नीचे दिए गए प्रश्नों के चार विकल्प (1,2,3,4) है । सही विकल्प चुन कर सही(√) का निशान लगाए ।
1. नेपाल, भूटान , श्रीलंका , नई दिल्ली
असंगत पहचाने ।
1. नेपाल 2.भूटान
3. श्रीलंका 4.नई दिल्ली
2. बिहार , उत्तराखंड , गोवा , राँची
असंगत पहचाने ।
1. राँची 2. उत्तराखंड
3. बिहार 4. गोवा
3. गंगा , यमुना , दामोदर , हिमालय
1.यमुना 2. हिमालय
3. गंगा 4. दामोदर
4. कुर्सी , पलँग , खटिया , चौकी
असंगत पहचाने ।
1. खटिया 2. पलँग
3. चौकी 4. कुर्सी
5. विद्यालय , कॉलेज , विश्वविद्यालय , अस्पताल
1. अस्पताल 2.कॉलेज
3. विद्यालय 4. विश्वविद्यालय
6. एशिया , यूरोप , अंटार्कटिका, आर्कटिक महासागर
असंगत पहचाने ।
1. एशिया 2.अंटार्कटिका
3. आर्कटिक महासागर 4.यूरोप
7. कलम , पेंसिल , किताब , मोबाइल
असंगत पहचाने ।
1. कलम 2. किताब
3. पेंसिल 4. मोबाइल
8. जीव विज्ञान , रसायन विज्ञान , भौतिकी , मनोविज्ञान
असंगत पहचाने ।
1. भौतिकी 2. जीव विज्ञान
3. रसायन विज्ञान 4. मनोविज्ञान
9. ग्रेफाइट , एलुमिनियम , ताँबा , हीरा
1. एलुमिनियम 2. ताँबा
3. हीरा 4.ग्रेफाइट
10. घर , बंगला , फ्लैट , धर्मशाला
असंगत पहचाने ।
1. घर 2. बंगला
3. धर्मशाला 4. फ्लैट
उत्तर :
1. (4) 2. (1) 3. (2) 4. (4) 5. (1) 6. (3) 7. (4) 8. (4) 9. (3) 10. (3)
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share