सूफी आन्दोलन और सूफीवाद
*सूफीवाद इस्लाम के भीतर एक सुधारवादी आंदोलन था जो ईरान से प्रारंभ माना जाता है ।
*सूफी शब्द "अरबी"भाषा के सफा शब्द से बना है ,जिसका अर्थ 'पवित्रता'होता है,इसके मानने वाले सूफी कहलाये।
*सूफ़ियों का जीवन सादा होता था,वे मूर्ती पूजा में विश्वास नही करते ,संगीत और गायन को ईश्वर को पाने का माध्यम मानते थे ।
*सूफी सिलसिला दो भागों में विभाजित है ।
1.बा-शरा-शरीयत को मानने वाले ।
2.बे-शरा-शरीयत से बंधे हुए नही ।
*सूफी शब्द "अरबी"भाषा के सफा शब्द से बना है ,जिसका अर्थ 'पवित्रता'होता है,इसके मानने वाले सूफी कहलाये।
*सूफ़ियों का जीवन सादा होता था,वे मूर्ती पूजा में विश्वास नही करते ,संगीत और गायन को ईश्वर को पाने का माध्यम मानते थे ।
*सूफी सिलसिला दो भागों में विभाजित है ।
1.बा-शरा-शरीयत को मानने वाले ।
2.बे-शरा-शरीयत से बंधे हुए नही ।
चिश्ती सिलसिला
*भारत मे चिश्ती सिलसिला की नींव ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को माना जाता है ।
*चिश्ती सिलसिला से संबंध रखने वालों में ख्वाजा बख़्तियार काकी ,शेख़ फरीदुद्दीन गज-ए-शकर उर्फ बाबा फरीद,शेख निजामुद्दीन औलिया, सन्त मुहम्मद गेसूदराज प्रमुख है ।
सुहरावर्दी सिलसिला
*सुहरावर्दी सिलसिला के संस्थापक शिहाबुद्दीन सुहरावर्दी थे।
*भारत मे लोकप्रिय बनाने का श्रेय बहाउद्दीन जकारिया तथा जलालुद्दीन तबरीजी को जाता है ।
*इस सिलसिले का मुख्यालय मुल्तान था ।
कादिरी सिलसिला
*संस्थापक-शेख अब्दुल कादिर जिलानी ।
*भारत मे कादिरी सिलसिला की स्थापना सैयद मुहम्मद जिलानी ने की थी ।
* प्रमुख सन्त शेख मीर मुहम्मद मियां तथा शाहजहां पुत्र दारा कादिरी सिलसिला से जुडा था ।
नक्शबंदी सिलसिला
*स्थापना-ख्वाजा बाकी बिल्लाहः ।
*प्रमुख सन्त शेख अहमद सरहिन्दी था।
* सूफियों में सर्वाधिक कट्टरवादी सिलसिला"नक्शबंदी सिलसिला"था।
सिलसिला संस्थापक
*चिश्ती सिलसिला ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
*सुहरावर्दी सिलसिला शिहाबुद्दीन सुहरावर्दी
*कादिरी सिलसिला शेख़ अब्दुल कादिर जिलानी
*नक्शबंदी सिलसिला ख्वाजा बाकी बिल्लाहः