Sunday, 13 October 2019

Class Xth Assignment

            Jawahar Navodaya Vidyalaya
                       West Singhbhum
          Autumn Break Assignment 2019
Class -10th .            Sub: Social Science
              25/10/2019 -05/11/2019
सभी प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य है ।
1. वैश्वीकरण से आप क्या समझते है ।
2. बताएं कि पूर्व आधुनिक विश्व में बीमारियों के वैश्विक प्रसार ने अमेरिकी भू-भागों के उपनिवेशीकरण में किस प्रकार मदद दी ।
3. अफ्रीका में रिन्दरपेस्ट बीमारी के प्रभाव पर प्रकाश डाले ।
4. भारतीय अर्थव्यवस्था पर महामंदी का प्रभाव पर प्रकाश डाले ।
5. महामंदी के चार कारणों  पर टिप्पणी लिखे ।
6. ब्रेटन वुड्स समझौता क्या था ?
7. विश्व अर्थव्यवस्था के संदर्भ में 19वीं सदी में अंतरराष्ट्रीय विनिमय के अंदर गतिविधियों या प्रवाहो को स्पष्ट करें ।
8.वैश्वीकरण के विकास में तकनीक की क्या भूमिका थी ?
9. मुद्रण संस्कृति ने भारत मे किस प्रकार धार्मिक और सामाजिक सुधारको के लिए सहायता प्रदान की ।
10. मुद्रण संस्कृति ने भारत मे राष्ट्रवाद के विकास में क्या भूमिका निभाई ?
11. छापेखाने से किस प्रकार प्रकाशन और लेखन के ने रूप सामने आए ?
12. गुटेनबर्ग प्रेस पर टिप्पणी लिखे ।
13. ब्रिटिश शासन के दौरान किस प्रकार समाचार पत्रों को प्रतिबंधित किया गया ?
14. मुद्रण युग से पहले भारतीय पांडुलिपियों की मुख्य विशेषताओं को लिखे ।
15. इटली के एकीकरण की प्रक्रिया की व्याख्या कीजिये ।
16. जर्मनी के एकीकरण की प्रक्रिया पर प्रकाश डाले ।
17. 19वी सदी में यूरोप में "राष्ट्रीय एकता से सम्बद्ध उदारवाद" का विचार कैसा था ? स्पष्ट करें।
18. फ्रांसीसी लोगो के बीच सामूहिक पहचान का भाव पैदा करने के लिए फ्रांसीसी क्रांतिकारियों ने क्या कदम उठाए ।
19. 1804  की नेपोलियन संहिता की कोई तीन विशेषताओं को लिखिए ।
20. भारत मे पाई जानेवाली मृदाओं के प्रकारों के नाम बताएं और उसकी चार विशेषताओ को लिखे ।
21. भूमि निम्नीकरण  के कारण और  उसके उपायों की व्याख्या कीजिए ।
22. संसाधन संरक्षण के महत्व की व्याख्या करें ।
23. संसाधन किसे कहते है ? संसाधनों के वर्गीकरण करें और प्रकाश डाले ।
24. भारत के मानचित्र पर मृदा के प्रकार को दर्शाए ।
25. निम्नलिखित फसलों के भौगोलिक परिस्थितियों का वर्णन करे।
चावल, गेंहू, मक्का, चाय,कहवा, गन्ना, रबड़,कपास ,
26. गहन कृषि और रोपण कृषि में अंतर बताएं ।
27. भारतीय कृषि की किन्ही पांच समस्याओं पर प्रकाश डाले ।
28. भारत के मानचित्र पर सबसे अधिक फसल       उत्पादन करने वाले राज्यों को दिखाएं ।
  चावल,गेहूं,चाय,कहवा, गन्ना, रबड़ ,जूट ।
29. खरीफ फसल और रबी फसल में अंतर बताए ।
30. संघवाद से आप क्या समझते है ? इसके दो विशेषताओं को लिखे ।
31. सत्ता की साझेदारी क्या है ? सत्ता की साझेदारी क्यों जरूरी है ?
32. बेल्जियम की जातीय बनावट  कैसी है ? बेल्जियम     के संवैधानिक मॉडल की विशेषताओं की व्याख्या करें ।
33. भारत की भाषा नीति क्या है ?
34. संघात्मक शासन व्यवस्था और एकात्मक शासन व्यवस्था में अंतर बताएं ।
35. भारतीय संघ का गठन किन सिंद्धान्तों पर हुआ है ? केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच तीन स्तरों पर बाँटे गए शक्तियों का वर्णन कीजिए ।
36. 1992 ई0 के संविधान संशोधन करके स्थानीय निकायों को किस प्रकार ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावी बनाया गया है ?
37. दो प्रावधानों का वर्णन कीजिए जो भारत को धर्मनिरपेक्ष देश बनाते है ?
38 .  जाति व्यवस्था में बदलाव लाने वाले तीन कारकों को स्पष्ट करें ।
39. राजनीति में जाति व्यवस्था राजनीति को किस प्रकार प्रभावित करती है ?
40. विकास मापने का UNDP का मापदंड किन पहलुओं में विश्व बैंक के मापदंड से अलग है ?
41. धारणीयता का विषय विकास के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?
42. मानव विकास सूचकांक क्या है ? यह किन आधारों पर मापा जाता है ?
43. BMI क्या है ? इसकी जांच कैसे की जाती है ?
44.  खुली बेरोजगारी और प्रच्छन्न बेरोजगारी में अंतर लिखे ।
45. मनरेगा योजना पर प्रकाश डाले ।
46. सार्वजनिक क्षेत्रक और निजी क्षेत्रक में अंतर लिखे ।
47. संगठित और असंगठित क्षेत्रक में अंतर लिखे ।
48. अर्थव्यवस्था के तीनों क्षेत्रकों पर प्रकाश डाले ।
49. भारत मे अधिकांश लोग प्राथमिक क्षेत्रक में क्यों नियोजित हैं ? कोई तीन कारण देकर स्प्ष्ट करे ।
50. अंतर लिखे ।
धात्विक खनिज और अधात्विक खनिज,
परम्परागत उर्जा और गैर परम्परागत उर्जा,
ताप विधुत ऊर्जा और जल विधुत ऊर्जा,
51. उर्जा संसाधनों का संरक्षण क्यों जरूरी है ?
52. उर्जा का संरक्षण ही उर्जा का उत्पादन है ।कैसे ?
53. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखे ।
सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा ,  बायोगैस , ज्वारीय ऊर्जा ,कोयला , पेट्रोलियम
54. खनिज संसाधनों का संरक्षण क्यों जरूरी है ?
55. बायोगैस का मुख्य स्रोत क्या है ? इसके चार लाभो को लिखे ।
56. खनिज क्या है ? खनिज किन किन शैल समूहों से प्राप्त होते है ?
57. भारत की प्रमुख लौह अयस्क पेटियों की व्याख्या करें ।
58. भारत के मानचित्र पर निम्नलिखित को दर्शाए ।
लौह अयस्क -मयूरभंज, दुर्ग,बैलाडीला, सिंहभूम, बेलारी,कुद्रमुख
बॉक्साइट - कोरापुट, कटनी , अमरकंटक, खेतड़ी
मैगनीज -सुंदरगढ़, बालाघाट, नागपुर
अभ्रख - अजमेर, नेल्लोर, गया कोडरमा हजारीबाग
खनिज तेल - डिगबोई, बाम्बे हाई, अंकलेश्वर, नाहरकटिया , बसीं ,
कोयला - झरिया, रानीगंज, बोकारो ,कोरबा,
परमाणु ऊर्जा संयंत्र - कलपक्कम, नरोरा, रावतभाटा, काकरापारा ,तारापुर, कैगा ,
59. टिप्पणी लिखे ।
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजनसमाज पार्टी, भाकपा, माकपा , राकांपा
60. राजनीति दल के कार्यों को लिखे ।
61. राजनीति दलों के सामने क्या चुनौतियां है ?
62. लोकतंत्र में राजनीतिक दलों की आवश्यकता क्यों है ?  किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल या क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता किन किन शर्तो पर मिलती है ?

नोट: प्रत्येक दिन छह छह प्रश्नों का जबाब लिखे तथा अपने माता- पिता से दिनांक सहित हस्ताक्षर कराएं।

           दीपावली और छठ पर्व की शुभकामनाएं ।

अजीत कुमार
पीजीटी ( इतिहास)
ज.न.वि. प0 सिंहभूम
Visit: https://ajitpgtjnv.blogspot.com


No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...