सामाजिक सुधार आंदोलन - दयानन्द सरस्वती
सामाजिक -धार्मिक सुधार आंदोलन  
                          आर्य समाज   
  दयानंद सरस्वती 
    जन्म - 12 फरवरी 1824 ( काठियावाड़)
     मृत्यु -   30 अक्टूबर 1883 ( अजमेर )
* बचपन का नाम - मूल शंकर , (पूर्णानंद ने दयानंद सरस्वती का नाम दिया था)
* गुरु स्वामी विरजानंद ने हिंदू धर्म एवं संस्कृति को प्रतिष्ठित करने की प्रतिज्ञा दिलायी ।
*  1863 ई0 में प्रचार के लिए आगरा में पाखंड खांडवी पताका फहराया गई  ।         
                
*   10 अप्रैल 1875 में मुंबई में आर्य समाज की स्थापना की ।
* 1877 में अपना मुख्यालय लाहौर में बनाया ।
* आर्य समाज पंजाब, पश्चिम बंगाल और यूपी में सर्वाधिक लोकप्रिय हुआ ।
* "वेदो की ओर लौट चलो " का नारा दयानंद सरस्वती जी ने दिया ।
* छुआछूत जाति व्यवस्था पर कड़ा प्रहार किया और वर्ण व्यवस्था का समर्थन ।
* 1875 में सत्यार्थ प्रकाश प्रकाशित हुआ ।
*    धर्म परिवर्तन से बचाने के लिए  "शुद्धि आंदोलन"  चलाया ।
*   उन्होने  सबसे पहले हिंदी को राष्ट्रभाषा स्वीकारा ।
*   गौरक्षा समिति का गठन किया ।
  
  *   1 जून 1886 DAV की  स्थापना लाल  हंसराज ने किया ।
* " भारत भारतीयों के लिए है " का नारा दयानन्द सरस्वती ने दिया ।
* दयानन्द सरस्वती ने अपनी पुस्तक " सत्यार्थ प्रकाश " में लिखा है " विदेशी शासन से , चाहे वह कितना ही अच्छा क्यों न हो , स्वदेशी शाशन , चाहे उसमें हजार त्रुटियां क्यों न हो , अच्छा है " ।
* आर्यसमाज को "सैनिक हिंदूवाद " की भी संज्ञा दी जाती है ।
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share