* भारत में भारत का इतिहास जानने हेतु पुरातात्विक अन्वेषण का आरम्भ 15 जनवरी 1784 ई0 को विलियम जोन्स ने कलकत्ता में एसियाटिक सोसायटी की स्थापना की ।
* भारत में भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना 1861 ई0 में हुई और एलेक्जेंडर कनिंघम को इसका निर्देशक नियुक्त किया गया ।
* 1902 ई0 में भारतीय पुरातत्व विभाग का जनरल डायरेक्टर सर जान मार्शल नियुक्त किया गया ।
* 1924 ई0 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के डायरेक्टर जनरल सर जान मार्शल ने सिंधु नदी घाटी सभ्यता की खोज की घोषणा की ।
* 1826 ई0 में सर्वप्रथम हड़प्पा टीले का उल्लेख चालर्स मैसन द्वारा किया गया ।
* 1856 ई0 में करांची से लाहौर तक रेललाइन बिछाने के दौरान हुई खुदाई में जान ब्रंटन एवं विलियम ब्रंटन नामक अंग्रेजों को कुछ पुरातात्विक अवशेष मिले।
* 1921 ई0 में दयाराम साहनी ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावी नदी के तट पर हड़प्पा नामक स्थल की खोज की ।
* 1922 ई0 में राखलदास बनर्जी ने मोहनजोदड़ो स्थल की खोज की ।
* भारत में भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना 1861 ई0 में हुई और एलेक्जेंडर कनिंघम को इसका निर्देशक नियुक्त किया गया ।
* 1902 ई0 में भारतीय पुरातत्व विभाग का जनरल डायरेक्टर सर जान मार्शल नियुक्त किया गया ।
* 1924 ई0 में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के डायरेक्टर जनरल सर जान मार्शल ने सिंधु नदी घाटी सभ्यता की खोज की घोषणा की ।
* 1826 ई0 में सर्वप्रथम हड़प्पा टीले का उल्लेख चालर्स मैसन द्वारा किया गया ।
* 1856 ई0 में करांची से लाहौर तक रेललाइन बिछाने के दौरान हुई खुदाई में जान ब्रंटन एवं विलियम ब्रंटन नामक अंग्रेजों को कुछ पुरातात्विक अवशेष मिले।
* 1921 ई0 में दयाराम साहनी ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावी नदी के तट पर हड़प्पा नामक स्थल की खोज की ।
* 1922 ई0 में राखलदास बनर्जी ने मोहनजोदड़ो स्थल की खोज की ।
* हड़प्पा सभ्यता का विस्तार पूर्व से पश्चिम -1600km एवं उत्तर से दक्षिण - 1100 km है । यह त्रिभुजाकार है और लगभग 13 लाख वर्ग km में फैला है ।
* यह सभ्यता उत्तर में जम्मू (अखनूर) , दक्षिण में नर्मदा नदी तट ,पूर्व में मेरठ तथा पश्चिम में बलूचिस्तान(मकरान) तक फैला है ।
हड़प्पा सभ्यता का काल निर्धारण:
1. सर जान मार्शल : 3250-2750 ई0 पू0
2. अर्नेस्ट मैके : 2800-2500 ई0 पू0
3. माधव स्वरूप वत्स : 2700-2500 ई0 पू0
4. राधाकुमुद मुखर्जी : 3200-2750 ई0 पू0
5. आर. ई. एम. व्हील : 2500- 1750 ई00 पू0
6. वी. ए. स्मिथ : 2500-1500ई0 पू0
7. रेडियो कार्बन विधि(C-14) : 2500-1750 ई0 पू0
कार्बन विधि(C-14) और व्हीलर का मत विद्वानों द्वारा मान्य की गई है ।
इस सभ्यता के काल निर्धारण में इतिहासकरो में मतभेद है।
विभिन्न इतिहासकारो के अनुसार हड़प्पा सभ्यता के निर्माता:
विद्वान हड़प्पा सभ्यता के निर्माता
–--------------------------------------------------------------
1.डॉक्टर गुहा मंगोल, आग्नेय,एल्पाइन(मिश्रित जाति
2.रंगनाथ राव बहुजातीय जिसमे एक आर्य भी
3.जी. गार्डन। सुमेरियन
4.डा. व्हीलर द्रविड़
5.राम प्रसाद चंद्र व्यापारी
विद्वान हड़प्पा सभ्यता के निर्माता
–--------------------------------------------------------------
1.डॉक्टर गुहा मंगोल, आग्नेय,एल्पाइन(मिश्रित जाति
2.रंगनाथ राव बहुजातीय जिसमे एक आर्य भी
3.जी. गार्डन। सुमेरियन
4.डा. व्हीलर द्रविड़
5.राम प्रसाद चंद्र व्यापारी
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share