MENU

Monday, 14 October 2019

खेड़ा सत्याग्रह-1918

खेड़ा सत्याग्रह-1918
1.   गुजरात के  खेड़ा जिले में किसानों के द्वारा किया गया आंदोलन था जिसका नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया था ।
2. खेड़ा जिले के किसानों ने वर्षा नही होने से फसल नष्ट हो जाने के कारण लगान स्थगित करने की मांग कर रहे थे  जबकि अंग्रेज किसी भी प्रकार का रियायत देने को तैयार नही थे ।
3. किसानो के आमंत्रण पर गांधी जी ,वल्लभ भाई पटेल , विट्ठलभाई पटेल , इंदुलाल याग्निक के साथ खेड़ा पहुँचे  और सत्याग्रह का नेतृत्व किया ।
4. अन्ततः सरकार एवं किसानों के बीच समझौता हुआ एव. किसानों की मांग  ली गई ।
5. इस आंदोलन में गांधी का समपर्क सरदार वल्लभभाई पटेल से हुआ ।

No comments:

Post a Comment

M. PRASAD
Contact No. 7004813669
VISIT: https://www.historyonline.co.in
मैं इस ब्लॉग का संस्थापक और एक पेशेवर ब्लॉगर हूं। यहाँ पर मैं नियमित रूप से अपने पाठकों के लिए उपयोगी और मददगार जानकारी शेयर करती हूं। Please Subscribe & Share