खिलाफत आंदोलन
1. भारत के मुसलमान तुर्की के सुल्तान को खलीफा मानते थे ।
2. खलीफा मुसलमानों का धर्म गुरु होता था ।
3. 5 मई 1920 ईस्वी को सेवर्स की संधि द्वारा मित्र राष्ट्रों ने तुर्की का विभाजन कर दिया और खलीफा का पद समाप्त कर दिया ।
4. भारतीय मुसलमान ब्रिटिश सरकार पर खलीफा का पद पुनः बहाल करने हेतु दबाव बनाने के लिए खिलाफत आंदोलन की शुरुआत की ।
5. 17 अक्टूबर 1919 को खिलाफत दिवस मनाया गया ।
6. 23 नवंबर 1919 को दिल्ली में खिलाफत आंदोलन का अधिवेशन हुआ जिसकी अध्यक्षता गांधीजी ने की।
7. खिलाफत आंदोलन का नेतृत्व अली बंधु शौकत अली एवं मुहम्मद अली द्वारा चलाया जा रहा था ।
8. खिलाफत आंदोलन की तीन मांगे थी ।
क. तुर्की सुल्तान का खलीफा पद यथावत रखा जाए ।
ब. जजीर तुल्य अरब जो इस्लाम का धार्मिक केंद्र था मुस्लिम शासन के अंतर्गत रखा जाए ।
ग. खलीफा मुस्लिम तीर्थ स्थानों की रक्षा करें ।
9. महात्मा गांधी ने हिंदू-मुस्लिम एकता को मजबूत करने के लिए खिलाफत आंदोलन का समर्थन किया था ।
MENU
▼
No comments:
Post a Comment
M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share