Right to Education -2009 MCQ (शिक्षा का अधिकार- 2009)
👉 Link : Practice for Principal/VP
1. RTE Act 2009 का गजट प्रकाशन कब किया गया ?
( अ ) 1 अप्रैल 2009
( ब ) 29 अगस्त 2009
( स ) 20 अगत 2009
( द ) 26 अगस्त 2009
उत्तर – ( ब )
Some important Link
👉Visit
1. RTE ACT 2009
2. CCS Leave Rules 1972
3. POSH ACT 2013
4. RTI ACT 2005
5. NEP 2020
6. CCS CONDUCT RULES 1964
2. 18 वर्ष से अधिक बालकों को नि:शुल्क शिक्षा की बात कही गई है ?
( अ ) अनु . 41
( ब ) अनु . 42
( स ) अनु . 45
( द ) अनु . 52
उत्तर – ( अ )
3. कक्षा 8 में 100 बच्चों से अधिक होने पर शिक्षक : छात्र अनुपात निर्धारित किया गया हैं ?
( अ ) 1 : 30
( ब ) 1 : 35
( स ) 1 : 10
( द ) 1 : 25
उत्तर – ( ब )
4. RTE Act 2009 में अध्याय व धाराएँ हैं ?
( अ ) 10 व 38
( ब ) 7 व 2
( स ) 7 व 38
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )
5. प्राथमिक विद्यालय के लिए शिक्षक व छात्र अनुपात निर्धारित किया गया हैं ?
( अ ) 1 : 25
( ब ) 1 : 30
( स ) 1 : 35
( द ) 1 : 40
उत्तर – ( ब )
6. प्राथमिक विद्यालय के कार्य दिवस निर्धारित हैं RTE Act 2009 के तहत –
( अ ) 200 दिन
( ब ) 180 दिन
( स ) 220 दिन
( द ) 160 दिन
उत्तर – ( अ )
7. राष्ट्रीय सलाहकार का गठन किया जाता है – RTE Act 2009 की किस धारा के तहत –
( अ ) 32
( ब ) 33
( स ) 34
( द ) 35
उत्तर – ( द )
8. बालक को तुरन्त टी . सी . प्रदान की जायेगी किस धारा के तहत –
( अ ) धारा 4
( ब ) धारा 5
( स ) धारा 12
( द ) धारा 25
उत्तर – ( ब )
9. यशपाल समिति में कितने सदस्य थे –
( अ ) 10
( ब ) 25
( स ) 30
( द ) 35
उत्तर – ( द )
10. कोठारी आयोग का अध्यक्ष था ?
( अ ) लक्ष्मण सिंह
( ब ) दातार सिह
( स ) स्वामी सिंह
( द ) प्रभुदान सिंह
उत्तर – ( ब )
11. यशपाल समिति का उद्देश्य था ?
( अ ) खेल से शिक्षा
( ब ) भ्रमण शिक्षा
( स ) बिना बोझ शिक्षा
( द ) व्याख्यान शिक्षा
उतर – ( स )
12. उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक- छात्र का अनुपात है ?
क. 1:30
ख. 1:35
ग. 1:40
घ. 1:45
उत्तर: ख
13. शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूतम संख्या हैं ?( अ ) 48
( ब ) 45
( स ) 35
( द ) 42
उत्तर – ( ब )
14. RTE Act 2009 के तहत प्राथमिक विद्यालय की दुरी निर्धारित की गई है ?
( अ ) 1 किमी.
( ब ) 2 किमी .
( स ) 3 किमी .
( द ) 5 किमी .
उतर – (अ )
15. RTE Act 2009 राज्यसभा में कब पारित किया गया ?
( अ ) 4 अगस्त 2009
( ब ) 20 जुलाई 2010
( स ) 4 अगस्त 2010
( द ) 20 जुलाई 2009
उत्तर – ( द )
16. बाल सभाएँ एक माह में होती है ?
( अ ) 1
( ब ) 2
( स ) 5
( द ) 4
उत्तर – ( स )
17. बाल सभा आयोजित की जाती है ?
( अ ) मंगलवार
( ब ) शनिवार
( स ) अमावस्या
( द ) ब व स
उत्तर – ( द )
18. बाल सभा की जाती हैं ?
( अ ) सोमवार
( ब ) शुक्रवार
( स ) शनिवार
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )
19. आरटीई एक्ट 2009 में कितने अध्याय व धाराएं हैं?
a. 7 अध्याय, 35 धाराएं एक अनुसूची
b. 8 अध्याय, 38 धारा 2 अनुसूची
c. 7 अध्याय, 38 धाराएं एक अनुसूची
d. 8 अध्याय,35 धारा 2 अनुसूची
उत्तर- c.
20. विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है ?
( अ ) धारा 19
( ब ) धारा 20
( स ) धारा 21
( द ) कोई नहीं
उत्तर – ( स )
21. नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा के लिए विद्यालय के उत्तरदायित्व की सीमा 12 ( 1 ) के अनुसार दुर्बल वर्ग व असुविधा समूह के बालको को निजी विद्यालयों के पहली प्रारम्भिक कक्षा के कुल छात्रों के 25 % प्रवेश दिया जाता है ? किस धारा में –
( अ ) धारा 11
( ब ) धारा 12
( स ) धारा 13
( द ) धारा 14
उत्तर – ( ब )
22. शिक्षक के लिए प्रति सप्ताह कार्य घंटों की न्यूतम संख्या हैं ?
( अ ) 48
( ब ) 45
( स ) 35
( द ) 42
उत्तर – ( ब )
23. कक्षा 6 से 8 तक कार्य दिवस तथा शिक्षण घंटे निर्धारित किये गये है ?
( अ ) 200 से 800
( ब ) 220 से 800
( स ) 200 से 1000
( द ) 220 से 1000
उत्तर – ( द )
24. कक्षा 6 से 8 में जहाँ 100 से उपर बालको को प्रवेश दिया गया है तो अंशकालिक शिक्षक होगे ।
( अ ) 1
( ब ) 2
( स ) 3
( द ) 4
उत्तर – ( स )
25. शिक्षक द्वारा प्राइवेट ट्यूशन पर रोक का प्रावधान है –
( अ ) धारा 32
( ब ) धारा 28
( स ) धारा 29
( द ) धारा 31
उत्तर – ( ब )
26. धारा 25 के अन्तर्गत छात्र शिक्षक अनुपात कितने वर्ष के अंदर लागू होना चाहिए ।
( अ ) 1 वर्ष में
( ब ) 2 वर्ष मे
( स ) 3 वर्ष मे
( द ) 4 वर्ष मे
उत्तर – ( स )
27. शिक्षको की नियुक्ति के लिए योग्याएँ अर्दृताएँ और सेवा शर्त निर्धारित है ?
( अ ) धारा 22
( ब ) धारा 23
( स ) धारा 24
( द ) धारा 26
उत्तर – ( ब )
28. RTE Act 2009 सम्पूर्ण भारत में लागू हुआ ?
( अ ) 20 मार्च 2011
( ब ) 1 अप्रेल 2010
( स ) 20 मार्च 2010
( द ) 20 अगस्त 2009
उत्तर – ( ब )
29. भारत में स्कूली शिक्षा को अनिवार्य किये जाने की मांग सबसे पहले किस बिल मे की गई ।
( अ ) डिस्पेच
( ब ) हण्टर
( स ) गोखले
( द ) गाँधी
उत्तर – ( स )
30. 11वाँ मूल कर्तव्य जोड़ा गया की माता – पिता या अभिभावको का यह कर्तव्य निर्धारित किया गया है की वे 6 से 14 वर्ष तक कि उम्र के बच्चो को शिक्षा का अवसर प्रदान करेंगे ।
( अ ) अनु . 45
( ब ) अनु . 51 ( क )
( स ) अनु . 21 ( क )
( द ) अनु . 41
उत्तर – ( ब )
31. CWSN बालक कौन है?
a. गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बालक
b. विशिष्ट आवश्यकता वाले बालक
c. वंचित वर्ग के बालक
d. अधिगम पठार से संबंधित बालक
उत्तर- b.
32. RTE 2009 में किस शिक्षा पर बल दिया गया है?
a. प्रगतिशील शिक्षा
b. प्रायोजित शिक्षा
c. समावेशी शिक्षा
d. उक्त सभी
उत्तर- c.
33. भारत में निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा की मांग सर्वप्रथम किसने की?
a. महात्मा गांधी
b.बाल गंगाधर तिलक
c. दादाभाई नरोजी
d. गोपाल कृष्ण गोखले
उत्तर- d
34. RTE एक्ट 2009 की किस धारा के अंतर्गत कक्षा 8 तक वर्ष मैं कभी भी TC मांगने पर देने का उल्लेख है?
a.धारा 3
b.धारा 4
c.धारा 5
d.धारा 6
उत्तर- c.
35. आरटीई एक्ट 2009 में कितने अध्याय व धाराएं हैं?
a. 7 अध्याय, 35 धाराएं एक अनुसूची
b. 8 अध्याय, 38 धारा 2 अनुसूची
c. 7 अध्याय, 38 धाराएं एक अनुसूची
d. 8 अध्याय,35 धारा 2 अनुसूची
उत्तर- c.
36. शिक्षा का अधिकार 86वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा शुरू हुआ, जिसे कानूनी दर्जा मिला-
अ. 4 अगस्त 2009
ब. 4 अगस्त 2011
स.8 अगस्त 2009
द.8 अगस्त 2011
उत्तर: अ
37. 6 से 14वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देने सम्बन्धी अधिकार लागू किया गया-
अ. 1 अप्रैल2011से,
ब. 20जनवरी 2008से,
स. 1 अप्रैल 2010से
द. 20 जनवरी 2009 से
उत्तर: स
38. बच्चों के लिए अनिवार्य एवं निःशुल्क शिक्षा देने सम्बन्धी विधेयक कब पारित किया गया ?
अ. 2009
ब. 2011
स. 2008
द. 2010
उत्तर: अ
39. राज्य का यह कर्तव्य होगा कि वह अपने 6 से14 आयु वर्ग के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवाने का उल्लेख है-
अ. अनु.19(1) के अन्तर्गत
ब. अनु.21 के अन्तर्गत
स. अनु.45 के अन्तर्गत
द. अनु.51 के अन्तर्गत
उत्तर: स
40. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत सभी स्कूलों को कमजोर वर्गों के लिये कितने स्थान आरक्षित रखने होगें-
अ. 25%
ब. 50%
स. 27%
द. 60%
उत्तर: अ
41. शिक्षा का गारंटी अधिनियम 29 मार्च 2011 को नोडल ऐजेंसी के रूप में किसे दिया गया है ?
अ. डी.पी.ई.पी को
ब. बालिका शिक्षा
स. कस्तूरबा शिक्षा
द. सर्व शिक्षा अभियान
उत्तर: द
42. 6-14 तक की आयु के सभी बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार एक मूल अधिकार है-
अ. अनु.19(1) के अन्तर्गत
ब. अनु.21 के अन्तर्गत
स. अनु.40 के अन्तर्गत
द. अनु. 21(1) के अन्तर्गत
उत्तर: द
43. निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत वित्तीय मामलों में केंद्र व राज्य का हिस्सा क्या होगा ?
अ. 55:45
ब. 45:55
स. 75:25
द. 50:50
उत्तर: अ
44. शिक्षा विषय ( Education topic) है-
अ. केंद्र सूची ( Center list) का
ब. संघ सूची ( Union list) का
स. राज्य सूची ( State list) का
द. समवर्ती सूची ( Concurrent list) का
उत्तर: द
Some important Link
👉Visit
1. RTE ACT 2009

No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share