MENU

Thursday 4 November 2021

Jharkhand Ntse and previous Questions

Jharkhand NTSE and Previous Questions

National Talent Search Exam (NTSE) 2022

झारखण्ड अधिविद्य परिषद, रांची
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज , परीक्षा (प्रथम चरण ) का आयोजन राज्य स्तर पर झारखण्ड अधिविद्य परिषद द्वारा किया जा रहा है। इस हेतु परिषद द्वारा Online आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे है । आवेदन हेतु इच्छुक विद्यालय के प्रधान परिषद के पोर्टल www.jac.jharkhand.gov.in पर दिनांक 08.11.2021 से अपने विद्यालय को पंजीकृत कर सकते है।


पात्रता: 

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2201-22 (प्रारम्भिक) में वर्ष 2021 में झारखण्ड राज्य में अवस्थित सभी कोटि के मान्यता प्राप्त विद्यालयों की कक्षा 10वीं के नियमित छात्र-छात्रा सम्मिलित हो सकेंगे। इस परीक्षा हेतु अधिवासी (Domicile) का कोई प्रतिबन्ध नहीं है। छात्र-छात्रा जिस विद्यालय में अध्ययन कर रहे है उस विद्यालय को झारखंड राज्य में अवस्थित होना आवश्यक है ।

आरक्षण: राज्य सरकार द्वारा निर्धारित /लागू आरक्षण नियमावली के अनुसार कोटिवार देय होगा।



छात्रवृति की राशि : रू 1250/- प्रतिमाह वर्ग XI एवं XII के छात्र-छात्राओं / स्नातक तथा स्नाकोत्तर स्तर के छात्र- छात्राओं के लिए रू 2000/- प्रतिमाह /ph.D करने वाले छात्र-छात्राएं के लिए UGC के नियमानुसार MHRD, New Delhi के द्वारा दिया जाएगा।

परीक्षा पद्वति एवं पाठ्यक्रम:

Date & Time of Exam :-
First Session :
Date : 16.01.2022
Time: 10:AM- 12:00 PM
( 30 min extra for VH)
Test type : Paper - 1(Mental Ability Test) - Total Questions - 100
Full Marks -100 (1 marks for each ques.)

Second Session :
Date : 16.01.2022
Time: 02 PM - 4 PM
( 30 min extra for VH)
Test type : Paper - II (Scholastic Aptitude Test- SAT) -
Total Questions - 100
Full Marks -100 (1 marks for each ques.)

Examination Fee- Gen/others- Rs 250/-
SC/ST- Rs 125/-

Qualifying Marks :-40% for General, BC-1, BC-2 & EWS, 32% for SC, ST & Divyang in each paper.

Selection criteria: Only Candidates qualifying in both the papers separately will be considered for merit . Selection of the candidate will be made on the basis of total marks scored in MAT & SAT.

आवेदन करने की तिथि :
Online आवेदन 08.11.2021 से 28.11.2021 तक प्राप्त किये जाएंगे। प्रवेश पत्र परिषद के website से दिनांक 09.01.2022 से download किये जायेंगे।


आवेदन पत्र online भरने की प्रक्रिया:

Registration of school/Student

छात्र एवं विद्यालय स्वयं को परिषद के website पर पंजीकृत करेंगे । ततपश्चात दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप विद्यालय प्रधान केवल आप के विद्यालय में अध्ययनरत आवेदकों के आवेदन पत्र को ही Approve या Reject करेंगें ।

पाठ्यक्रम : राष्ट्ररी प्रतिभा खोज परीक्षा का कोई निर्धारित पाठ्यक्रम नही है । छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्वेश्य से इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है।इस परीक्षा में प्रश्न पत्र वर्ग IX और X के पाठ्यक्रम पर आधारित हो सकते है।

झारखण्ड अकेडमिक काउंसिल द्वारा प्रकाशित विज्ञप्ति का फोटो दिया गया है।

पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्न


Click Here (MAT)


Click Here (SAT)

2 comments:

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share