MENU

Tuesday, 4 May 2021

PMJJBY: कोविड से हुई मौत में भी मिलता है 2 लाख का कवर, ये है क्लेम की प्रॉसस


PMJJBY: कोविड से हुई मौत में भी मिलता है 2 लाख का कवर, ये है क्लेम की प्रॉसस










किसी भी वजह से PMJJBY के तहत बीमा कराने वाले की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मिलती है। कोविड से मौत भी इसमें कवर होती है, हालांकि साथ में कुछ शर्तें लागू हैं।

    

deaths due to covid19 also cover under pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana, know the claim process

PMJJBY: कोविड से हुई मौत में भी मिलता है 2 लाख का कवर, ये है क्लेम की प्रॉसेस


आज के वक्त में व्यक्ति का बीमा होना जरूरी है। लेकिन ज्यादा प्रीमियम के चलते यह गरीब के बजट में नहीं आ पाता है। गरीब और कमजोर वर्ग के लोग भी बीमा का लाभ उठा सकें, इसके लिए सरकार ने सस्ते प्रीमियम वाली जीवन बीमा स्कीम प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) चलाई हुई है। PMJJBY 55 साल तक की उम्र तक लाइफ कवर देती है। स्कीम का लाभ लेने के लिए बैंक अकाउंट होना जरूरी है।


​कोविड से मौत भी होती है कवर


किसी भी वजह से बीमा कराने वाले की मौत होने पर उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये की धनराशि मिलती है। कोविड से मौत भी PMJJBY में कवर होती है, हालांकि साथ में कुछ शर्तें लागू हैं। 18 से 50 साल तक की उम्र का नागरिक PMJJBY का लाभ ले सकता है। PMJJBY स्कीम की पेशकश/एडमिनिस्ट्रेशन LIC (Life Insurance Corporation of India) व अन्य निजी जीवन बीमा कंपनियों के जरिए है।


​कितना है सालाना प्रीमियम


PMJJBY का प्रीमियम सालाना आधार पर मई में कटता है। यह स्कीम 1 जून-31 मई आधार पर चलती है। बैंक अकाउंट बंद हो जाने या प्रीमियम कटने के टाइम पर खाते में पर्याप्त बैलेंस न होने से बीमा रद्द हो सकता है। PMJJBY का वार्षि‍क प्रीमि‍यम केवल 330 रुपये है। अगर कोई साल के बीच में PMJJBY से जुड़ता है तो प्रीमियम अमाउंट एप्लीकेशन की तारीख के आधार पर तय होगा, न कि खाते से पैसा कटने की तारीख के आधार पर। इस स्कीम से जुड़ने के हिसाब से प्रीमियम का स्ट्रक्चर इस तरह है-


जून, जुलाई, अगस्त- सालाना प्रीमियम 330 रुपये


सितंबर, अक्टूबर, नवंबर- प्रीमियम 258 रुपये


दिसंबर, जनवरी, फरवरी- प्रीमियम 172 रुपये


मार्च, अप्रैल, मई- प्रीमियम 86 रुपये


कैसे होता है क्लेम




PMJJBY का क्लेम हासिल करने के लिए बीमा लेने वाले के नॉमिनी/उत्तराधिकारी को उस बैंक ब्रांच में संपर्क करना होगा, जहां बीमित व्यक्ति का खाता इस जीवन बीमा स्कीम से लिंक है। क्लेम प्राप्ति के लिए बीमित व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र और एक क्लेम फॉर्म को जमा करना होगा। प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्लेम की राशि नॉमिनी के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। PMJJBY एक शुद्ध टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी है, लिहाजा यह केवल मृत्यु ही कवर करती है और इसमें निवेश फीचर नहीं है। इसमें कोई मैच्योरिटी बेनिफिट, सरेंडर वैल्यू इत्यादि भी नहीं है।



याद रखें ये नियम व शर्तें


- एक व्यक्ति PMJJBY के साथ एक बीमा कंपनी और एक बैंक खाते के साथ ही जुड़ सकता है।


- स्कीम को बीच में छोड़ने वाले व्यक्ति सालाना प्रीमियम का भुगतान कर और अच्छे स्वास्थ्य की स्वघोषणा यानी सेल्फ डिक्लेरेशन जमा कर फिर से इससे जुड़ सकते हैं।


- बीमित व्यक्ति की पॉलिसी लेने के 45 दिन के अंदर एक्सीडेंट के अलावा किसी अन्य वजह से मौत होने पर बीमा का लाभ नहीं मिलेगा। एक्सीडेंट की वजह से हुई मौत इस पॉलिसी में पहले दिन से कवर होती है।


- अगर जॉइंट बैंक अकाउंट होल्डर्स स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो अकाउंट के सभी होल्डर्स को अलग-अलग सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा।


- बीमित व्यक्ति के 55 साल का होने के बाद बीमा अपने आप खत्म हो जाएगा।



स्रोत:nbt

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share