Tuesday 5 July 2022

10 वीं या 12 वीं के बाद किस क्षेत्र में करियर चुनें, सभी समस्याओं का हल यहां है

10वीं और 12वीं के बाद किस क्षेत्र में करियर बनाये ??



Cbse 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल आने वाला है। ऐसे में अभिभावकों और छात्रों के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती है कि किस क्षेत्र में करियर बनाया जाए। जो विषय चुनने जा रहे है, क्या उस विषय में भविष्य उज्ज्वल है या नही। 

आइये समस्या का सामाधान खोजते है।  


वर्तमान समय में जैसे ही छात्र -छात्राएं  10 वीं वर्ग उत्तीर्ण करते है | विद्यार्थी के साथ -साथ  उसके माता -पिता भी  अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए चिंतित रहते  है | आज प्रत्यके क्षेत्र में प्रतियोगिता कायम है | ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां प्रतियोगिता नहीं है | ऐसे में एक बेहतर करियर चुनना एक चुनौती बन जाती है| बच्चों के रुचि को देखते हुए  अच्छे कालेज और विश्वविद्यालय  ढूंढना मुश्किल हो जाता है | विश्वविद्यालय एवं  शिक्ष्ण संस्थाओं को पता लगने पर भी उसके अन्य प्रोसेस को जानना भी जरुरी हो जाता है |


At the present time, as students pass the 10th class. Along with the student, his parents also remain concerned about the good future of their children. Today there is competition in every field. There is no area where there is no competition. In such a situation it becomes a challenge to choose a better career. Seeing the interest of children, it becomes difficult to find good colleges and universities. Even after finding out the university and educational institutions, it is also necessary to know its other processes.

    आज इन समस्याओं  और चुनौतियों  को दूर करने का प्रयास करेंगे | आज आपके सामने एक career complete guide पेश कर रहे है जिसके माध्यम आप अपनी रुचि के विषय , शिक्षण संस्थान ,  पाठ्यक्रम एवं चयन प्रक्रिया, शिक्षण संस्थान की रैंकिंग के बारे में जान पाएंगें|  

     यह CAREER COMPLETE GUIDE सिर्फ  नए छात्रों के लिए ही नहीं है बल्कि उन लोगों के लिए भी है जो वर्तमान में कहीं कार्यरत है और आगे की शिक्षा ग्रहण करना चाहते है | इस गाइड बुक में 10 वीं पास  के बाद   HIGHER EDUCATION  के लिए अपनी रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम चुना सकते है और अपना सुनहरा करियर बना सकते है |

This CAREER COMPLETE GUIDE is not just for new students but also for those who are currently working somewhere and want to pursue further education. After the 10th pass in this guide book, you can choose the course for HIGHER EDUCATION according to your interest and make your golden career.

    निचे दिए गए लिंक  पर जाकर करियर बुक डाउनलोड कर सकते है |



CLICK HERE : TO DOWNLOAD A COMPLETE CAREER GUIDE PDF


यदि यह Article-  Complete Career Guide  पसंद आये तो Comment  जरुर करें |

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Download Admit card Of JNVST -2024 CLASS NINE AND ELEVEN

Download Admit card of JNVST-2024 CLASS NINE AND ELEVEN Navodaya Vidyalaya Samiti has published the admit card for Jawahar Navodaya Vidyalay...