Monday, 8 November 2021

jharkhand-berojgari-bhatta-registration

JHARKHAND BEROJGARI BHATTA REGISTRATION


Jharkhand Berojgari Bhatta Registration 2021:


झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2021 –


झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता रजिस्ट्रेशन 2021:


झारखंड अभ्यर्थियों के लिए झारखंड सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता 2021 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। झारखंड के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही शुरू किया जाएगा प्रोत्साहन राशि। इसके लिए सरकार द्वारा झारखंड नियोजनालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से बेरोजगार अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जा रही है। अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिलने तक झारखंड सरकार द्वारा सभी बेरोजगार युवाओं को प्रोत्साहन राशि मिलता रहेगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय में रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं।



बेरोजगारी भत्ता से संबंधित मुख्य जानकारी।

बेरोजगार युवकों को जब तक रोजगार नही मिल जाता तब तक बेरोजगारी भत्ता मिलेगा।

जो युवक बेरोजगार स्नातकों (Graduates) पास अभ्यर्थियों के लिए 5000 रुपये और स्नातकोत्तर (Post-Graduation) पास बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए 7000 रुपये प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिया जाएगा।

बेरोजगार भत्ता का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

युवकों का रजिस्ट्रेशन नीचे दिए गए लिंक पर से करना होगा।

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता से संबंधित आधिकारिक नोटिस (Official Notice):

Click Here 

रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नांकित दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।

1. हाल का पासपोर्ट आकार का फोटो
2. जन्म प्रमाण पत्र
3. शिक्षा प्रमाण पत्र
4. आवासीय प्रमाण पत्र
5. जाति प्रमाण पत्र (यदि आरक्षित वर्ग के हैं तो)
6. आधार कार्ड संख्या
7. मोबाइल नंबर
8. आवासीय प्रमाण पत्र

विभाग को इस योजना की अधिकृत स्वीकृति के लिए फाइल भेजी गई है। वह सभी नागरिक जिन्होंने मैट्रिक, non-metric या इंटरमीडिएट किया है उन्हें Jharkhand Berojgari Bhatta Yojana का लाभ नहीं प्रदान किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि इस योजना का लाभ केवल स्नातक तथा स्नातकोत्तर पास बेरोजगार नागरिक ही उठा पाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थियों को एक शपथ पत्र देना होगा। जिसमें उनको यह घोषणा करनी होगी कि उनके पास कोई भी रोजगार नहीं है।

झारखण्ड बेरोजगारी भत्ता 2021 की पात्रता:

* इस योजना के तहत आवेदक झारखण्ड का स्थायी निवासी होना चाहिए ।

* आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख या उससे कम होनी चाहिए ।

* इस योजना के तहत आवेदक ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए ।

* वह किसी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए |

* वोटर लिस्ट या राशन कार्ड में नाम होना आवश्यक होगा |


* ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें।


Step.1: सबसे पहले युवक को नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।


https://rojgar.jharkhand.gov.in/register


Step.2: उसके बाद युवक को “New Job Seeker” पर Click करना है।

Step.3: Registration Form का पेज खुलेगा, उसे भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है।

Step.4: युवक को एक रजिस्ट्रेशन संख्या आवंटित की जाएगी।



Step.6: उसके बाद, युवक को रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉग इन कर, जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा, और इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी पूरा होगा।

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share

Also Read

The Vijayanagara Empire objective questions and answers

  Here are 100 Objective Questions and Answers in clear, simple English based on Theme – Vijayanagara Empire (Class 12 History – CBSE Board)...