JHARKHAND MODEL SCHOOL ENTRANCE TEST- 2022 CLASS 6

झारखंड राज्य अवस्थित मॉडल विद्यालयों में वर्ष 2022 के लिए नामांकन प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित आवश्यक सूचना
झारखंड एकेडमिक काउन्सिल, रांची ने झारखंड राज्य अवस्थित मॉडल विद्यालयों में वर्ष 2022 के लिए नामांकन प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित सूचना प्रकाशित की है | राज्य में संचालित कुल 89 मॉडल विद्यालयों में नामांकन हेतु छात्र-छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया जाता है | सभी मॉडल विद्यालय अंगरेजी माध्यम से संचालित होंगे तथा पूर्णत: गैर-आवासीय होंगे |
1. आवेदक की पात्रता :
क. दिनांक 01अप्रैल 2022 को न्यूनतम आयु 10 (दस ) वर्ष एवं अधिकतम 12 (बारह ) वर्ष होना चाहिए |
ख. सम्बन्धित जिला के निवासी तथा जिला के किसी भी विद्यालय से वर्ग – 05 (पांच ) उर्तीर्ण / कक्षा 6 (छः ) में अध्ययनरत छात्र-छात्रा या ड्राप आउट वर्ग – 05 (पांच ) उत्तीर्ण छात्र-छात्रा
2. परीक्षा शुल्क : यह परीक्षा पूर्णत: नि:शुल्क है | इसमें आवेदन- प्रपत्र एवं परीक्षा देने हेतु किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है |
3. आवेदन –प्रपत्र :
* सादा आवेदन-प्रपत्र परिषद के वेबसाईट www.jac.jharkhand.gov.in से दिनांक 31/03/2022 से डाउनलोड किया जा सकता है |
* परीक्षार्थी द्वारा भरा हुआ आवेदन प्रपत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 31.03.2022 से 20.04.2022 तक |
4. परीक्षा की तिथि : 14.05.2022
5. प्रवेश प्राप्त करने की तिथि : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त करने की तिथि : 10.05.2022 से 13.05.2022
6. नामांकन : मॉडल विद्यालयों के वर्ग 6 (छह) में नामांकन मेधा सूची के आधार पर होगा | नामांकन में राज्य के जिला स्तरीय आरक्षण नीति का अनुपालन किया जाएगा | मेधा सूची जिला स्तर पर किया जाएगा | एक विद्यालय में कुल 40 (चालीस) छात्र/छात्राओं का नामांकन होगा | आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को कार्मिक , प्रशासनिक सुधर एवं राजभाषा विभाग , झारखंड सरकार द्द्वारा घोषित सक्षम प्राधिकार (अनुमंडल पदाधिकारी ) द्वारा निर्गत आरक्षण कोटि / जाति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा |
7. परीक्षा का विषय : यह परीक्षा OMR Sheet आधारित होगी | विषयवार अंकों का निर्धारण निम्न अनुसार होगा |
क. अंगरेजी : 30 अंक
ख. गणित : 30 अंक
ग. सामाजिक विज्ञान : 40 अंक
------------------------------------------
कुल : 100
आवेदन प्रपत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे : https://jac.jharkhand.gov.in/jac/wp-content/uploads/2022/03/Model-Exam-Form_2022_F_compressed.pdf
नोट : परिषद के बेबसाईट पर फ़ार्म के साथ जिला तथा प्रखंड का नाम एवं कोड की सूची उपलब्ध है | छात्र –छात्राएं परीक्षा आवेदन प्रपत्र में जिला एवं प्रखंड कोड भरने हेतु उक्त सूची में अंकित कोड का ही उपयोग करेंगें |
विशेष जानकारी के लिए www.jac.jharkhand.gov.in पर जाएँ |
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share