Wednesday, 21 October 2020

Inspirational Thought - अनमोल बात

👉Inspirational Thought

👉Enjoyable Moment   😔


👉: साइकिलिंग किसी भी अर्थव्यवस्था (GDP) के लिए, हानिकारक है....! 

ये हास्यास्पद लगता है परन्तु सत्य है। 

एक साइकिल चलाने वाला, 

देश के लिए बहुत बड़ी आपदा है, 

क्योंकि -  

वो गाड़ी नहीं खरीदता

वो लोन नहीं लेता

वो गाड़ी का बीमा नहीं करवाता

वो तेल नहीं खरीदता

वो गाड़ी की सर्विसिंग नहीं करवाता

वो पैसे देकर गाड़ी पार्किंग नहीं करता

वो मोटा (मोटापा) नहीं होता


जी हां .....यह सत्य है कि स्वस्थ व्यक्ति अर्थव्यवस्था के लिए सही नहीं है, क्योकि -

वो दवाईयां नहीं खरीदता

वो अस्पताल व चिकित्सक के पास नहीं जाता

वो राष्ट्र की GDP में कोई योगदान नहीं देता।


इसके विपरित एक Fast Food की दुकान 30 नौकरी पैदा करती है-

10 हृदय चिकित्सक

10 दंत चिकित्सक

10 वजन घटाने वाले 


 _बुद्धिमत्तापूर्वक चुनाव करें ।_ 


 *नोट :-* 

*पैदल चलना इससे भी खतरनाक है, क्योंकि पैदल चलने वाला तो साइकिल भी नहीं खरीदता।* 

🤔🤔🤔🤔 😊😊

👉: संसार में दो प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं...

           



प्रथम - अपना फल स्वयं दे देते हैं... जैसे - आम, अमरुद, केला , अनार इत्यादि ।

द्वितीय - अपना फल छिपाकर रखते हैं... जैसे - आलू, अदरक, प्याज इत्यादि ।


जो फल अपने आप दे देते हैं, उन वृक्षों को सभी खाद-पानी देकर सुरक्षित रखते हैं, और ऐसे वृक्ष फिर से फल देने के लिए तैयार हो जाते हैं ।

किन्तु जो अपना फल छिपाकर रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते हैं, उनका वजूद ही खत्म हो जाता हैं।


ठीक इसी प्रकार...

जो व्यक्ति अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वयं ही समाज सेवा में समाज के उत्थान में लगा देते हैं, उनका सभी ध्यान रखते हैं और वे मान-सम्मान पाते है।

वही दूसरी ओर...

जो अपनी विद्या, धन, शक्ति स्वार्थवश छिपाकर रखते हैं, किसी की सहायता से मुख मोड़े रखते है, वे जड़ सहित खोद लिए जाते है, अर्थात् समय रहते ही भुला दिये जाते है।


प्रकृति कितना महत्वपूर्ण संदेश देती है, बस समझने, सोचने और कार्य में परिणित करने की बात है 


👉: *चार* *Ka*  *चमत्कार*


Hum भारतीयों के Jeevan में *4* नंबर का बहुत महत्व है

जैसे

🌹4 Din की चांदनी और फिर अंधेरी Raat है🌌 😎

🌹4 किताबें📚 पढ़ क्या लीं खुद को गवर्नर समझता है😎

😄😄

🌹4 Paise 💵 कमाओगे Tab Pata चलेगा।😎

⭐ ⭐ 

🌹4-4 पैसे में Bikti है Aaj के दौर में ईमानदारी😎

⭐⭐

🌹आखिर Humari भी 4 लोगों में कोई Izzat है😎

⭐⭐

🌹यह बात 4 Log सुनेंगे तो Kya सोचेंगे।😎

⭐ 

🌹4 Dino Ki आई हुई बहू👰 के Aise तेवर😎

⭐⭐

🌹4 Din तो दुकान में Tik kar बैठ जाओ😎

🌹Wo आई और 4 Baatein Suna kar चली💃गई 😎

⭐⭐

🌹Tumse क्या 4 Kadam 🏃भी नहीं चला जाता 😎

⭐⭐⭐

आंखे 4 हो गयी

⭐⭐⭐⭐⭐⭐

4 चाँद लगा दिए

☀☀☀☀☀☀


और Last में

😜😝😝

🌹4 बोतल Vodka🍸काम मेरा Roz का....


😎इतना ही नहीं 

🤠अंत में  4  लोगों के कंधे पर जाना भी है।🤓

😜😂😂😂

😍अब ज़रा 4 मिनट का समय निकल कर 4 लोगों को जरूर भेजें , क्योंकि 

😇4 Log पढ़ेंगे तो कम से कम 

🌹4 पल के लिए ही सही  मुस्कुराएंगे तो ज़रूर 😍😎🤠🤓😇😁😁😁


Also Visit:

click here for side effects of smartphone

click here to know about Political Party of India

इतिहास में ज्यादा अंक कैसे लाये ?

मुगल वश का संक्षिप्त विवरण


No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...