Monday, 4 March 2019

वैदिक काल की कुछ धार्मिक जटिलता

*आपस्तम्ब धर्म सूत्र में कहा गया है कि यदि शुद्र वेद मंत्र सुनता है तो उसके कान में सीसा डाल देना चाहिये।

*मैत्रायणी संहिता में नारी को पांसा एवं सुरा के साथ-साथ तीन प्रमुख बुराइयों में गिना गया है ।

*तैत्तिरीय संहिता में स्त्री को शुद्र व पतित माना गया है ।

*ऐतरेय ब्राह्मण में पुत्री को सभी दुखों का मूल माना गया है ।

*बृहदारण्यक उपनिषद में याज्ञवल्कय-गार्गी संवाद में याज्ञवल्कय गार्गी को धमकाते है कि ज्यादा बहस न करो नहीं तो तुम्हारा सिर तोड़ दिया जायेगा।

    उक्त जटिलताओं ने ही नवीन धर्म के आगमन का मार्ग प्रशस्त किया।

Also Read

JNV Class VI and Class IX result Out

  NAVODAYA VIDYALAYA SELECTION TEST CLASS VI, IX and XI -2025 RESULT OUT Navodaya Vidyalaya Samiti Delhi published result of Jawahar Navoday...