Sunday 25 July 2021

Resource and Development- ncert notes and solutions



Resource and Development- ncert notes and solutions


संसाधन एवं विकास ( Resource and Development)


* Resource : The things available in our environment which can be utilised to satisfy our requirements , it is technologically accessible , economically possible and culturally acceptable can be termed as "Resource".
* संसाधन : हमारे आसपास उपलब्ध प्रत्येक वस्तु जो हमारी आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायक होती है जिसको बनाने के लिए तकनीक उपलब्ध है , जो आर्थिक रूप से सम्भाव्य और सांस्कृतिक रूप से मान्य है , संसाधन कहलाता है |



* The process of the transformation of things available in our environment includes an interdependent relationship between nature , human beings and technology.
* प्रकृति में उपलब्ध वस्तुओं की रूपांतरण प्रक्रिया , प्रौद्योगिकी और संस्थाओं के पारस्परिक क्रियात्मक सम्बन्ध में निगित है | मानव प्रौद्योगिकी द्वारा प्रकृति के साथ क्रिया करते है और अपने आर्थिक विकास की गति को तेज करने के लिए संस्थाओं का निर्माण करते है |


* Resources can be divided into different categories . * संसाधनों का वर्गीकरण निम्न आधार पर कर सकते है |
*. On the basis of origin : उत्पति के आधार पार
1. Biotic Resource : Obtained from biosphere and have life like flora and fauna ,human beings, livestock etc.
जैव संसाधन: इन संसाधनों की प्राप्ति जीवमंडल से होती है और इनमें जीवन होता है |
जैसे – मनुष्य , वनस्पतिजात ,प्राणिजात , पशुधन आदि


2. Abiotic Resource: Composed of non-livings things e.g. metals , Rocks
अजैव संसाधन : वे संसाधन जो निर्जीव है | जैसे – पत्थर , धातुएं


* On the basis of Exhaustibility (समाप्यता के आधार पर )
1. Renewable Resources : Resources which can be reproduced or renewed by physical , mechanical or chemical processes e.g. solar and wind energy, water , wildlife and forests etc.

नवीकरण योग्य संसाधन : वे संसाधन जिन्हें भौतिक , रासायनिक या यांत्रिक प्रक्रियाओं के द्वारा नवीकृत या पुन: उत्पन्न किया जा सकता है |जैसे – जल, सौर ऊर्जा , पवन ऊर्जा वन आदि

2. Non-renewable Resources : take millions of years in their formation e.g. fossil fuels and minerals

अनवीकरण संसाधन : इन संसाधनों का विकास एक लम्बे भू-वैज्ञानिक अंतराल में होता है | इसके बनने में लाखों वर्ष लग जाते है |जैसे – जीवाश्म ईंधन, धातुएं

* On the basis of Ownership( स्वामित्व के आधार पर )

1. Individual Resources: Owned privately by individuals e.g. own house, plot, car , well etc.

व्यक्तिगत संसाधन :निजी व्यक्तियों का स्वामित्व |जैसे अपन घर ,भूखंड, कार आदि

2. Community Resources: Accessible to all the members of the community e.g. public grounds, picnic spots, playground etc.

सामुदायिक संसाधन : ये संसाधन समुदाय के सभी लोगों के लिए उपलब्ध होता है | जैसे – सार्वजनिक खेल मैदान , पिकनिक स्थल आदि |

3. National Resources: All the resources belong to nation e.g. forests, wildlife, oceanic area up to 12 nautical miles from the coast.

राष्ट्रीय संसाधन : तकनीकी तौर पर देश में उपलब्ध सारे संसाधन राष्ट्रीय है | जैसे – जंगल,वन्यजीव , 12मील तक महासागरीय क्षेत्र

4. International Resources : the oceanic resources beyond 200 km of the exclusive economic zone .


अंतर्राष्ट्रीय संसाधन : तट रेखा से 200 समुद्री मील की दूरी (अपवार्जक आर्थिक क्षेत्र ) से परे खुले महासागरीय संसाधन |

* On the basis of the status of development( विकास के स्तर के आधार पर )

1. Potential Resources : which are found in a region ,but have not been utilised e.g. development of solar and wind energy in Rajsthan and Gujrat


सम्भावी संसाधन : यह वे संसाधन है जो किसी प्रदेश में विद्यमान है परन्तु उपयोग नही किया गया है | राजस्थान और गुजरात में पण और सौर ऊर्जा


2. Developed Resources: which are surveyed and their quantity and quality have been determined for use.


विकसित संसाधन : वे संसाधन जिनका सर्वेक्षण किया जा चुका है और उनके उपयोग की गुणवता और मात्रा निर्धारित किया जा चुका है|


3. Stock Resources : Which have the potential to satisfy human needs but they do not have appropriate technology to access them .


भंडार : वे संसाधन जो मानव की आवश्यकताओं के पूर्ती कर सकते है , परन्तु उपयुक्त तकनीक के अभाव में उसकी पहुँच से बाहर है |


4. Reserves Resources : Which can be pit into use with the help of existing technical "know how" but their utilisations have been postponed for meeting the future needs .
E.g. limited use of hydroelectric

संचित कोष: यह संसाधन भंडार का ही हिस्सा है , जिन्हें तकनीक की सहायता से भविष्य में आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए किया जा सकता है |



Development of Resources (संसाधनों का विकास )

* Resources are free gifts of Nature . As a result, human beings utilised them indiscriminately and this has led vast problems .


ऐसा विश्वास किया जाता है कि संसाधन प्रकृति की देन है , परिणामस्वरूप मानव ने इनका अंधाधुंध उपयोग किया है , जिससे कई समस्याएं पैदा हो गयी है |


Major Problems ( मुख्य समस्या )
* Accumulation of resources in few hands , which , in turn, divided the society into haves and have nots and poor and rich .


संसाधन समाज के कुछ ही लोगों के हाथ में आ गए है, जिससे समाज दो हिस्सों अमीर और गरीब में विभाजित हो गयी ,


*. Depletion of the resources for meeting the greed of few individuals .
कुछ व्यक्तियों के लालचवश संसाधनों का ह्रास


*. Indiscriminate use of resources has led to global ecological crises such as global warming, ozone layer depletion , pollution ,land degradation .

संसाधनों के अंधाधुंध शोषण से वैश्विक पारिस्थितिकी संकट पैदा हो गया है जो भूमण्डलीय तापन , ओजोन पार्ट अवक्षय , प्रदूषण , और भूमि निम्नीकरण |

Need of Sustainable Development सतत पोषनीय विकास की आवश्यकताएं

* The Resource planning is essential for sustainable existence for all life-forms .

जीवन का अस्तित्व बनाए रखने के लिए संसाधनों का नियोजन आवश्यक है

* Sustainable economic Development implies " development should take place without damaging environment, and development in the present should not comprise with needs of the future generations".

सतत पोषनीय आर्थिक विकास का मतलब है की विकास पर्यावरण को बिना नुकसान पहुंचाए हो और वर्तमान विकास की प्रक्रिया भविष्य की पीढ़ियों की आवश्यकता की अवहेलना न करें |


* More than 100 heads if states met in Rio de Janeiro in Brazil in June 1992 , for the purpose of environmental protection and socio-economic development at the global level.

जून 1992 में 100 से भी अधिक राष्ट्राध्यक्ष ब्राजील के राजधानी रियो डी जेनेरो में मिले और विश्व स्तर पर उभरते 
पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक -आर्थिक विकास की समस्याओं का हल ढूंढा जाएं |


* Adopted Agenda-21 to achieve sustainable development and to combat the environmental damage , poverty, diseases at global level.

सतत पोषनीय विकास के लिए एजेंडा -21 स्वीकृति प्रदान की गयी और वैश्विक स्तर पर पर्यावरणीय क्षय , गरीबी , बीमारी से निपटा जाए |


Need of Resource Planning संसाधन नियोजन की आवश्यकता

* Planning required good strategies of judious use of the resources .

संसाधनों के न्योयचित उपयोग के लिए नियोजन एक सर्वमान्य रणनीति है |

* There are regions which are rich in particular resources and some areas that are deficient in some resources.
यहाँ ऐसे भी प्रदेश है जहां एक तरह के संसाधनों की प्रचुरता है ,परन्तु दूसरे तरह के संसाधनों की कमी है |

* Arunachal Pradesh has abundance of water resources but suffers in infrastructural development.

अरुणाचल प्रदेश में जल संसाधन प्रचुर संसाधन है परन्तु मूल विकास की कमी है |

* Rajsthan is very well endowed with wind and solar energy but lacks in water resources .

राजस्थान में पवन और सौर ऊर्जा की बहुतायत है लेकिन जल संसाधन की कमी है |

* This calls for balanced resource planning at the national, state , regional and local levels .

इसलिए राष्ट्रीय , प्रांतीय , प्रादेशिक और स्थानीय स्तर पर संतुलित संसाधन नियोजन की आवश्यकता है |


Resource Planning - It is one of the most widely recognised strategies of judicious use of resources.

संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए एक सर्वमान्य रणनीति है |

It has significance in a country like India which has great diversity in availability of resources .

भारत जैसे देश के लिए जहां संसाधनों की उपलब्धता में बहुत अधिक विविधता है |

Resource Planning of India ( भारत में संसाधन नियोजन ):

it is a complicated process involving three processes :

यह एक जटिल प्रक्रिया है , जिसमें तीन सोपान है |

1. Identification and inventory of resources across the regions of the country ,

देश की विभिन्न प्रदेशों में संसाधनों की पहचान कर उनकी तालिका बनाना

2. Developing a planning structure endowed with appropriate technology , skill and institutional set up for implementing resource development plans ,

संसाधन विकास योजनाए लागू करने के लिए उपयुक्त प्रौद्योगिकी , कौशल और संस्थागत नियोजन ढांचा तैयार करना |


3. Matching the resource development plans with overall national development plans .

संसाधन विकास योजनाओं और राष्ट्रीय विकास योजना समन्वय स्थापित करना |

Steps taken by India ( भारत द्वारा उठाए गए कदम ):

1. India launched Five year plans after independence

स्वाधीनता के बाद भारत में पंचवर्षीय योजना लागू किया गया |

2. Country established different types of skill and research institutions how to utilize resources

देश में संसाधनों के उपयोग हेतु विभिन्न प्रकार के कौशल और अनुसंधान संस्थाएं स्थापित की गयी|

Conservation of Resources ( संसाधनों का संरक्षण ):

* Resources play vital role for any development activities .

किसी भी विकास गतिविधि में संसाधन महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |

* Over utilisation of resources and irrational consumption may lead to environment and socio-economic problems

संसाधनों का विवेकहीन उपयोग और अति उपयोग के कारण कई सामाजिक -आर्थिक और पर्यावरणीय समस्याएँ पैदा हो सकती है |


* Gandhiji's view : " There is enough for everybody's need and not for anybody's greed".He placed the greedy and selfish individuals as the root cause for resource depletion at the global level.

गांधी जी का संसाधनों के संरक्षण पर उनके विचार " हमारे पास हर व्यक्ति की आवश्यकता पूर्ती के लिए बहुत कुछ है लेकिन किसी के लालच की संतुष्टि के लिए नहीं | उनके अनुसार वैश्विक स्तर पर संसाधानो के ह्रास के लिए व्यतिगत लालच एवं स्वार्थ प्रमुख कारण है |

* He was against the mass production and wanted to replace it with the production by masses.

वे अत्याधिक उत्पादन के विरूद्व थे और इसके स्थान पर अधिक बड़े जनसमुदाय द्वारा उत्पादन के पक्षधर थे |

* The club of Rome supported resource conservation for the first time in a more systematic way in1968.

1968 ई० में " क्लब ऑफ रोम " ने पहली बार व्यवस्थित तरीके से संसाधन संरक्षण की वकालत की |

* The Brundtland Commission introduced the concept of " Sustainable Development" and advocated for resource conservation which was published in a book entitled " Our Common Future".

ब्रुनडटलैंड आयोग ने "सतत विकास " की अवधारणा प्रस्तुत की और "हमारा सांझा भविष्य " रिपोर्ट में संसाधन संरक्षण की वकालत की |


Land Resources (मृदा संरक्षण ):


* We perform our all economic activities on land .

हमलोग अपनी सारी आर्थिक गतिविधियाँ भूमि पर करते है |

* It is a natural resources supporting natural vegetation , human life , wild life ,economic activities,transport and communication systems .

यह के प्राकृतिक संसाधन है , प्राकृतिक वनस्पति , मानव जीवन , वन्य जीवन , आर्थिक क्रियाएं , परिवहन और 
संचार व्यवस्थाएं भूमि पर आधारित है |

* Land is an asset of finite magnitude .

भूमि एक सीमित संसाधन है |

* It is significant to use careful planning .

इसलिए उपलब्ध भूमि का विभिन्न उदेश्यों के लिए उपयोग सावधानी और योजनाबद्व तरीके से होना चाहिए |
Relief Features :भू-आकृतियों की विशेषताएं

* India has land under a variety of relief features ,such as mountains , islands and plateaus and plain .

भारत में भूमि पर विभिन्न प्रकार की भू-आकृतियाँ जैसे पर्वत , द्वीप और पठार और मैदान पाए जाते है |

* Plains - 43% (total surface area of country )

मैदान - 43% ( देश के कुल क्षेत्र का )

* Mountains - 30% ( total surface area of country )

पर्वत - 30%( देश के कुल क्षेत्र का )

* Plateaus - 27% ( total surface area of country )

पठार - 27% ( देश के कुल क्षेत्र का )

* This land possesses rich reserves of minerals , forests and fossil fuels .

इस भूमि में खनिजों , जीवाश्म ईंधन और वनों का अपार संचय कोष है |

Land utilisation:

भू -उपयोग :

* Forests and land not available for cultivation

वन और कृषि के अनुपलब्ध भूमि

* Barren and waste lands

बंजर तथा कृषि योग्य भूमि

* Permanent pastures and Grazing lands

स्थायी चारागाहें तथा अन्य गोचर भूमि

* Culturable waste lands (Remained uncultivated for more than 5 agricultural years )

कृषि बंजर भूमि जहाँ पांच से अधिक वर्षों से खेती न के गई हो |

* Current fallow lands : left without cultivation for one or less than one agricultural year )

वर्तमान परती ( जहां एक कृषि वर्ष या उससे कम समय से खेती न की गयी हो |)

* Other than Current fallow lands : Remained cultivated for the past 1 to 5 agricultural years )

वर्त्तमान परती भूमि के अतिरिक्त अन्य परती या पुरातन भूमि ( जहां 1 से 5 कृषि वर्ष तक से खेती न की गई हो )

* Net sown Area : Area sown more than once in an agricultural year plus net sown area called gross 
cropped area.

शुद्व बोया गया क्षेत्र : एक कृषि वर्ष में एक बार से अधिक बोए गए क्षेत्र को शुद्व बोए गए क्षेत्र में जोड दिया जाए तो वह सकल कृषित क्षेत्र कहलाता है |


Pattern of land use in India:भारत में भू-उपयोग प्रारूप

* The use of land is determined both by physical factors like climate , topography, soil and by human factors like population, density, culture , traditions and technology etc.

भू-उपयोग को निर्धारित करने वाले तत्वों में भौतिक कारक जैसे भू -आकृति , जलवायु , और मृदा के प्रकार तथा मानवीय कारक जैसे जनसंख्या घनत्व , प्रौद्योगिक क्षमता , संस्कृति और परम्पराएं इत्यादि शामिल है |

* Total geographical area of India is 3.28 million sq.km.

भारत का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल 32.8लाख वर्ग किमी० है |

* Land use data's available only for 93 % of total area .

इसके 93% भाग के ही भू-उपयोग आंकड़े उपलब्ध है |

* Net sown Area - 54 % of total reporting area .

कुल बोये क्षेत्र - 54% ( कुल उपलब्ध क्षेत्र का )

* Forest - 21% , needed at least 33%

वन - 21% , 33% वन की जरुरत

Land Degradation :

भूमि निम्नीकरण और संरक्षण उपाय

* Degraded land - 130 million hectares

13करोड़ हेक्टेयर भूमि निम्नीकृत

* Forest degraded Area - 28%

निम्नीकृत वन - 28%

* Water eroded area - 56%

जल अपरदित भूमि -56%

* Saline and Alkaline Land -6%

लवणीय और क्षारीय भूमि - 6%

*. Wind eroded Area -10%

पवन अपरदित भूमि - 10%

* Deforestation and abondoned of mining sites

वनोंमूलन और खनन क्षेत्र का त्याग

* Overgrazing and over irrigation responsible in alkalinity and salinity

लवणीय और क्षारीय भूमि की वजह अतिपशुचारण और अधिक सिंचाई

* Industrial waste materials without taking care can lead to land and water pollution.

औधोगिक अपशिष्ट पदार्थ भूमि और जल प्रदूषण के मुख्य वजह है

Conservation of Land :मृदा संरक्षण

* Afforestation वनोरोपन

* Proper management of grazing चरागाहों का उचित प्रबन्धन

* Planting if shelter belts of plants पेड़ों की रक्षक मेखला

* Proper management of waste lands बंजर भूमि  का उचित प्रबंध

* Control of mining activities खनन 
गतिविधयों का नियंत्रण

* Proper discharge and disposal of industrial waste materials औधोगिक अपशिष्ट पदार्थों का उषित 
परिष्करण एवं निस्तारण

Soil: As a Resource:मृदा संसाधन के रूप में

* Soil is renewable natural resource.

मृदा एक नवीकरणीय प्रकृतिक संसाधन है |

* It is a living system , takes millions of years to form soil upto a few centimeters in depth .

मृदा एक जीवित तन्त्र है | कुछ सेंटीमीटर गहरी मृदा बनने में लाखों वर्ष लगते है |

Factors of Soil Formation :मृदा निर्माण के कारक तत्व

* Relief उच्चावच

* Bed rock or Patent rock जनक शैल

* Vegetation वनस्पति

* Climate जलवायु

* Temperature तापमान

* Actions of running water बहते जल की क्रिया

* Glaciers and wind हिमनद और पवन

* Activities of decomposers अपघटन क्रियाएँ

* Organic and chemical changes जैविक और रासायनिक परिवर्तन

* Time समय





Division of Soils : मृदा का वर्गीकरण

On the basis of varied relief features, landforms , vegetation types and climatic realms, Soils are classified in different kinds .

उच्चावच , भू-आकृति , वनस्पति प्रकार और जलवायु के आधार पर मृदा निम्न प्रकार में वर्गीकृत किया गया है |

1. Alluvial soil जलोढ़ मृदा : a. Khadar खादर

b. Bangar बांगर

2. Black Soil काली मृदा

3. Red and Yellow Soils लाल और पीली मृदा

4. Laterite Soils लेटाराईट मृदा

5. Arid soil रेगिस्थानी मृदा

6. Mountain Soils पर्वतीय मृदा

Alluvial Soil: Features जलोढ मृदा ( विशेषताएं )

1. The whole northern plains and the eastern coastal part of india are made of Alluvial Soil.

भारत के सम्पूर्ण उत्तरी मैदान और पूर्वी तटीय भाग जलोढ़ मृदा से निर्मित है |

2. These have been deposited by three river systems : the Indus, The Ganga and The Brahmaputra .

यह सिन्धु , गंगा और ब्रह्मपुत्रा - तीन नदी तन्त्र के निक्षेपों से बना है -

3. Near its source the soils are found in Piedmont plains and called duars, chod, and terai .

उद्गम के नजदीक मोटे कण वाले मृदाएँ पाई जाती है , जिसे द्वार , चो, और तराई कहा जाता है |

4. This soil , mostly comprise adequate proportion of potash , lime and phosphoric acid .

अधिकतर जलोढ़ मृदाएँ पोटाश , चुना , और फास्फोरस युक्त होती है |

5. Useful for crops - paddy , sugarcane , wheat and cereal crops

उपयुक्त फसल : धान , ईख , गेहूं और दलहन फसल

6. Due to highly fertility, dense population found in this regions .

अधिक उपजाऊपन के कारण : सघन जनसंख्या पाई जाती है |

7. Two types of Alluvial soil :- जलोढ़ मृदा के दो प्रकार

1. Khadar : New alluvial fine particles , every year forms near by the river due to flood .

खादर : नई जलोढ़ महीन कण , नदियों में बाढ़ के कारण प्रत्येक वर्ष निर्माण

2. Bangar: Old alluvial soil , higher concentration of "kanker" nodules.

बांगर : पुरानी जलोढ़ मृदा , कंकर ग्रन्थियों की मात्र अधिक होती है |

Area: Punjab, Hariyana, UP ,Bihar, West Bengal , Gujrat and Rajsthan narrow Corridor.

क्षेत्र : पंजाब , हरियाणा , उत्तरप्रदेश , बिहार , प० बंगाल , गुजरात और राजस्थान के संकीर्ण भाग

Black Soil/ Regur/Cotton Soil: Features काली मृदा - विशेषताएँ

1. Made up of broken of basalt rock and lava flows

बेसाल्ट और लावा चट्टानों के टूटने से ,

2. Area : Malwa, Maharashtra, saurashtra , MP, and Chhattisgarh

क्षेत्र : मालवा , महाराष्ट्रा , सौराष्ट , मध्य प्रदेश , छतीसगढ़

3. Moisture holding capacity

नमी धारण की क्षमता

4. Rich in calcium carbonate , potash , magnesium and lime .

कैल्सीयम कार्बोनेट , पोटाश , मैग्नीशियम और चुना जैसे पौष्टिक तत्वों से युक्त

5. Poor in phosphoric contents

फास्फोरस की मात्रा कम होती है

6. Crops : Sugarcane , Cotton , wheat

फसल : ईख, कपास , गेहूं

Red and Yellow Soils: Features

लाल और पीली मृदा : विशेषताएं

1. Develops on crystalline igneous rocks in area of low rainfall

कम वर्षा वाले क्षेत्रों में रवेदार आग्नेय चट्टानों से विकसित होती है

2. Develops a reddish colour because of diffusion of iron in metamorphic rocks and crystalline rocks

रवादार आग्नेय और रूपांतरित चट्टनों के लौह धातु के प्रसार के कारण इसका रंग लाल होता है |

3. Looks yellow when it occurs in a hydrated form .

इनका पीला रंग इनमें जलयोजन के कारण होता है |

4. Area : Odisha, Chhatisgarh, Western Ghats ,

क्षेत्र : उड़ीसा , छतीसगढ़, पश्चिमी घाट

Leterite Soils : लेटराईट मृदा

1. Develop in area of high temperature and heavy rainfall

अत्यधिक तापमान और अधिक वर्षा वाले क्षेत्र में

2. Humus content is low because most of the micro organisms such as bacteria , get destroyed due to 
high temperature

अधिक तापमान के कारण सूक्ष्म जीव जैसे बैक्ट्रीया, नष्ट हो जाती है जिससे ह्यूमस की मात्रा कम पाई जाती है |

3. Suitable for cultivation with adequate fertilizers and irrigation .

पर्याप्त उर्वरक और सिंचाई से खेती कर सकते है |

4. Area : Kerala, Karnataka , MP, Tamilnadu ,Assam

क्षेत्र : केरल, कर्नाटक , तमिलनाडु , असम

5.crops : Tea and Coffee, Cashew nuts

फसल : चाय और काफी , काजू

Arid soils : Features मरुस्थली मृदा

1. Range from red to brown colour

रंग लाल और भूरा होता है |

2. Saline in nature and sandy in texture

आमतौर रेतीली और लवणीय होती है |

3. Because of high temperature, dry climate , evaporation is faster and the soil lacks moisture and 
humus

उच्च तापमान और शुष्क जलवायु के कारण वाश्पीकर्ण की दर अधिक होने से मृदा में नमी और ह्यूमस की मात्रा 
कम होती है |

4. After deep ploughing and proper irrigation can be cultivatable .

गहरी जुताई और उचित सिंचाई से खेती योग्य बनाया जा सकता है |

5. Area : Western Rajsthan

क्षेत्र : पश्चिमी राजस्थान

Forests Soils/Mountain Soils : वन मृदा /पर्वतीय मृदा

1. Found in the hilly and mountainous area

यह मृदा पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में पाई जाती है |

2. Soil's texture varies according to the mountains environment

इन मृदाओं का गठन पर्वतीय पर्यावरण के अनुसार बदल जाता है |

3. Silty and loamy in valley sides and coarse grained in the upper slopes

नदी घाटियों में ये मृदा दोमट और सिल्टदार होती है और उपरी ढलानों में मोटे कणों का होता है |

4. In the snow covered area of Himalayas experience denudation and are acidic with low humus content

हिमालय के हिमाच्छादित क्षेत्रों में मृदाओं का अपरदन होता है और ये अधिसिलिक तथा ह्यूमस रहित होती है |

5. Area : Jammu & Kashmir, uttrakhand, Himachal Pradesh , Arunachal Pradesh

क्षेत्र : जम्मू - कश्मीर , उत्तराखंड , हिमाचल प्रदेश , अरुणाचल प्रदेश


Soil Erosion : मृदा अपरदन

*. The denudation of the soil cover and washing down is described as soil erosion.

मृदा के कटाव और उसके बहाव की प्रक्रिया को मृदा अपरदन करते है |



Causes of Soil Erosion : मृदा अपरदन के कारण :

Human activities -मानवीय क्रियाएं

1. Over grazing - अतिपशुचारण

2. Deforestation वनोंमूलन

3. Mining खनन क्रिया

4. Construction निर्माण कार्य

Natural Activities : प्राकृतिक तत्व

1. Wind पवन

2. Glacier melting हिमनदी का पिघलना

3. Running Water जल बहाव

*. Gullies: The running water cuts through the clayey soils and makes deep channels .

बहता जल मृतिकायुक्त मृदाओं को काटते हुए गहरी वाहिकाएं बनाता है , उसे अवनालिकाएं कहते है |

* Bad land : The land becomes unfit for cultivation due to gullies.

अवनालिका के कारण भूमि जोतने लायक नही होती , उसे उत्खात भूमि कहते है |

*. Sheet Erosion : When top part of the soil is washed by water flows .

चादर अपरदन : जब भूमि की उपरी परत घुलकर जल के साथ बह जाती है |

* Wind Erosion : Wind blows loose soil off slopping or flat .

पवन अपरदन : पवन द्वारा मैदान अथवा ढालू क्षेत्र से मृदा को उड़ा ले जाने की प्रक्रिया पवन अपरदन है |

*. Due to defective methods of farming

कृषि के गलत तरीकों से

* Ploughing in a wrong manner

गलत तरीकों से जुताई करने के कारण

Soil Conservation :

मृदा संरक्षण :

* Contour ploughing : Ploughing along the contour lines

समोच्च जोताई :ढाल वाली भूमि पर समोच्च रेल्हाओं के समानांतर हल चलाने से ढाल के साथ जल बहाव की गति 
घटती है , इसे समोच्च जुताई कहते है |

* Terrace cultivation सोपान कृषि

*. Planting strips of grass - strips cropping पट्टी कृषि

* planting lines of trees to create shelter - shelter belts रक्षक मेखला



                                                            ... The End ....



No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...