Friday 13 December 2019

Current Affairs Practice Set 19

1. भारतीय संसद पर हमला कब हुआ था ? -13 दिसंबर 2001
2. बार- कोड का आविष्कार कौन था ? - जार्ज लौरेर
3. बजरंग पुनिया का सम्बंध किस खेल से है ? -  कुश्ती
4. 15 वें वित्त आयोग का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?-  एन. के. सिंह
5. किस संविधान संसोधन द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण विधेयक को दस वर्ष और बढ़ाया गया है ?- 126 वां संसोधन द्वारा ।
6. ऐंग्लो इंडियन को प्राप्त आरक्षण किस संविधान संशोधन द्वारा समाप्त किए जाने का प्रावधान है ?- 104वां
7. 13वें दक्षिण एशियाई खेलों का आयोजन किस देश में संपन्न हुआ ?- नेपाल
8. 100वां शांति नोबेल पुरस्कार किस प्रदान किया गया ? - इथोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद
9. अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस किस दिन  मनाया जाता है ?- 11दिसम्बर
10. संयक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम(UNDP) द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक 2019 के रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान कौन सा है ?--- 129वां
11. विश्व मानवाधिकार दिवस 2019 का थीम क्या है ?- मानवाधिकारों के पक्ष में खड़े युवा (Youth stand up with Human Rights)
12. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया ? -- 12 अक्टूबर 1993
13. चन्द्रयान2 को किस लांच व्हिकल द्वारा लांच किया गया था ? - GSLV MK III
14. भारत में पहली निजी क्षेत्र द्वारा चलाई जा रही ट्रेन कौन सी है ?- तेजस एक्सप्रेस
15. तेजस एक्सप्रेस किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच चलाई जा रही है ? - लखनऊ और नई दिल्ली के बीच 

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

Navoday Vidyalaya Class VI result 2024 out

NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI -2024 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navodaya Vidyal...