Tuesday, 26 February 2019

Finance commission

Finance Commission
वित्त आयोग----
अनुच्छेद-280 - केंद्रीय वित्त आयोग का गठन।
(संवैधानिक निकाय)
स्थापना वर्ष- 1951
* वित्त आयोग का गठन 5 वर्ष के लिए राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता हैं। एवं आवश्यकता अनुसार पहले भी भंग किया जा सकता है ।
* वित्त आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है ।
सदस्यों की नियुक्ति के लिए योग्यता :
1.सदस्य उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बनने के योग्य हो ।
2. सदस्य वित्त मामले के जानकार हो ।
3. अर्थशास्त्र का  विशेषज्ञ हो ।
कार्य :
* केन्द्र और राज्य के बीच कर का वितरण की हिस्सेदारी तय करता है ।
* राजस्व का कितना %केन्द्र के पास रहेगा और कितना  राज्य सरकार को दिया जाना चाहिए।
* कर वितरण का लेखाजोखा रखता है जो प्रतिवर्ष राष्ट्रपति को सौंपता है और राष्ट्रपति  संसद के दोनों सदनों के सामने प्रस्तुत करता है ।
*  राजस्व का 42% हिस्सा राज्य सरकार को डियस जाता है ।
* प्रथम वित्त आयोग का अध्यक्ष--  के. सी. नियोगी
* वर्तमान वित्त आयोग के अध्यक्ष--वाई वी रेड्डी
* राज्य वित्त आयोग का गठन अनुच्छेद 243(1)  के तहत किया जाता है ।

Finance Commission----
Article-280 - Formation of Central Finance Commission
(Constitutional body)
Establishment year-1951
* The Finance Commission is formed by the President for 5 years. And according to the requirement can be broken before.
* The president is appointed by the President and members of the Finance Commission.

Eligibility for appointment of members:
1. The person is eligible to be a judge of the High Court.
2. Member is knowledgeable of financial matters.
3. Expert in economics.

Work :
* Fixes the distribution of tax between the center and the state.
* What percentage of the revenue will be with the center and how much should be given to the state government.
* Keeps an account of tax distribution which annually passes to the President and the President presents in front of both the Houses of Parliament.
* 42% of the revenue goes to the state government.
* Chairman of the First Finance Commission - K. C. Niyogi
* Chairman of the current Finance Commission - Y.V. Reddy
* State Finance Commission is constituted under Article 243 (1)

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...