहीं कर सकती 
एक बार सीता के लिए फटी थी दोबारा मेरे लिए नहीं फट सकती



हंसना मना है, 
फिर भी हंसी आये तो 
कमेंट जरूर करना है।
 
होली का हुड़दंग 
बुरा ना मानो होली है। 😃😃😃
😀😀😀😀😀🌷🌷🌷🌷🌷🌷 
बच्चे के खिलौने

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

History Class 12 Important Questions for CBSE Board

History Class 12 Important Questions  Important Topic Covered  1. CHAPTER WISE MCQ 2. CHAPTER WISE SHORT QUESTIONS  3. CHAPTER WISE LONG QUE...