Tuesday 9 March 2021

Mahatma Gandhi and National Movement



Mahatma Gandhi and National Movement- Objective Questions



Link:1. महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आन्दोलन

2. भक्ति -सूफी परम्पराएं

3.विचारक ,विश्वास और इमारतें

4. बंधुत्व , जाति तथा वर्ग

5.राजा ,किसान और नगर

6.ईंट ,मनके और अस्थियाँ



Class -12 History : Mahatma Gandhi & National Movement



वस्तुनिष्ठ प्रश्न :

1. गांधीजी दक्षिण अफ्रीका से वापस भारत कब आये ?- 1915

2. गांधीजी के राजनीतिक गुरु कौन थे ?- गोपाल कृष्ण गोखले

3. बाल गंगाधर तिलक भारत के किस राज्य के थे ? महाराष्ट्र

4. गांधीजी की 1916 में पहली महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपस्थिति कहाँ हुई थी ? -बनारस में

5. महात्मा गांधी ने सत्याग्रह के हथियार का सर्वप्रथम प्रयोग कहां किया था ? -दक्षिण अफ्रिका

6. महात्मा गांधी ने भारत में सत्याग्रह का सबसे पहला प्रयोग कहां किया था ? -चम्पारण में

7. 1918 में गांधीजी गुजरात में किन अभियानों में संलग्न रहे ?- अहमदाबाद मिल हड़ताल

8. गांधीजी ने 1919 में किस एक्ट के विरूद्व एक अभियान चलाया ? -रालेट एक्ट

9. रालेट एक्ट समिति का गठन कब और किसकी अध्यक्षता में किया गया था ? 1917 में, सर सिडनी रालेट

10. रालेट एक्ट क़ानून क्या था ? शक के आधार पर किसी भारतीयों को गिरफ्तार करना

11. जलियावाला बाग हत्याकांड में गोली में गोली चलाने का आदेश किसने दिया था ?- जनरल डायर ने

12. जलियावाला बाग़ हत्याकांड की घटना किस तारीख को हुई थी ?- 13 अप्रैल 1919

13. लाल-बाल-पाल का पूरा नाम लिखे ?- लाला लाजपत राय , बाल गंगाधर तिलक , विपिनचंद्र पाल

14. असहयोग आन्दोलन का औपचारिक आरम्भ कब हुआ ?- 1 जनवरी 1921

15. असहयोग आन्दोलन वापस कब और क्यों लिया गया ?- 12 फरवरी 1922, चौरी-चौरा काण्ड के कारण

16. स्वराज दल की स्थापना कब हुई ?- 1 जनवरी 1923

17. स्वराज दल की स्थापना किन लोगों ने किया था ?- मोती लाल नेहरु और चितरंजन दास

18. 1929 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन कहां हुआ था ?- लाहौर

19. खिलाफत आन्दोलन किसने और कब चलाया गया ? 1920 शौकत अली और मुहम्मद अली

20. पूर्ण स्वराज की घोषणा कब और कहां किया गया था ?- 31 दिसम्बर 1929, लाहौर अधिवेशन में

21. जलियावाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में ‘केशर-ए-हिन्द’ एवं “सर” की उपाधि किसने लौटाई ?गांधी , टैगोर

22. साइमन कमीशन कब भारत आया ? 1928

23. लाला लाजपत राय की मृत्यु कब और कैसे हुई ?- साइमन कमिशन के विरोध में पुलिस की लाठी से

24. साइमन कमीशन में कितने भारतीय सदस्य शामिल थे ?- एक भी नहीं

25. महात्मा गांधी ने दांडी यात्रा की शुरुआत कब और किस स्थान से किया ? 12 मार्च 1930, साबरमती

26. उत्तर-पश्चिम सीमान्त प्रदेश में राष्ट्रीय आन्दोलन चलाने वाले सीमान्त गांधी किसे कहा जाता है ?-गफ्फार खान

27. सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय ब्रिटिश भारत का वायसराय कौन था ? लार्ड इरविन

28. प्रथम गोलमेज सम्मेलन की शुरुआत कब और कहां हुई थी और कांग्रेस की ओर से कौन भाग लिया था ?

12 नबम्बर 1930, लन्दन , कोई नहीं

29. गांधी –इरविन समझौता कब हुआ ?- 5 मार्च 1931

30. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कब और कहां हुई थी तथा कांग्रेस की ओर से किसने भाग लिया था ?

7 सितम्बर 1931- 1 दिसम्बर 1931, लन्दन , महात्मा गांधी

31. सन ................... में व्यक्तिगत सत्याग्रह आरम्भ किया गया |- 1940

32. साम्प्रादायिक पंचाट (कम्यूनल आवार्ड ) की घोषणा कब और किसने किया ?-

16 अगस्त 1932, मैकडोनाल्ड

33. पूना समझौता कब और किसके बीच हुआ था ?- 26 सितम्बर 1932, गांधी और आम्बेडकर

34. पूना समझौता के तहत दलित वर्ग को प्रांतीय विधानमंडलों में कितने सीटें आरक्षित की गई ?- 147

35. तीसरा गोलमेज सम्मलेन कब और कहां हुई ?- 17नबम्बर 1932-24 दिसम्बर 1932, लन्दन

36. हिन्द स्वराज के लेखक ......................... है |- महात्मा गांधी

37. यंग इंडिया के लेखक .................................है |-- महात्मा गांधी

38. अगस्त प्रस्ताव ...................में वायसराय लिनालिथिगो के द्वारा प्रस्तुत किया गया | - 1940

39. मुस्लिम लीग ने .............अधिवेशन में ..............ई. में पहली बाग़ पाकिस्तान की मांग किया गया | लाहौर अधिवेशन , 22-23 मार्च 1940


1. Which of the agreement gave seats to the depressed classes in Provincial and Central Legislative council?

किस समझौते ने प्रांतीय और केंद्रीय विधान परिषद में दबे हुए वर्गों को सीटें दीं?

Ans: Poona Pact (पूना समझौता )

2. Which Viceroys announced a vague offer of dominion status for India in October 1929?

किस वायसराय ने अक्टूबर 1929 में भारत के लिए प्रभुत्व की स्थिति की अस्पष्ट पेशकश की घोषणा की?

Ans: Lord Irwin (लार्ड इरविन )

3. Which combination of colours was there in the Swaraj flag designed by Gandhiji in 1921?

Ans: Red,Green and White (लाल ,हरा और उजला )

4. In which region was Dalit participation limited in the civil disobedience movement?

सविनय अवज्ञा आंदोलन में दलित भागीदारी किस क्षेत्र में सीमित थी?

Ans: Maharashtra & Nagpur (महाराष्ट्र और नागपुर )

5. Why were the Dalits ignored by the congress for a long time?

लंबे समय तक कांग्रेस द्वारा दलितों की उपेक्षा क्यों की गई?

Ans: Fear of offending the sanatanis (सनातनपंथियों को ठुकराने का डर)

6. Which of the Acts did not permit plantation workers to leave the tea gardens without permission?

किस अधिनियम ने बागान श्रमिकों को बिना अनुमति के चाय बागानों को छोड़ने की अनुमति नहीं दी?

Ans: Inland Emigration Act of 1859 (इनलैंड इमिग्रेशन एक्ट 1859)

7. In which year Mahatma gandhi inspired the peasants of Champaran district of Bihar to strugle against the oppressive plantation system?

किस वर्ष महात्मा गाँधी ने बिहार के चंपारण जिले के किसानों को दमनकारी खेती प्रणाली के खिलाफ संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया?

Ans: 1916

8. In which Indian National congress Session, the idea of Non-Cooperation movement was accepted?

किस भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अधिवेशन में , असहयोग आंदोलन के विचार को स्वीकार किया गया था?

Ans: Calcutta Session (कलकता सत्र )

9.Why did Gandhiji withdraw the Non-cooperation Movement ?

गांधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस क्यों लिया ?

Ans: Gandhiji felt the movement was turning violent in many places. (गांधीजी को लगा कि आंदोलन कई जगहों पर हिंसक हो रहा है।) / Due to chauri-chaura incident (चौरी-चौरा की घटना के कारण)

10. Why did Nationalist in India tour villages to gather folk songs and legends?

भारत में राष्ट्रवादी लोगों ने लोक गीतों और किंवदंतियों को इकट्ठा करने के लिए गांवों का दौरा क्यों किया

Ans: Nationlists did it because it gave a true picture of traditional culture.

(राष्ट्रवादियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इसने पारंपरिक संस्कृति की सच्ची तस्वीर दी)

11. Who wrote "Vande Matram" ? ( "वन्दे मातरम् " की रचना किसने की ?)

Ans: Bankim Chandra Chattopadhyay (बंकिम चन्द्र चटोपाध्याय)

12. The Jalliyawalla bagh incident took place in the city of ...........? (जलियांवाला बाग़ की घटना शहर में हुई थी.....?)

Ans: Amritsar (अमृतसर )

13. When the Jalliyawala bagh incident took place ? ( जलियावाला बाग़ की घटना कब हुई ?)

Ans: 13th april 1919

14. What was the reason for calling off the Non-cooperation Movement by Gandhiji? (गांधीजी द्वारा असहयोग आंदोलन को बंद करने का क्या कारण था?)

Ans:The Chauri-Chauara incident (चौरी-चौरा की घटना )

15. The resolution of Purna Swaraj was adopted at which session.? (पूर्ण स्वराज का संकल्प किस अधिवेशन में अपनाया गया था।)

Ans: Lahore Session (लाहौर अधिवेशन )

16. Why the Simon Commission was boycotted ?(साइमन कमीशन का बहिष्कार क्यों किया गया ?)

Ans: There was no Indian in the commision (आयोग में कोई भारतीय नहीं था)

17. Justice Party of Madras was a party of ........? (जस्टिस पार्टी ऑफ मद्रास .................. की एक पार्टी ?)

Ans: Non-brahmins (गैर -ब्राह्मणों )

18. Who led a peasant movement during the Non-cooperation Movement?(असहयोग आंदोलन के दौरान किसान आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?)

Ans: Baba Ramchandra (बाबा रामचंद्र )

19. Baba Ramchandra led a Peasant Movement in Awadh against Whom? (बाबा रामचंद्र ने अवध में किसके खिलाफ किसान आंदोलन का नेतृत्व किया?

Ans: The Talukdars (तालुकदारों )

20. By whom was the Swaraj Party formed? (स्वराज पार्टी का गठन किसके द्वारा किया गया था?)

Ans: Motilal Nehru & C.R. Das (मोतीलाल नेहरु और सी.आर. दास

21. With which main demand did the Civil Disobedience Movement start. ?

किस मुख्य माँग के साथ सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू हुआ। ?

Ans: Abolition of Salt Law (नमक क़ानून का रद्द करना )

22. At which place did Gandhiji make salt out of sea water to defy the salt law?

नमक कानून की अवहेलना करने के लिए गांधीजी ने समुद्री जल से किस स्थान पर नमक बनाया?

Ans: Dandi (दांडी)

23. Who led the Civil Disobedience Movement in Peshawar ?

पेशावर में सविनय अवज्ञा आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?

Ans: Khan Abdul Gaffar Khan (खान अब्दुल गफ्फार खान )

24. By what name were the the dalits referred by Gandhiji?

गांधीजी द्वारा दलितों को किस नाम से पुकारते थे ?

Ans: Harijans (हरिजन )

25. When was the Indian Chambers of Commerce and Industries set up?

इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की स्थापना कब की गई थी?

Ans: 1927

26. Why did Alluri Sitaran Raju well known? (अल्लूरी सीतारन राजू को क्यों जाना जाता है?)

Ans: He led the militant movement of tribal peasants in Andhra Pradesh.(उन्होंने आंध्र प्रदेश में आदिवासी किसानों के उग्रवादी आंदोलन का नेतृत्व किया।)

27. Who organised the dalits into the Depressed Classes Association in 1930? (1930 में डिप्रेस्ड क्लास एसोसिएशन में दलितों को किसने संगठित किया?)

Ans:Dr. B.R. Ambedkar (डा. भीम राव आंबेडकर )

28. When and who did the end of sati practice in India? (भारत में सती प्रथा का अंत कब और किसने किया ?

Ans: 1929, Lord William bentick (लार्ड विलियम बेंटिक , 1929)

30. When and who founded the Brahmo Samaj? (ब्रह्म समाज की स्थापना कब और किसने किया ?

Ans: 1928, Raja Ram Mohan Roy (1928,(राजा रामोहन राय )

31. When and who founded the Indian National Congress? भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कब और किसने किया ? )

Ans : 1885, A.O. Hume (1885,ए.ओ. ह्युम )

32. Who was the Viceroy of India at the time of the establishment of the Indian National Congress?भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्ठापना के समय भारत का वायसराय कौन था ?

Ans; Lord Dafrin ( लार्ड डफरिन )

33.The Rowlatt Act was enacted with the recommendation of which committee?

किस समिति की अनुशंसा के निमित रालेट एक्ट अधिनियम बनाया गया ?

Ans: Sedition committee (सेडीशन समिति)

34. Which law was called the law of "neither lawyer, nor appeal nor plea". ?

किस क़ानून को "न वकील, न अपील और न दलील" का क़ानून कहा गया ?

Ans: Rowlatt Act (रालेट एक्ट)

35. Which commission was formed to investigate the Jallianwala Bagh massacre?

जलियावाला बाग़ हत्याकांड के जांच हेतु किस आयोग का गठन किया गया था ?

Ans: Hunter Commission (हंटर कमीशन)

36.Who returned the title "Kaiser-e-Hind" in protest against the Jallianwala Bagh Bagh massacre?

जलियावाला वाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में किसने "कैसर -ए-हिन्द " की उपाधि लौटा दी?

Ans: Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

37. Who returned the title "Sir" in protest against the Jallianwala Wala Bagh massacre?

जलियावाला वाला बाग़ हत्याकांड के विरोध में किसने "सर " की उपाधि लौटा दी?

Ans: Rabindra Nath Tagore (रविन्द्र नाथ टैगोर )

38. Who two leaders led the Khilafat Movement? (खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व किन दो नेताओं ने किया?)

Ans: Shaukat Ali and Muhammad Ali (शौकत अली एवं मुहम्मद अली )

39. "Hind Swaraj" was written by whom ?( "हिंद स्वराज" किसके द्वारा लिखा गया था)

Ans: Mahatma Gandhi (महात्मा गांधी )

40. Why did the Indians oppose Rowlatt Act ? (भारतीयों ने रौलट एक्ट का विरोध क्यों किया?)

Ans: It gave power to the British to arrest and detain a person without a trail.इसने अंग्रेजों को बिना कोर्ट ट्रायल के व्यक्ति को गिरफ्तार करने और हिरासत में रखने की शक्ति दी।

41. By whom was the first image of Bharatmata painated?

भारतमाता की पहली छवि किसके द्वारा चित्रित की गई थी?

Ans: Abindranath Tagore (अविन्द्र नाथ टैगोर)

42. During which movements did the women participate in large numbers for the first time?

किस आंदोलनों के दौरान महिलाओं ने पहली बार बड़ी संख्या में भाग लिया?

Ans: Civil Disobedience Movement (सविनय अवज्ञा आन्दोलन )

43. In which province was the Justice Party established? (जस्टिस पार्टी की स्थापना किस प्रांत में हुई थी ?)

Ans: Madras Province (मद्रास प्रांत )

44. What kind of movement was launched by the tribal peasants of Gudem Hills in Andhra Pradesh?

आंध्र प्रदेश में गुडेम हिल्स के आदिवासी किसानों द्वारा किस तरह का आंदोलन शुरू किया गया था?

Ans: Militant Gurerrilla Movement (मिलिटेंट गुरिल्ला आंदोलन)

45. When and who formed the Awadh Kisan Sabha?

(अवध किसान सभा का गठन कब और किसने किया ?)

Ans: 1920, Baba ramchandra & Jawahar lal Nehru

46. Where was the "Tin-Kathiya system" used?तीन कठिया पद्वति कहां प्रचलित थी ?

Ans: Champaran (चंपारण )

47. When did the Kakori incident happen? (काकोरी काण्ड की घटना कब हुई ?)

Ans: 1925

48. Which commission was called the "White Commission"? (किस कमिशन को "गोरे कमीशन " कहा जाता था ?

Ans: Simon Commission (साईमन कमिशन )

49. Bhagat Singh, Batukeshwar Dutt and Rajguru were thrown bombs in the Central Legislative Assembly in protest of which bill?

भगत सिंह , बटुकेश्वर दत्त और राजगुरु को किस बिल के विरोध में केन्द्रीय लेजिस्लेटिव असेम्बली में बम फेंका था ?

Ans: Public Safety Bill (पब्लिक सेफ्टी बिल)

50. Who was the writer of "The Southern folks "? "दक्षिणी लोग" के लेखक कौन थे?



Ans: Natesha shashtri (नटेशा शास्त्री )
Link:1. महात्मा गांधी और राष्ट्रीय आन्दोलन

2. भक्ति -सूफी परम्पराएं

3.विचारक ,विश्वास और इमारतें

4. बंधुत्व , जाति तथा वर्ग

5.राजा ,किसान और नगर



6.ईंट ,मनके और अस्थियाँ

40. व्यक्तिगत सत्याग्रह के प्रथम सत्याग्रही ....... थे तथा दुसरे सत्याग्रही ........ थे |- विनोवा भावे, नेहरू

41. ब्रिटिश प्रधानमंत्री विस्टन चर्चिल ने क्रिप्स प्रस्ताव की घोषणा कब की ?- 11 मार्च 1942

42. भारत छोड़ों आन्दोलन की घोषणा ........... में .... के ग्वालिया टैंक में हुआ |- 1942, बम्बई

43. ‘करो या मरो’ का नारा .................... ने भारत छोड़ों आन्दोलन के दौरान दिया था |- गांधी ने

44. शिमला सम्मलेन का आयोजन ............ में किया गया | - 14 जून 1945

45. कैबिनेट मिशन भारत कब आया ?- 24 मार्च 1946

46. भारत का अंतिम वायसराय कौन था ? लार्ड माउंटबेटन

47. स्वतंत्र भारत के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था ? क्लीमेंट इटली

48. स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन था ? लार्ड माउंट बेटन

49. स्वतंत्र भारत का प्रथम और अंतिम गवर्नर जनरल कौन था ? सी. राजगोपल चारी

50. भारत स्वतंत्र कब हुआ ? 15 अगस्त 1947

51. मिलान करें :

कालम ‘क’ कॉलम ‘ब’

चम्पारण सत्याग्रह 1918

खिलाफत आन्दोलन 1916

अह्ह्म्दाबाद मिल हड़ताल 1920

खेड़ा सत्याग्रह 1917

हल – चंपारण सत्याग्रह-1916, खिलाफत आन्दोलन -1920, अहमदाबाद मिल हड़ताल -1918, खेड़ा सत्याग्रह -1917

52. सुमेलित करें

कालम ‘क’ कालम ‘ब’

प्रथम गोलमेज सम्मलेन 7 सितम्बर 1931-1 दिसम्बर 1931

द्वितीय गोलमेज सम्मलेन 17नबम्बर 1932 – 24 दिसम्बर 1932

तीसरा गोलमेज सम्मलेन 12 नवम्बर 1930- 19 जनवरी 1931

दांडी यात्रा 26 सितम्बर 1932

पूना समझौता 12 मार्च 1930

लाहौर अधिवेशन 1925

काकोरी काण्ड 1929

हल - प्रथम गोलमेज सम्मलेन -12 नवम्बर 1930-19जनवरी 1931,

द्वितीय गोलमेज सम्मलेन -7 सितम्बर 1931- 1 दिसम्बर 1931,

तीसरा गोलमेज सम्मलेन -12नवम्बर 1932-24 दिसम्बर 1932,

दांडी यात्रा-12 मार्च 1932,

पूना समझौता -20 सितम्बर 1932,

लाहौर अधिवेशन -1929,

काकोरी काण्ड -1925,

NCERT पाठ्यपुस्तक के प्रश्नोतर

1. महात्मा गांधी ने स्वयं को सामान्य लोगों जैसा दिखाने के लिए क्या किया ?

उत्तर: 1. महात्मा गांधी देश की जनता को जानने के लिए देश का भ्रमण किया तथा वस्तुस्थिति को समझा |

2.गांधी जी अपने सार्वजनिक भाषणों में किसानों और गरीबों की बात करते थे |

3. गांधी जी जनसामान्य की दिखने के लिए उनके जैसे वस्त्रों का प्रयोग करते थे तथा उनकी तरह ही भाषा का प्रयोग करते थे |

4. जनसामान्य से जुड़ने के लिए स्वयं चरखे का प्रयोग कर खादी वस्त्र बुनते थे तथा उसका प्रयोग करते थे |

5. गांधी जी छुआ-छूत की समाप्ति , बाल-विवाह खत्म करने , आर्थिक सत्र पर स्वावलंबन की प्रेरणा , खाड़ी पहनने पर जोर देना, समाज में उच्च-नीच का भेदभाव खत्म करना , सादा जीवन व्यतीत करना अदि उनके प्रयास जन-नेता के रूप में स्थापित करते है |

2. नमक क़ानून स्वतंत्रता संघर्ष का महत्वपूर्ण मुद्दा क्यों बन गया था ?

उत्तर: 1. नमक क़ानून ब्रिटिश भारत के सर्वाधिक घृणित कानूनों में से एक था | इसके अनुसार नमक के उत्पादन और विक्रय का अधिकार राज्य को बनाया गया |

2.जनसामान्य में नामक कानून से असंतोष व्याप्त था |प्रत्येक घर में नमक का उपभोग एक अपरिहार्य सामाग्री थी |किन्तु भारतीयों को स्वयं नमक बनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था |

3.नमक क़ानून के कारण भारतीयों को विवशतापूर्वक दुकानों से ऊँचे दामों पर खरीदना पड़ता था


3. राष्ट्रीय आन्दोलन के अध्ययन के लिए अखबार महत्त्वपूर्ण स्रोत क्यों है ?

उतर: 1. अंगरेजी एवं विभिन्न भारतीय भाषाओं में छपने वाली समाचारपत्रों में राष्ट्रीय आन्दोलन से सम्बन्धित सभी घटनाओं का विवरण मिलता है |

2.समाचार-पत्रों के माध्यम से राष्ट्रीय आन्दोलन में भाग लेने वाले नेताओं की जानकारी मिलती है |

3. समाचार-पत्रों के माध्यम से ब्रिटिश सरकार के नियत का पता चलता है |

4. समाचार-पत्रों में प्रकाशित राष्ट्रीय घटनाओं से ब्रिटिश भारत सरकार के कार्यविधि और राष्ट्रीय नेताओं के विचार जानने का अवसर मिलता है |

4. असहयोग आन्दोलन एक तरह का प्रतिरोध कैसे था ?

उत्तर: असहयोग आन्दोलन का मुख्य उद्वेश्य ब्रिटिश भारत सरकार के साथ असहयोग करना था |

1. इस आन्दोलन के द्वारा रालेट एक्ट और जलियावाला बाग़ हत्याकांड जैसे घटनाओं पर अपना विरोध दर्ज करना चाहते थे |

2. इस आन्दोलन से खिलाफत आन्दोलन का समर्थन करना था तथा हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रदर्शित करना था|

3. असहयोग आन्दोलन इसलिए भी प्रतिरोध था , क्योंकि इसके द्वारा सरकारी संस्थाओं का बहिष्कार करना , सरकारी द्वारा वसूली का विरोध करना , विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करके प्रतिरोध प्रकट करना चाहते थे |



5.भारत छोड़ों आन्दोलन सही मायने में एक जन-आन्दोलन था ?

उत्तर: 1.क्रिप्स मिशन वार्ता की विफलता के बाद महात्मा गांधी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ अपना तीसरा बड़ा आन्दोलन छेड़ने का फैसला किया | 8 अगस्त 1942 को बंबई के ग्वालिया टैंक के मैदान में भारत छोड़ों आन्दोलन की शुरुआत होती है |

2.आन्दोलन आरम्भ होते ही महात्मा गांधी तथा कांग्रेस के बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया |

3.इस आन्दोलन की बागडोर नेतृत्व विहीन हो गयी | देश की युवा वर्ग इस आन्दोलन को हडतालों और तोड़फोड़ की कारवाइयो के जरिये आन्दोलन चलाते रहे |

4. जयप्रकाश नारायण भूमिगत होकर सक्रीय थे |

5.पशिचम में सतारा और मेदनीपुर जैसे कई जिलों में “स्वतंत्र ‘ सरकार की स्थापना कर दी गई थी |

6.भारत छोड़ों आन्दोलन सही मायने में एक जन-आन्दोलन था जिसमें लाखों आम हिन्दुस्तानी शामिल थे |

7. जून 1944 में जब विश्व युद्व समाप्ति की और था तो गांधी जी को रिहा कर दिया गया | जेल से निकलने के बाद उन्होंने कांग्रेस और मुस्लिम लीग के बीच कई दौर की वार्ता हुई |

8. 1945 में ब्रिटन में लेबर पार्टी की सरकार बनी | यह सरकार भारत को स्वतन्त्रता देने के पक्ष में थी |

9. 1946 में कैबिनेट मिशन आया और कांग्रेस और मुस्लिम लीग के साथ संघीय व्यवस्था पर वार्ता की परन्तु वार्ता विफल हो गया|

10. 16 अगस्त 1946 को मुस्लिम लीग द्वारा प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस मनाना और देश के कई इलाकों में दंगा फैलने लगा |

11. फरवरी 1947 में माउंट बेटन वायसराय बनकर भारत आया और 15 अगस्त 1947को भारत को स्वतंत्रता देने की घोषणा किया गया |

12. भारत छोड़ों आन्दोलन ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया |

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...